/sootr/media/media_files/2026/01/08/mp-top-news-8-jan-2026-01-08-08-30-57.jpg)
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
मध्य प्रदेश वन महकमे में बड़ी सर्जरी: टाइगर रिजर्व के कप्तानों समेत 28 IFS अफसर बदले
BHOPAL.मध्यप्रदेश सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के मामले में बुधवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की। सरकार ने 28 IFS अधिकारियों को इधर से उधर किया है। विशेषकर प्रदेश के प्रमुख रिजर्व वन अभ्यारण्य में पदस्थ अफसरों की पदस्थापना में बड़ी फेरबदल हुआ।
सीएम मोहन यादव ने बुधवार को ही एक बैठक में प्रदेश के टाइगर रिजर्व व प्रमुख सेंचुरी को टाइगर टूरिज्म कॉरिडोर से जोड़े जाने की बात कही थी। बैठक में प्रदेश में टाइगर रिजर्व अभ्यारण्य में पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी मंथन हुआ। वहीं,बाघों की मौत पर भी चिंता जताई गई। इसके बाद देर शाम 28 आईएफएस अधिकारियों की पदस्थापना में बदलाव का आदेश जारी हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी के कर्मचारियों के 70, 80, 90% वेतन पर HC ने खोली राह, रद्द की कटौती
BHOPAL. मध्य प्रदेश में नियुक्ति के बाद तीन साल तक अधूरे वेतन का बैरियर टूटने वाला है। हाईकोर्ट ने विचाराधीन याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए सरकार को याचिकाकर्ता कर्मचारियों को शत प्रतिशत वेतन देने का आदेश दिया है।
जबलपुर हाईकोर्ट के इस आदेश ने मध्य प्रदेश में बीते तीन साल में नियुक्ति पाने वाले हजारों कर्मचारियों को राहत दी है। इन याचिकाओं के विरुद्ध की गई सरकार और अन्य सरकारी एजेंसियों की अपील को भी हाईकोर्ट ने खारिज किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्यप्रदेश की हवा पर NGT सख्त, भोपाल-इंदौर समेत 8 शहरों में प्रदूषण को बताया गंभीर संकट
BHOPAL. मध्यप्रदेश के बड़े शहरों की हवा अब लोगों की सेहत के लिए खतरा बनती जा रही है। इस पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (ngt), सेंट्रल जोन बेंच भोपाल ने कड़ा रुख अपनाया है।
एनजीटी ने 7 जनवरी 2026 को दिए आदेश में कहा कि प्रदेश में वायु प्रदूषण गंभीर पर्यावरणीय और सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट बन चुका है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
यह आदेश राशिद नूर खान की याचिका पर आया है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता हर्षवर्धन तिवारी ने पक्ष रखा। सुनवाई के दौरान एनजीटी ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों का हवाला दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भोपाल नगर निगम में कर्मचारियों के खातों में बरस पड़ी डबल सैलरी
BHOPAL. नगरीय निकायों के कर्मचारियों के लिए समय पर वेतन मिलना ही किसी त्योहार से कम नहीं होता। ऊपर से वही तनख्वाह 24 घंटे के भीतर दो बार आ जाए तो समझिए खुशी का ग्राफ आसमान छूना तय है। कुछ ऐसा ही अनोखा वाकया बुधवार को भोपाल नगर निगम में देखने को मिला। हजारों अधिकारी-कर्मचारियों के बैंक खातों में नए साल के पहले ही महीने में डबल वेतन जमा हो गया।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी
मध्य प्रदेश में इस वक्त कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। प्रदेश के आधे हिस्से में घना कोहरा छाया हुआ है, और तापमान तीन डिग्री से भी नीचे चला गया है। शहडोल का कल्याणपुरा सबसे ठंडा रहा। वहीं पचमढ़ी, रायसेन, सीहोर, छिंदवाड़ा और मुरैना में पौधों पर ओस की बूंदें जम गईं। मौसम केंद्र के मुताबिक, जनवरी में ऐसी ही कड़ी सर्दी रहेगी और 2-3 दिन बाद ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है।
आदिवासी छात्रावास अधीक्षक पर भड़के विदिशा कलेक्टर, पूछा बच्चों को किसने दी छुट्टी?
