मोहन कैबिनेट की बैठक आज, दिल्ली-उज्जैन में रहेगा सीएम मोहन यादव का दौरा, धार में रहेंगे उमंग सिंघार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले वे दिल्ली में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार धार जिले के दौरे पर रहेंगे।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
cm-mohan-yadav-cabinet-meeting-today-ujjain-umang-singhar-dhar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का आज, 22 दिसंबर का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है। मुख्यमंत्री सबसे पहले नई दिल्ली में एक अहम कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे भोपाल स्थित मंत्रालय में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhhar) धार में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आइए जानते हैं इनके आज के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से...

मोहन कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। बैठक में खासतौर पर प्रदेश के विकास से जुड़ी योजनाओं को भी प्राथमिकता दी जा सकती है। इसके साथ ही प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर भी चर्चा हो सकती है।

ये खबर भी पढ़िए...ब्लाइंड बच्चों के धर्मांतरण का आरोप: चर्च में घमासान, हिंदू संगठनों ने किया विरोध

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

नई दिल्ली में शुरू होगा सीएम का दिन

सीएम मोहन यादव का आज का दिन नई दिल्ली में शुरू होगा। वे सुबह अपने कार्यक्रमों के तहत स्थानीय कार्यों में शामिल होंगे। इसमें एडीजी इंटेलिजेंस और आयुक्त जनसंपर्क के साथ ब्रीफिंग (Briefing) शामिल है।

ये खबर भी पढ़िए...MP Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, जानें मौसम का हाल

भोपाल वापसी, फिर कैबिनेट बैठक

दोपहर 02:40 बजे सीएम नई दिल्ली से भोपाल लौटेंगे। इसके बाद, मुख्यमंत्री 03:30 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक प्रदेश के विकास से जुड़ी योजनाओं के लिए अहम हो सकती है।

उज्जैन का दौरा

शाम 04:30 बजे सीएम भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। शाम 06:00 बजे पॉलिटेक्निक मैदान, उज्जैन में एक विमोचन समारोह (Inauguration Ceremony) में शिरकत करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल से बड़वानी तक प्रदर्शन, कांग्रेस बोली-राम से नहीं, गांधी का नाम हटाने से आपत्ति

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का धार दौरा

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज धार जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनका मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे होगा, जब वे जिला कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे और जनसामान्य से मुलाकात करेंगे।

रात्रि विश्राम धार में ही

उमंग सिंघार का रात्रि विश्राम धार स्थित सर्किट हाउस में होगा। यहां वे विभिन्न स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी के सरकारी कर्मचारियों को राहत : प्रदेश में पांच कार्य दिवस की व्यवस्था बरकरार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मोहन कैबिनेट
Advertisment