मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट का शुभारंभ करेंगे सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं उमंग सिंघार

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट (MPTM) का शुभारंभ करेंगे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार छत्तीसगढ़ में रहकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
cm-mohan-yadav-madhya-pradesh-travel-mart-launch
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 11 अक्टूबर को मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट का शुभारंभ करेंगे। इसका शुभारंभ वे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे। इसके साथ ही, वे आज इंदौर और धार दौरे पर भी रहेंगे।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आइए जानते हैं इनके आज के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से...

27 देशों के टूर एक्सपर्ट होंगे शामिल

छह साल बाद एमपी ट्रैवल मार्ट का आयोजन 11-13 अक्टूबर के बीच हो रहा है। इस इवेंट में 27 देशों के टूर एक्सपर्ट, 150 घरेलू टूर ऑपरेटर, 355 सेलर्स, और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।

इसके अलावा, ट्रैवल, होटल और होम स्टे संचालक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास राज्य मंत्री धर्मेंद्र भव सिंह लोधी करेंगे।

CM Mohan Yadav के साथ निवेशकों की वन-ऑन-वन बैठकें आयोजित की जाएंगी।

ये खबर भी पढ़िए...कफ सिरफ से मौत का मामला : सीएम मोहन यादव ने तमिलनाडू सरकार को ठहराया जिम्मेदार

मध्यप्रदेश में क्यों हो रहा ट्रैवल मार्ट का आयोजन

मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का मुख्य मकसद राज्य को पर्यटन, फिल्म, शादी और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में ग्लोबल निवेश और साझेदारी का हब बनाना है। इस इवेंट से राज्य का पर्यटन 27 अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचेगा, जिससे इसे दुनियाभर में पहचान मिलेगी।

यह आयोजन पर्यटन के क्षेत्र में नई संभावनाएं, निवेश और साझेदारी के मौके पैदा करेगा। इसके जरिए मध्यप्रदेश को ग्लोबल टूरिज्म आइकन के तौर पर पहचान मिलेगी। साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। 

ये खबर भी पढ़िए...कफ सिरप से पीड़ित बच्चों को देखने नागपुर जाएंगे सीएम मोहन यादव, जीतू पटवारी PCC में करेंगे बैठक

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

सुबह की शुरुआत

  • सुबह 09:25 बजे- सीएम हेलीपेड उज्जैन से इंदौर एयरपोर्ट जाएंगे।

मुख्यमंत्री का इंदौर दौरा

  • सुबह 10:00 बजे- इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यहां सीएम विधि विशेषज्ञों की अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होंगे।
  • सुबह 11:30 बजे- सीएम वीसी के माध्यम से पीएम धन धान्य योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।

सीएम का धार दौरा

  • दोपहर 12:45 बजे- वे वापस इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे धार हेलीपेड के लिए रवाना होंगे।
  • दोपहर 01:10 बजे – सीएम का धार हेलीपेड आगमन होगा। यहां से वे घोड़ा चौपाटी उदय रंजन क्लब ग्राउंड जाएंगे।
  • वीसी के माध्यम से नया थाना भवन पीथमपुर (बगदून) का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सीएम इंदौर के लिए रवाने होंगे।

इंदौर से भोपाल आगमन

  • दोपहर 03:35 बजे- मुख्यमंत्री इंदौर एयरपोर्ट से स्टेट हैंगर भोपाल आगमन होगा। यहां से वे अपने निवास जाएंगे।

भोपाल में सीएम का कार्यक्रम

  • शाम 05:00 बजे- सीएम कुशाभाऊ ठाकरे हॉल पहुंचेंगे। यहां वे मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • शाम 05:55 बजे- भारत भवन में सीएम का आगमन होगा। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
  • शाम 06:40 बजे- सीएम पुनः कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में जाएंगे और मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • रात्रि 09:10 बजे- दिन भर के कार्यक्रम का समापन कर अपने निवास पहुंचेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत को लेकर सियासत गर्म, सिंघार और पटवारी के आरोपों पर हेमंत खंडेलवाल ने किया पलटवार

छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे उमंग सिंघार

वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) आज भी छत्तीसगढ़ में ही रहेंगे। उनका कार्यक्रम बिलासपुर जिले में आयोजित होगा। बता दें कि उमंग सिंघार 10 अक्टूबर को ही छत्तीसगढ़ पहुंच गए थे।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: उमंग सिंघार का बड़ा आरोप, कहा- स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनियों का पाक कनेक्शन

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आज का कार्यक्रम

  • सुबह 10:30 बजे- सिंघार बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में संगठन सृजन के संबंध में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
  • सांय 04:00 बजे- बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र में जाएंगे और यहां भी वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात व चर्चा करेंगे। उनके कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और जनता से जुड़ाव बढ़ाना है।
सीएम मोहन यादव CM Mohan Yadav नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार Leader of Opposition Umang Singhar सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आज का कार्यक्रम MP News मध्यप्रदेश
Advertisment