/sootr/media/media_files/2026/01/15/cm-mohan-yadav-2026-01-15-23-11-21.jpg)
News in Short
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की।
- सीएम ने पीएम मोदी को गाडरवारा NTPC पावर स्टेशन के विस्तार के भूमिपूजन समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
- सीएम ने प्रधानमंत्री को बताया कि मध्यप्रदेश ने नक्सल मुक्त बनने का लक्ष्य तय समय से पहले पूरा किया।
- सीएम ने प्रधानमंत्री को कृषक कल्याण वर्ष-2026 की योजना से अवगत कराया।
- सीएम ने बताया कि अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव से प्रदेश को 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
News in Detail
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह भेंट प्रदेश के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर केंद्रित रही। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि नक्सल मुक्त मध्यप्रदेश का लक्ष्य तय समय से पहले पूरा किया गया। इसे राज्य की बड़ी प्रशासनिक सफलता बताया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री को गाडरवारा स्थित NTPC सुपर थर्मल पावर स्टेशन के विस्तार कार्य के भूमिपूजन समारोह में आने का आमंत्रण दिया।
दो साल की उपलब्धियां, आगे की तैयारी
किसान कल्याण वर्ष 2026 की रूपरेखा साझा सीएम यादव ने सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को समृद्ध किसान-समृद्ध मध्यप्रदेश संकल्प के तहत मनाए जा रहे कृषक कल्याण वर्ष-2026 की योजना से अवगत कराया।
ये भी पढ़ें...एमपी में अमृत योजना 2.0 की रफ्तार धीमी, हर घर नल-जल का सपना अधूरा
नई दुग्ध सहकारी समितियां गठित
मुख्यमंत्री ने बताया कि सांची और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के बीच सहकारिता अनुबंध के बाद दूध खरीदी मूल्य में 2.50 रुपए से 8.50 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई। प्रदेश में 1394 नई दुग्ध सहकारी समितियां गठित की गई हैं। 661 निष्क्रिय समितियों को फिर से चालू किया गया है। इनमें 150 बहुउद्देशीय समितियां भी शामिल हैं।
22 दिसंबर 2025 को 12 लाख किलोग्राम प्रतिदिन दूध संकलन हुआ, जो पिछले वर्ष से 25 प्रतिशत अधिक है। सरकार का लक्ष्य 50 लाख किलोग्राम प्रतिदिन दूध संकलन और 26 हजार गांवों को दुग्ध सहकारी नेटवर्क से जोड़ना है।
ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश विधानसभा का 19 दिवसीय बजट सत्र 16 फरवरी से, 18 को पेश होगा बजट
निवेश और रोजगार पर फोकस
सीएम मोहन यादव ने बताया कि अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव से प्रदेश को 8 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर बनने की उम्मीद है।
पीएम को मध्यप्रदेश आने का न्योता
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को गाडरवारा स्थित NTPC सुपर थर्मल पावर स्टेशन के विस्तार कार्य के भूमिपूजन समारोह में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश आने का आमंत्रण दिया।
ये भी पढ़ें...ऑस्ट्रेलियाई महिला ने 2 साल में 416 लोगों को किया डेट, वजह जान चौंक जाएंगे आप
प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा: सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मुलाकात प्रदेश के विकास, निवेश और किसान कल्याण पर केंद्रित रही। यह मुलाकात सरकार की प्राथमिकताओं को स्पष्ट करती है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us