सिविल जज भर्ती 2022 का रिजल्ट जारी, इंदौर की भामिनि राठी ने किया टॉप, हाईकोर्ट ने जारी की चयन सूची

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने 12 नवंबर को सिविल जज परीक्षा-2022 का रिजल्ट जारी किया। न्यायिक सेवा में शामिल होने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए यह खुशी का दिन है। इंदौर की भामिनी राठी ने राज्यभर में पहला स्थान हासिल किया।

author-image
Neel Tiwari
New Update
civil-judge-recruitment
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

JABALPUR. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने 12 नवंबर को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 का रिजल्ट जारी किया। न्यायिक सेवा में शामिल होने का सपना देख रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों के लिए यह दिन लंबे इंतजार के बाद आया। इस बार इंदौर की भामिनि राठी ने राज्यभर में पहला स्थान हासिल कर परचम लहराया।

भामिनि राठी बनीं टॉपर

फाइनल रिजल्ट में भामिनि राठी ने 450 में से 291.83 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। उनके पीछे हरप्रीत कौर परिहार (281.83 अंक) दूसरे स्थान पर है। रिया मंधान्या (281.50 अंक) तीसरे स्थान पर रहीं। चौथे स्थान पर अरित गुप्ता और पांचवें पर देवेश पांडे रहे। इस बार महिला उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष 10 में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें...MPPSC ने 11 माह में तीन रिजल्ट से दिए 703 अधिकारी, 61 डिप्टी कलेक्टर, 57 डीएसपी

कुल 47 अभ्यर्थियों का चयन, वेबसाइट पर उपलब्ध सूची

हाईकोर्ट की परीक्षा शाखा द्वारा जारी सूचना के अनुसार कुल 47 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें सामान्य वर्ग से 41, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से 5 और अनुसूचित जाति (SC) से 1 अभ्यर्थी शामिल हैं।

यह चयन सूची मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.mphc.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। मुख्य परीक्षा, अतिरिक्त मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड शीघ्र ही वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स से इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।

NE

अंतिम आदेश के अधीन है यह सिलेक्शन लिस्ट

हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि घोषित की गई चयन सूची वर्तमान में लंबित रिट याचिका क्रमांक 40833/2024 (Advocate Ujjwal Trivedi vs State of Madhya Pradesh and Others) में पारित होने वाले अंतिम आदेशों या निर्णयों के अधीन रहेगी। यानी यदि उक्त याचिका में भविष्य में कोई नया निर्णय या आदेश पारित होता है, तो चयन सूची पर उसका प्रभाव पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें...फर्जी डीएड अंकसूचियों से नौकरी पाने वाले 8 शिक्षक पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

परीक्षा की प्रक्रिया और कठिन competition

सिविल जज भर्ती को राज्य की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में गिना जाता है। इसमें उम्मीदवारों को तीन चरणों , प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना पड़ता है। इस वर्ष परीक्षा के माध्यम से कुल 191 पदों पर भर्ती प्रस्तावित थी। इनमें से कुछ पद दिव्यांगजन अधिनियम, 2016 के तहत आरक्षित हैं। हाईकोर्ट ने बताया कि कुल 60 पद वर्ष 2022 की भर्ती के लिए निर्धारित किए गए थे। 131 पद पूर्व वर्षों के कैरी फॉरवर्ड के रूप में जोड़े गए।

ये भी पढ़ें...इंदौर से कैंसर ट्रीटमेंट में करोड़ों की फर्जीवाड़े का राष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा, अमिताभ बच्चन की फोटो का उपयोग

महिला अभ्यर्थियों का रहा दबदबा

इस वर्ष के परिणामों में महिला उम्मीदवारों का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। शीर्ष स्थानों पर महिला अभ्यर्थियों का वर्चस्व रहा। इसने एक बार फिर साबित किया कि न्यायिक सेवा में महिलाएं तेजी से नेतृत्व की भूमिका निभा रही हैं।

ये भी पढ़ें...बिना खर्च किए पाएं सरकारी नौकरी, Cabinet Secretariat Vacancy में 250 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

न्यायिक सेवा में नई और युवा ऊर्जा का संचार

सिविल जज परीक्षा के सफल उम्मीदवार अब राज्य की न्यायिक प्रणाली में नई ऊर्जा के साथ शामिल होंगे। यह वे युवा चेहरे हैं जो आने वाले वर्षों में मध्य प्रदेश की निचली अदालतों में न्याय के स्तंभ बनकर कार्य करेंगे। न्यायिक सेवा में प्रवेश पाने के लिए वर्षों की तैयारी, कानूनी ज्ञान और आत्मविश्वास की परीक्षा इस परिणाम के साथ समाप्त हुई है।

अधिक जानकारी हाईकोर्ट की वेबसाइट पर

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सूचित किया है कि सफल अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। नियुक्ति आदेश और दस्तावेज सत्यापन से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर जारी होगी। उम्मीदवारों को नियमित रूप से वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश हाईकोर्ट सिविल जज परीक्षा भामिनि राठी सिविल जज भर्ती
Advertisment