मध्य प्रदेश में नए जिले और संभाग बनाने को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। हाल ही में छिंदवाड़ा जिले से पांढुर्ना को अलग कर नया जिला बनाया गया। अब खबरें हैं कि छिंदवाड़ा को संभाग बनाया जा सकता है। इसको लेकर मांग भी तेज हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को हराने वाले सांसद बंटी साहू और जिले के विधायक लगातार सीएम मोहन यादव के संपर्क में हैं। अगर वे उनसे यह मांग करते हैं तो यह पूरी हो सकती है।
छिंदवाड़ा में किसान न्याय यात्रा का बजा बिगुल, पीसीसी में गूंज, हो रही कानाफूसी
शिवराज सिंह भी कर चुके हैं ऐलान
गौरतलब है कि साल 2008 में पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा को संभाग बनाने की घोषणा की थी। हालांकि बाद में सिवनी, बालाघाट की आपत्तियों के कारण छिंदवाड़ा को संभाग का दर्जा नहीं मिल सका था। ठीक 11 साल बाद यानी 2019 में जब प्रदेश में कमल नाथ की सरकार बनी तो छिंदवाड़ा को संभाग बनाने के प्रयास किए गए लेकिन 2020 में सरकार गिर गई, जिसके कारण छिंदवाड़ा संभाग नहीं बन सका। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 27 साल बाद छिंदवाड़ा सीट जीती। इसके चलते मोहन यादव सरकार छिंदवाड़ा पर मेहरबान हैं। ऐसे में जनता को उम्मीद है कि सांसद बंटी साहू लगातार सीएम से बात कर इस मांग को पूरा कर सकते हैं। बता दें कि मौजूदा समय में एमपी में 10 संभाग हैं।
अभी क्या है छिंदवाड़ा की स्थिति?
संभाग के लिहाज से देखा जाए तो शहडोल और नर्मदापुरम की तरह छिंदवाड़ा को भी संभाग बनाया जा सकता है। छिंदवाड़ा में नगर निगम, डीआईजी और सीसीएफ का ऑफिस है। इसके अलावा नया बना पांढुर्ना जिला है इसके अंदर सौंसर और पांढुर्ना दो ब्लॉक हैं, जबकि छिंदवाड़ा में 9 ब्लॉक शामिल हैं। अगर कोयलांचल के परासिया और जुन्नारदेव को मिलाकर संयुक्त जिला बना दिया जाता है तो भी सात ब्लॉक बचेंगे। इसके बाद छिंदवाड़ा, पांढुर्ना और कोयलांचल को मिलाकर नया संभाग बनाया जा सकता है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक