सीएम मोहन यादव का असम दौरा, इंदौर दौरे पर रहेंगे जीतू पटवारी

सीएम डॉ. मोहन यादव आज गुवाहाटी में टेक्सटाइल सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर दौरे पर रहेंगे। जानें पूरा शेड्यूल

author-image
Kaushiki
New Update
cm mohan yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज (08 जनवरी) का दिन बहुत ही व्यस्त रहने वाला है। सीएम मोहन यादव आज असम दौरे पर गुवाहाटी पहुंच रहे हैं। वे यहां राष्ट्रीय वस्त्र मंत्री सम्मेलन में प्रदेश का रिप्रजेंटेशन करेंगे।

साथ ही वे यहां टेक्सटाइल इन्वेस्टमेंट, रोजगार और वाइल्डलाइफ एक्सचेंज पर चर्चा भी करेंगे। वहीं, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। आइए जानते हैं दोनों के दौरे का पूरा शेड्यूल...

ग्लोबल टेक्सटाइल हब बनने की ओर बढ़ते कदम

गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय वस्त्र मंत्री सम्मेलन में देश के सभी राज्यों के रिप्रेजेन्टेटिव टेक्सटाइल इंडस्ट्री के भविष्य पर मंथन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) यहां मध्यप्रदेश की इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली टेक्सटाइल पॉलिसी पर बातचीत करेंगे।

साथ ही वे प्रदेश में ज्यादा कॉटन प्रोडक्शन और इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेंगे। इस सम्मेलन में मेक इन इंडिया और लोकल फॉर वोकल अभियानों को मजबूती दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... एमपी पीडब्ल्यूडी में नया कारनामा, मुरैना सहायक यंत्री को सौंपा 700 किमी दूर डिंडौरी का अतिरिक्त प्रभार

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (सीएम मोहन यादव दौरा) के असम दौरे का एक बड़ा आकर्षण वन्यजीवों का वाइल्डलाइफ एक्सचेंज कार्यक्रम है। इसके तहत मध्यप्रदेश में विलुप्त हो चुके जंगली भैंसों की फिर से स्थापित होगी।

जल्द ही असम के प्रसिद्ध एक सींग वाले गैंडे प्रदेश के जंगलों में दिखाई देंगे। इसके बदले मध्यप्रदेश से बाघ और मगरमच्छ असम भेजे जाएंगे। इस पहल से इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा जिससे पर्यटन की नई संभावनाएं खुलेंगी। 

ये खबर भी पढ़ें... MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

इंदौर जाएंगे जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी आज (8 जनवरी) को इंदौर दौरे पर रहेंगे। उनके इस दौरे का उद्देश्य 11 जनवरी को भागीरथपुरा में होने वाले आगामी आंदोलन की तैयारियों के संबंध में बैठकें करना है।

वे सुबह 11:00 बजे सांवेर के संगम गार्डन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। इसके बाद, दोपहर 02:00 बजे वे बेटमा रोड स्थित मालवा मैरिज गार्डन में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस दौरान वे आगामी विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... हिंदी साहित्य के शिखर पुरुष ज्ञानरंजन का निधन, 90 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

ये खबर भी पढ़ें... माघ कृष्ण षष्ठी को त्रिशूल और त्रिपुण्ड से बाबा महाकाल का अद्भुत श्रृंगार

CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव जीतू पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम सीएम मोहन यादव दौरा
Advertisment