मुख्यमंत्री जी अपने अधिकारियों का शिष्टाचार सुधारिए। हम यह गुजारिश इसलिए कर रहे हैं क्योंकि प्रदेश में अधिकारी अपनी मर्यादा भूलते जा रहे हैं। नियमों की अनदेखी या निरीक्षण में कोई कमी मिलने पर तमतमाए अधिकारी अब दुर्व्यवहार पर उतर आते हैं। ऐसा ही कुछ आज विदिशा जिले की गंज बासौदा तहसील के गांव उदयपुर में हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्वाचन पर हाईकोर्ट में फिर याचिका
मध्यप्रदेश के बीजेपी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ एक और याचिका दायर की गई है। यह याचिका उनके निर्वाचन को चुनौती देती है, जिसमें आरोप है कि चुनाव के समय उन्होंने अपनी संपत्ति सही तरीके से घोषित नहीं की और गलत हलफनामा दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अंबेडकर विवाद: ग्वालियर हाईकोर्ट ने पूर्व बार अध्यक्ष अनिल मिश्रा को दी जमानत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर के फोटो को जलाने के विवाद में बड़ा कानूनी मोड़ आया है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की डबल बेंच ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अनिल मिश्रा को जमानत दे दी है। कोर्ट ने उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आजाद नगर में नलों से निकल रहे कीड़े, उमंग सिंघार ने किया वाटर ऑडिट
इंदौर के भागीरथपुरा कांड और शहर के अलग-अलग इलाकों से लगातार गंदे पानी की शिकायतें सामने आ रही हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज वॉटर ऑडिट कराया है। सिंघार ने कहा कि गंदे पानी को लेकर लोग जागरूक नहीं हुए तो ये घटना कहीं भी हो सकती है।आजाद नगर में भी भागीरथपुरा जैसी घटना हो सकती है। इस दौरान लोगों ने भी उन्हें जानकारी दी कि नल से पानी में कीड़े निकलते हैं। हमारी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं देता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भोपाल में मृत पार्टनर के परिवार से धोखाधड़ी पर EOW की FIR
भोपाल के विनोद और अनीता अग्रवाल (एमपी टॉप न्यूज) के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने धोखाधड़ी और कूटरचना का मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने वर्ष 2012 में एक फर्जी पार्टनरशिप डीड तैयार कर मृत पार्टनर विजय अग्रवाल के परिवार के साथ धोखाधड़ी की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर के भागीरथपुरा में नर्मदा के पानी को बोरिंग ने ऐसे बनाया जहर, सीवरेज का पानी ऐसे नर्मदा लाइन में पहुंचा
इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी का कांड सामने आने के बाद 20 की मौत हो चुकी हैं। वहीं 429 अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। नगर निगम की टीम बीते 10 दिनों से वहां लीकेज पता करने, सुधार के लिए और क्लोरिनेशन करने में जुटी है। अब इसमें विविध जांच के बाद सामने आया है कि यह पानी आखिर जहर बना कैसे। द सूत्र इसका खुलासा कर रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
माघ मेला 2026: भोपाल की 13 ट्रेनों को प्रयागराज में मिलेगा स्टॉपेज
माघ मेला एक प्रमुख धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु भारत के विभिन्न हिस्सों से प्रयागराज पहुंचते हैं। मेले के लिए रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रेलवे ने भोपाल मंडल की 13 प्रमुख ट्रेनों को प्रयाग स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था एक जनवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 तक जारी रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अब एम्स भोपाल में बिना चीर फाड़ के होगा PM, 30 मिनट में रिपोर्ट
राजधानी भोपाल में अब मौत के कारणों की जांच का तरीका बदलने जा रहा है। जल्द ही वर्चुअल पोस्टमार्टम की सुविधा शुरू की जाएगी। इस प्रक्रिया में शव को बिना चीरे अत्याधुनिक तकनीकी उपकरणों के माध्यम से अंदरूनी अंगों की स्थिति और मृत्यु के कारणों का डिजिटल एनालिसिस किया जाएगा। इससे समय की भी बचत होगी और महज आधे घंटे में पूरी प्रोसेस हो सकेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us