22 घंटे से कुएं में फंसे 3 मजदूरों की नहीं बच पाई जान, CM ने जताया दुख

छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुएं के मलबे में दबे तीन मजदूरों की मौत हो गई है। 22 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव निकाले गए हैं। CM ने इस घटना को लेकर दुख जताया है।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
CHINDWARA 3 LAOBOURS DIED

CHINDWARA 3 LAOBOURS DIED

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में एक निर्माणाधीन कुएं में मलबा ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। करीब 22 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ की टीम ने उनके शव मलबे से निकाले। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

छिंदवाड़ा में कुआं धंसा, 6 मजदूर दबे, SDERF की टीम कर रही रेस्क्यू

सीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दुखद हादसे पर गहरी संवेदना जताई है और मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। 

इकलौते RTO मैदानी पोस्टिंग से दूर, कमाई के लिए ARTO को जिलों की कमान

ऐसे हुआ था हादसा

खुनाझिर खुर्द गांव में ऐशराव वस्त्राणे के खेत में कुएं को गहरा किया जा रहा था। इस काम के लिए राजस्थान और भोपाल की एक टीम को ठेका दिया गया था। रायसेन और बुधनी से मजदूर यहां काम करने आए थे। मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे कुएं की खुदाई के दौरान अचानक मलबा और पत्थर गिर गए, जिससे तीन मजदूर दब गए।

सप्लायरों को फायदा पहुंचाने दवा खरीदी में सरकार को 28 करोड़ का चूना

हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के नाम

  1. वासिद (पिता: कल्लू खान, उम्र: 18 वर्ष) - निवासी सुल्तानपुर, रायसेन

  2. राशिद (पिता: नन्हे खान, उम्र: 18 वर्ष) - निवासी तुलसीपार, बुधनी

  3. शहजादी (पति: नन्हे खान, उम्र: 50 वर्ष) - निवासी तुलसीपार, बुधनी

सीएम मोहन यादव ने 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को किया रवाना

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने मिलकर करीब 22 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन मलबे में दबे तीन मजदूरों को बचाया नहीं जा सका। उनके शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मोहन यादव छिंदवाड़ा न्यूज मध्य प्रदेश latest news मध्य प्रदेश समाचार