/sootr/media/media_files/2024/11/05/YeXHXhhOuNXN4Ptb3ShT.jpg)
गुजरात के अमरेली जिले के रंधिया गांव में एक दर्दनाक घटना में चार मासूम बच्चों की कार में दम घुटने से मौत हो गई। ये बच्चे खेलते-खेलते कार के अंदर घुस गए थे, लेकिन कार का गेट अचानक लॉक हो गया और उन्हें बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला। इस घटना से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
इंजन में लगी आग, लोगों ने खेतों में लगाई दौड़, जानें फिर क्या हुआ
कैसे हुआ हादसा?
शनिवार को यह हादसा तब हुआ जब बच्चे खेलते-खेलते खेत में खड़ी एक कार में चले गए। बच्चे गाड़ी के अंदर खेलने लगे, लेकिन अचानक गेट लॉक हो जाने से वे अंदर ही फंस गए। गुजरात पुलिस के अनुसार, बच्चों की इस स्थिति का किसी को पता नहीं चला और धीरे-धीरे दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
बलरामपुर में बड़ा हादसा, तालाब में घुसी स्कॉर्पियो...7 की मौत
मजदूरी करने आए परिवार पर दुख का साया
मृतक बच्चे मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी इलाके के रहने वाले थे। उनके माता-पिता मजदूरी के लिए गुजरात आए थे और परिवार खेत के मालिक के घर में ही रह रहा था। हादसे के समय माता-पिता काम पर गए हुए थे। शाम को घर लौटने पर जब बच्चों को कार में मृत पाया गया, तो परिवार का हाल बेहाल हो गया।
ब्लास्ट AC से निकली जहरीली गैस से 2 की मौत , आप भी रहें सतर्क
बड़ा सवाल कैसे मिली चाबी
कार मालिक ने बताया कि वह कार को हमेशा की तरह पास में खड़ी करके गया था और नहीं जानता था कि बच्चों के हाथ कार की चाबी कैसे लग गई। यह हादसा सभी के लिए एक चेतावनी है कि इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए सावधानी बरतनी आवश्यक है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक