छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में एक निर्माणाधीन कुएं में मलबा ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। करीब 22 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ की टीम ने उनके शव मलबे से निकाले। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दुखद हादसे पर गहरी संवेदना जताई है और मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
ऐसे हुआ था हादसा
खुनाझिर खुर्द गांव में ऐशराव वस्त्राणे के खेत में कुएं को गहरा किया जा रहा था। इस काम के लिए राजस्थान और भोपाल की एक टीम को ठेका दिया गया था। रायसेन और बुधनी से मजदूर यहां काम करने आए थे। मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे कुएं की खुदाई के दौरान अचानक मलबा और पत्थर गिर गए, जिससे तीन मजदूर दब गए।
हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के नाम
-
वासिद (पिता: कल्लू खान, उम्र: 18 वर्ष) - निवासी सुल्तानपुर, रायसेन
-
राशिद (पिता: नन्हे खान, उम्र: 18 वर्ष) - निवासी तुलसीपार, बुधनी
-
शहजादी (पति: नन्हे खान, उम्र: 50 वर्ष) - निवासी तुलसीपार, बुधनी
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने मिलकर करीब 22 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन मलबे में दबे तीन मजदूरों को बचाया नहीं जा सका। उनके शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें