मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ( Mohan Yadav ) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) के गढ़ कोलकाता ( Kolkata ) में आयोजित इंडस्ट्री मीट में शामिल हुए। इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार की ओर से वहां एक इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन किया गया। सीएम ने बताया कि इस इंटरैक्टिव सेशन में टेक्सटाइल्स एवं गारमेंट्स, पर्यटन, आईटी, विनिर्माण, कृषि, डेयरी एवं खाद्य प्रसंस्करण, इंजीनियरिंग, लॉजिस्टिंग उद्योग सेक्टर के उद्योगपतियों समेत 700 से ज्यादा उद्योगपति व निवेशक शामिल हुए।
सीएम ने कहा कि कोलकाता में मिलने वाले निवेशकों ने मध्यप्रदेश के लिए बहुत रुचि दिखाई है। प्रदेश में हर क्षेत्र में बड़ी औद्योगिक संभावनाएं हैं। देश के मध्य में स्थित हमारे प्रदेश में सड़क, बिजली, भूमि सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
19 हजार 270 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि शुक्रवार को कोलकाता में आयोजित 'Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh' में 19 हजार 270 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। सीएम का कहना है कि इससे लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
कोलकाता में आयोजित 'Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh' में ₹19,270 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, इनसे लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर सृजित होंगे : CM@DrMohanYadav51@GoI_MeitY @DPIITGoI @MPIDC@Industryminist1 @MPSeDC_DST… pic.twitter.com/pvQjfL5qeh
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 20, 2024
28 से अधिक उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा
- सीएम ने बताया कि इंटरैक्टिव सेशन में...
- 28 से अधिक उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा हुई है।
- 10 अंतर्राष्ट्रीय राजनयिक मिशनरी ने भी भागीदारी की।
- जर्मनी, रूस, कनाडा, स्पेन, ग्रीस, थाइलैंड, साल्वाडोर, बांग्लादेश और ग्वाटेमाला के काउंसिल जनरल व प्रतिनिधि शामिल हुए।
- प्रदेश सरकार के 5 विभागों द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया, जिसमें विस्तार से नीतियों की जानकारी दी गई।
कोलकाता में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 20, 2024
💠 28 से अधिक उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा हुई
💠 10 अंतर्राष्ट्रीय राजनयिक मिशनरी ने भी भागीदारी की
💠 जर्मनी, रूस, कनाडा, स्पेन, ग्रीस, थाइलैंड, साल्वाडोर, बांग्लादेश और ग्वाटेमाला के काउंसिल जनरल व प्रतिनिधि शामिल हुए
💠 प्रदेश… pic.twitter.com/aCn5mAu6F6
सीएम ने बताया कि इंटरैक्टिव सेशन में 3 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए। इसके साथ ही 4 राउंड टेबल बैठकें भी आयोजित हुईं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं है। इन्ही संभावनाओं में निवेश के अवसर तलाशने और निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से इन्वेस्टर्स समिट देश के विभिन्न शहरों में की जा रही है।
मुख्यमंत्री यादव ने सभी निवेशकों से कहा कि प्रदेश से कच्चा माल दूसरे प्रदेशों और देशों में जाता है। हमारे प्रयास है कि प्रदेश से अन्य स्थानों पर जाने वाले कच्चे माल से प्रदेश में ही उत्पादन की श्रंखला विकसित हो। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और समृद्धि के नये द्वार भी खुलेंगे।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश में निवेशकों को उत्पादन यूनिट की स्थापना के लिए आवश्यक अनुमतियाँ और स्वीकृतियां शीघ्र प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए सभी आवश्यक व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी निवेशकों से प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए नीतियों में संशोधन और सुझाव भी मांगे। उन्होंने मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री यादव के प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सभी निवेशकों ने सराहना की। निवेशकों ने मध्यप्रदेश में निवेश के प्रति रूचि दिखाई।
ये निवेश प्रस्ताव हुए प्राप्त
आ रहा निवेश, प्रगति करता मध्यप्रदेश
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 20, 2024
कोलकाता में आयोजित 'Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh' में बंपर निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए...@DrMohanYadav51#InvestInMP #InvestMP2024 #InteractiveSessionKolkata #MadhyaPradesh #Kolkata… pic.twitter.com/RmUrBrBUqX
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक