/sootr/media/media_files/2025/09/23/cm-mohan-yadav-2025-09-23-22-12-00.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुष डॉक्टरों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष विभाग के सभी चिकित्सा अधिकारियों को वरिष्ठ पदनाम देकर प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया जाएगा।
इसके अलावा, आयुष विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर्स के लिए स्वास्थ्य विभाग के समान समयमान वेतनमान (टाइम स्केल पे स्केल) लागू किया जाएगा। इससे आयुष के 1453, होम्योपैथी के 228, यूनानी के 85 और कुल 2698 अधिकारी लाभान्वित होंगे।
आयुष डॉक्टर्स के लिए 3 अग्रिम वेतन सुविधा
इसके अलावा, आयुष डॉक्टर्स के लिए 3 अग्रिम वेतन सुविधा लागू की जाएगी, जिससे 300 अधिकारियों को लाभ मिलेगा। यह घोषणा आयुष चिकित्सा अधिकारियों के आर्थिक कल्याण के उद्देश्य से की गई है।
आयुष और पर्यटन विभाग के बीच एमओयू
आयुष वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयुष विभाग और पर्यटन विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके तहत आयुर्वेद आधारित वेलनेस और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे प्रदेश में न केवल देशभर से, बल्कि विश्वभर से लोग आयुष वेलनेस टूरिज्म के लिए आएंगे।
12 नए आयुष अस्पतालों की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने आयुर्वेद दिवस पर प्रदेशवासियों को 12 नए आयुष अस्पतालों की सौगात दी। इनमें उज्जैन और खजुराहो में 50-50 बिस्तरों के दो अस्पताल और 10 जिलों में 10-10 बिस्तरों के अस्पताल खोले जाएंगे। इनमें पचमढ़ी, मंदसौर, अगर-मालवा समेत अन्य स्थान शामिल हैं। इन अस्पतालों से प्रदेशवासियों को बेहतर आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी।
ये भी पढ़ें...जीतू पटवारी ने लगाए आरोप, बीजेपी के मंत्री ही कर रहे सीएम मोहन यादव को हटाने की साजिश
कैंसर रोगियों के लिए 'कारुण्य' कार्यक्रम
आयुष जनस्वास्थ्य कार्यक्रम का विस्तार प्रदेश के 55 जिलों की 55 इकाइयों तक किया गया है। साथ ही, कैंसर रोगियों के लिए विशेष "कारुण्य" कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के तहत कैंसर के मरीजों को आयुर्वेद इलाज मुहैया कर उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार लाने का लक्ष्य रखा गया है।
सीएम ने क्या घोषणा की?आयुष महाविद्यालयों में सुधार आयुष चिकित्सा अधिकारियों के लिए लाभ वेतनमान और फार्मेसियों का सशक्तीकरण |
औषधीय पौधों के लिए हेल्पलाइन
आयुष विभाग ने औषधीय पौधों के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की है, जो जड़ी-बूटियों की जानकारी और उनके संरक्षण को बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह आयुर्वेदिक उपचार और जड़ी-बूटियों के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान करेगा।
आयुर्वेद एक ऐसी जीवनशैली: सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आयुर्वेद के महत्व को साझा करते हुए कहा कि आयुर्वेद एक ऐसी जीवनशैली है, जो व्यक्ति को बीमार ही नहीं होने देती। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद हमारी सेहत बनाए रखता है, जबकि एलोपैथी तब काम आती है जब बीमारी हो जाती है।