/sootr/media/media_files/2025/10/27/cm-mohan-yadav-indore-ujjain-visit-today-2025-10-27-08-55-56.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) शुक्रवार, 27 अक्टूबर को इंदौर और उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह भोपाल से होगी और रात में उज्जैन में रात्रि विश्राम के साथ दिन का समापन होगा। आइए जानते हैं, सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...
इंदौर में 8.30 करोड़ की नई लैब का करेंगे लोकार्पण
सीएम यादव इंदौर के तलावली चांदा में 8.30 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई आधुनिक फूड एंड ड्रग लैब (Food and Drug Lab) का उद्घाटन करेंगे। यह लैब खाद्य और औषधि की गुणवत्ता जांच (Quality Testing) में अहम भूमिका निभाएगी।
सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा फैसला, भावांतर योजना में सोयाबीन खरीदी में FAQ की बाध्यता खत्म
55 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की नींव रखेंगे
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 3 और 4 में अमृत 2.0 और मुख्यमंत्री नगरीय अधोसंरचना योजना के तहत 55 करोड़ रुपए से अधिक लागत के कार्यों का शुभारंभ होगा।
- छावनी चौराहा से चंद्रभागा ब्रिज तक 6 करोड़ रुपए की लागत से 3 किमी लंबी सीवर लाइन बिछाई जाएगी।
- सुदामा नगर सेक्टर D और E में 30 करोड़ रुपए से 34.235 किमी सीवर लाइन डाली जाएगी।
इनसे इलाके की जल-मल निकासी और कान्ह नदी के शुद्धिकरण में सुधार आएगा।
अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही पर सीएम मोहन का एक्शन, 3 कर्मचारी सस्पेंड, 19 पर कार्रवाई
रामबाग से अहिल्या आश्रम तक विकसित होगा रिवर फ्रंट
रामबाग चौराहा से अहिल्या आश्रम तक 1.13 किमी लंबा रिवर फ्रंट (Riverfront) 19.25 करोड़ रुपए में तैयार किया जाएगा। इसमें वॉकवे, स्ट्रीट लाइट, म्यूरल आर्ट, गेबियन वॉल और सौंदर्यीकरण के कई कार्य प्रस्तावित हैं। इस परियोजना से यह क्षेत्र पर्यटन और लोक उपयोग के लिए आकर्षक स्थल में बदलेगा।
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सुबह 10.30 बजे सीएम मोहन यादव भोपाल के शारदा विहार आवासीय विद्यालय में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दोपहर 02.45 बजे वे स्टेट हैंगर भोपाल से एयरपोर्ट इंदौर पहुंचेंगे।
दोपहर 03.00 बजे मुख्यमंत्री नंदा नगर गर्ल्स स्कूल में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
शाम 04.00 बजे वे लसूडिया मोरी (वि.स. सांवेर) जिला इंदौर में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
शाम 05.00 बजे सीएम मोहन यादव इंदौर में ही नवनिर्मित खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण करेंगे।
शाम 06.00 बजे वे इंदौर आईडीए ग्राउंड में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
शाम 06.40 बजे सीएम बरसाना गार्डन, बिचौली मर्दाना, इंदौर में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
शाम 07.45 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, नक्षत्र गार्डन, इंदौर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
रात 08.45 बजे वे मेघदूत गार्डन के पास छठ पूजा में शामिल होंगे।
रात 09.05 बजे इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
MP News: एमपी में खत्म होगा 5 डे वर्किंग कल्चर! कर्मचारियों की छुट्टियां घटाने पर सरकार कर रही विचार
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us