बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी में मोहन सरकार, बदले जाएंगे 10 जिलों के कलेक्टर, ग्वालियर-भोपाल पर भी नजर

मध्यप्रदेश में जल्द ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है। कई जिलों के कलेक्टरों और अन्य अधिकारियों के तबादले होंगे। पूरा मामला जानिए विस्तार से...

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
madhya-pradesh-administrative-reshuffle-chief-secretary-anurag-jain-cm-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दशहरे के बाद मध्यप्रदेश में एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन का इसको लेकर एक्शन प्लान तैयार है।  

सरकार नए आईएएस अफसरों और राज्य प्रशासनिक सेवा के सीनियर अधिकारियों को जिलों में जिलाध्यक्ष या जिला पंचायत सीईओ जैसे अहम पदों पर नियुक्त कर सकती है।

इसका असर उन अधिकारियों पर होगा, जिनकी कामकाजी शैली उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है। इसके साथ ही कई जिलों के कलेक्टर भी बदले जाएंगे।

10 जिलों के कलेक्टर होंगे इधर से उधर

जानकारी के मुताबिक, भिंड, शिवपुरी, रीवा, धार, मैहर, आलीराजपुर और पांढूरना समेत 10 जिलों के कलेक्टर बदले जाएंगे।

इसके अलावा हाल ही में इंदौर और जबलपुर के कलेक्टरों के तबादले के बाद अब ग्वालियर और भोपाल में भी बदलाव की चर्चा है। माना जा रहा है कि इस बदलाव से सरकार प्रशासनिक ढांचे को और चुस्त-दुरुस्त करना चाहती है।

ये है मुख्यमंत्री और सीएस का एक्शन प्लान

मुख्यमंत्री मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन का एक्शन प्लान खासकर उन अधिकारियों को लेकर है, जिनसे उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने अच्छे नतीजे नहीं दिए। 

कुछ कलेक्टरों की भी अब खैर नहीं है, क्योंकि कुछ जिलों में वो विवादों में रहे हैं या फिर उनका काम उम्मीद के मुताबिक नहीं था। मुख्यमंत्री ऑफिस में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं। ये उन अफसरों के लिए राहत की बात हो सकती है, जो प्रशासन में सुधार लाने की कोशिश करेंगे।

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी में 20 IAS अफसरों के तबादले : विशेष गढ़पाले ऊर्जा विभाग में उपसचिव, वंदना वैद्य बनीं वित्त निगम की एमडी

एमपी में देर रात प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के तबादले, भेजे गए इंदौर और रतलाम

PGCIL Recruitment 2025

पहली बार हो रही कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पहली बार कलेक्टर और कमिश्नर की एक बड़ी कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। पहले यह कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस 19 और 20 सितंबर को आयोजित होने वाली थी, लेकिन नवरात्रि पर्व की तैयारियों और कानून व्यवस्था की स्थिति और को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इसे अब 2 अक्टूबर (दशहरे के बाद) आयोजित करने का फैसला लिया है।

इस कॉन्फ्रेंस का मकसद जिलों में प्रशासनिक सुधार और कामकाजी तरीके को बेहतर बनाना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में यह बैठक होगी, जिसमें मुख्य सचिव अनुराग जैन भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में अधिकारी अपनी रिपोर्ट देंगे और उन क्षेत्रों पर चर्चा होगी, जहां सुधार की जरूरत महसूस हो रही है।

ये खबरें भी पढ़ें...

IAS गुंचा सनोबर : देश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा हैं आईएएस गुंचा

IAS स्वप्निल वानखेड़े: सॉफ्टवेर की नौकरी छोड़ चुनी यूपीएससी की कठिन राह, पहले IRS फिर बने IAS

इन जिलों को मिल सकते हैं जिला पंचायत सीईओ

मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में जिला पंचायत सीईओ की नियुक्तियां भी होने वाली हैं। जिन जिलों में सीईओ की कमी है, उन जिलों में कटनी, डिंडौरी, अनूपपुर, ग्वालियर, श्योपुर, छतरपुर, रतलाम, सिंगरौली, मंडला, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़, हरदा, सीधी, शहडोल, सिवनी, बुरहानपुर शामिल हैं। इन जिलों में जल्द नए अधिकारियों को नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि, इन जिलों में अभी सीईओ का प्रभार अन्य अधिकारियों के पास है।

 एमपी में प्रशासनिक सर्जरी जल्द | एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी | एमपी में प्रशासनिक सर्जरी | IAS transfer in MP |  ias transfer madhya pradesh

एमपी में प्रशासनिक सर्जरी जल्द एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी एमपी में प्रशासनिक सर्जरी मुख्यमंत्री मोहन यादव IAS transfer in MP ias transfer madhya pradesh जिला पंचायत सीईओ कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस मुख्य सचिव अनुराग जैन
Advertisment