/sootr/media/media_files/2025/01/15/oTIypOAsiDjTKP80yK83.jpg)
CHINDWARA 3 LAOBOURS DIED
छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में एक निर्माणाधीन कुएं में मलबा ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। करीब 22 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ की टीम ने उनके शव मलबे से निकाले। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
छिंदवाड़ा में कुआं धंसा, 6 मजदूर दबे, SDERF की टीम कर रही रेस्क्यू
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दुखद हादसे पर गहरी संवेदना जताई है और मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
छिंदवाड़ा जिले अंतर्गत ग्राम खूनाझिरखुर्द में निजी जमीन पर पुराने कुएं के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से हुई दुर्घटना में 3 मजदूरों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 15, 2025
पुलिस बल, होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू कर मजदूरों को सुरक्षित बाहर…
इकलौते RTO मैदानी पोस्टिंग से दूर, कमाई के लिए ARTO को जिलों की कमान
ऐसे हुआ था हादसा
खुनाझिर खुर्द गांव में ऐशराव वस्त्राणे के खेत में कुएं को गहरा किया जा रहा था। इस काम के लिए राजस्थान और भोपाल की एक टीम को ठेका दिया गया था। रायसेन और बुधनी से मजदूर यहां काम करने आए थे। मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे कुएं की खुदाई के दौरान अचानक मलबा और पत्थर गिर गए, जिससे तीन मजदूर दब गए।
सप्लायरों को फायदा पहुंचाने दवा खरीदी में सरकार को 28 करोड़ का चूना
हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के नाम
वासिद (पिता: कल्लू खान, उम्र: 18 वर्ष) - निवासी सुल्तानपुर, रायसेन
राशिद (पिता: नन्हे खान, उम्र: 18 वर्ष) - निवासी तुलसीपार, बुधनी
शहजादी (पति: नन्हे खान, उम्र: 50 वर्ष) - निवासी तुलसीपार, बुधनी
सीएम मोहन यादव ने 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को किया रवाना
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने मिलकर करीब 22 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन मलबे में दबे तीन मजदूरों को बचाया नहीं जा सका। उनके शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक