/sootr/media/media_files/2024/10/31/K9RGq7dUDvloVwSfGnWf.jpg)
एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने दीपावली का उत्सव सफाई मित्रों और उनके परिवारों के साथ मिलकर मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सफाई मित्रों को उपहार और पटाखे वितरित किए। इसके साथ सीएम ने बच्चों के साथ रंगोली सजाकर दीप पर्व की खुशियां साझा कीं। सीएम मोहन यादव ( CM Dr Mohan Yadav ) ने भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सभी से जीवन के अंधेरों को दूर करने और दूसरों की सहायता करने का संदेश दिया। सीएम ने कहा कि दीपावली (Diwali ) का पर्व आनंद और भाईचारे का प्रतीक है। इसे मिल-जुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने आग्रह किया कि सभी लोग जरूरतमंदों की मदद करें।
दिवाली पर CM योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन, हनुमान जी के लगाई हाजिरी
गांधीनगर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
गांधीनगर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में सीएम यादव ने सफाई मित्रों के बच्चों को उपहार और पटाखे दिए। उन्होंने कहा कि भगवान राम का जीवन समानता और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने हमेशा सभी को एक समान समझा, चाहे वह केवट हो या शबरी। इसी भावना के साथ हमें अपने जीवन में भी प्रेम और समानता का दीप जलाकर अंधकार को दूर करना चाहिए।
सीएम ने बांटी मिठाई
सीएम मोहन यादव ने सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी विद्यार्थियों के साथ आतिशबाजी की और मिठाई बांटी। उन्होंने कहा कि भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेकर हम वर्तमान की कठिन परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में जीवन में एक दीपक अवश्य जलाइए कभी हार मत मानिए।
धीरेंद्र शास्त्री के घर के पास से तीन हथियारबंद गिरफ्तार, उठे सवाल
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक