सीएम मोहन यादव सरकार के दो साल पूरे होने पर बोले, अच्छे काम में साथ, गलत बर्दाश्त नहीं करेंगे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार के दो साल पूरे होने जा रहे हैं। । इंदौर में अपने दौरे के दौरान सीएम ने कहा कि 13 दिसंबर को भोपाल में कार्यक्रम होंगे और 14 को वे फिर इंदौर आएंगे।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
CM Mohan Yadav government Two Year Journey Achievements and Challenges
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 Indore News: मध्य प्रदेश में सीएम डॉ. मोहन यादव की सरकार के दो साल पूरे होने वाले हैं। अपने दो साल के कार्यकाल के पूरे होने से पहले गुरुवार को सीएम इंदौर पहुंचे।

इस दौरान सीएम ने कहा कि 13 दिसंबर (मोहन सरकार के दो साल) को भोपाल में कुछ कार्यक्रम होंगे, और 14 को फिर से इंदौर लौटेंगे। सीएम इंदौर विधानसभा तीन के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे के विवाह उत्सव में शिरकत करने आए थे। उन्होंने विधायक और उनके परिवार को बधाई दी, साथ में नाश्ता किया और फिर कर्नाटक के लिए रवाना हो गए।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट, प्रदेश मंत्री गौरव रणदिवे, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्ववण चावड़ा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और अन्य जनप्रतिनिधि भी उनके साथ थे।

खबरें ये भी...

सीएम मोहन यादव करेंगे PWD, सड़क विकास और भवन विकास निगम की समीक्षा, कांग्रेस का सिंगरौली प्रदर्शन

भोपाल में 21 दिसंबर से दौड़ेगी मेट्रो, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

गलत बर्दाश्त नहीं करेंगे

सीएम ने कहा कि इन दो साल में सरकार के लिए जो जरूरी हो सकता है वह सब हम कर रहे हैं। अच्छे काम में सदैव साथ हैं, गलत काम में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने युवा, गरीब, किसान और महिलाओं सभी के लिए काम किया है। सिंचाई का रकबा दोगुना करने का काम हो रहा है। इंडस्ट्रियल ग्रोथ राष्ट्रीय औसत से ज्यादा चल रही है।

खबरें ये भी...

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म, सीएम मोहन यादव ने छतरपुर से जारी की 31वीं किस्त

मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले: बुंदेलखंड को मिला बड़ा पैकेज, 30 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

नक्सलवाद पर कांग्रेस को घेरा

सीएम ने नक्सलवाद पर बीजेपी द्वारा की जा रही बड़ी कार्रवाई पर कहा कि- कांग्रेस के समय नक्सलवाद एक बड़ी समस्या थी, जिसे हमने खत्म किया है। कांग्रेस के समय कांग्रेस के एक मंत्री की हत्या भी नक्सलियों ने कर दी थी।

उन्होंने कहा कि उस समस्या की जड़ भी तत्कालीन मुख्यमंत्री थे, जो आज भी हिड़मा के मारे जाने पर दुख व्यक्त करते हैं। कांग्रेस का दोहरा चरित्र है। वह केवल समस्याओं को जिंदा रखना चाहती है।

Indore News कांग्रेस मोहन सरकार मोहन यादव मंत्री तुलसी सिलावट नक्सलवाद विधायक गोलू शुक्ला मोहन सरकार के दो साल
Advertisment