मोहन कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, सिवनी में उमंग और दिल्ली दौरे पर रहेंगे जीतू

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों की सैलरी और बिजली अनुबंध जैसे बड़े फैसलों पर मुहर लगाएंगे। जीतू पटवारी दिल्ली और उमंग सिंघार सिवनी दौरे पर रहेंगे।

author-image
Kaushiki
New Update
update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News in short

  • सीएम मोहन यादव आज कैबिनेट बैठक करेंगे।
  • सीएम हाउस में 4000 मेगावाट ताप विद्युत आपूर्ति के लिए एमओयू साइन होगा।
  • मुख्यमंत्री शाम 6:30 बजे भोपाल में खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ करेंगे।
  • उमंग सिंघार आज सिवनी में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज दिल्ली में शासकीय कार्यों को निपटाएंगे।

News in detail

आज (27 जनवरी) मध्यप्रदेश की राजनीति और प्रशासन के लिए बहुत अहम दिन है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का दिन बैठकों और बड़े कार्यक्रमों से भरा हुआ है। वे राज्य के विकास और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

आज सीएम का पूरा दिन प्रशासनिक बैठकों में बीतेगा। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज सिवनी जिले का दौरा करेंगे। एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी दिल्ली में रहेंगे और शासकीय कामकाज निपटाएंगे। आइए जानते हैं इन सभी नेताओं का आज का पूरा शेड्यूल।

मोहन कैबिनेट की बैठक आज

सबसे बड़ी खबर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए निकल कर सामने आ रही है। काफी समय से नए कर्मचारी अपनी पूरी सैलरी का इंतजार कर रहे थे। अब मोहन कैबिनेट की बैठक में एक अहम प्रस्ताव आने वाला है।

कोर्ट के आदेश के बाद अब प्रोबेशन पीरियड की बाधा खत्म हो सकती है। अभी तक नियम था कि भर्ती के पहले साल 70%, दूसरे साल 80% और तीसरे साल 90% सैलरी मिलती थी।

लेकिन अब कर्मचारियों को पहले ही महीने से 100% सैलरी देने की तैयारी है। अगर आज मोहन कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लगा देती है, तो यह हजारों युवाओं के लिए बड़ी जीत होगी।

बिजली और विकास पर बड़ा फोकस

दोपहर में सीएम मोहन यादव बिजली क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर करेंगे। 4000 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए होने वाला ये कॉन्ट्रैक्ट राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगा।

इसके साथ ही, उज्जैन में होने वाले विक्रमोत्सव की तैयारियों को लेकर भी समत्व भवन में अधिकारियों के साथ बड़ी चर्चा होगी। शाम में मध्यप्रदेश के खेल प्रेमियों के नाम रहेगा।

मुख्यमंत्री शाम 6:30 बजे भोपाल के मशहूर तात्या टोपे (TT) स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां (सीएम मोहन यादव दौरा) वे खेलो एमपी यूथ गेम्स की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही उनके आज के कार्यक्रमों की समाप्ति होगी।

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

  • दोपहर 12:30 बजे: विक्रमोत्सव की तैयारियों पर बैठक (समत्व भवन)।

  • दोपहर 01:20 बजे: ताप विद्युत अनुबंध पर एमओयू का हस्ताक्षर।

  • शाम 04:00 बजे: मंत्रालय में कैबिनेट की अहम बैठक।

  • शाम 06:30 बजे: खेलो एमपी यूथ गेम्स का उद्घाटन (टीटी स्टेडियम)।

  • रात्रि 08:15 बजे: विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और फीडबैक सत्र।

सिवनी दौरे पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज (27 जनवरी) सिवनी जिले के दौरे पर रहेंगे। उनके तय कार्यक्रम के मुताबिक, वे सुबह 11:30 बजे भोपाल से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1:00 बजे उमंग सिंघार सिवनी के ग्राम रजोला मुंडारा पहुंचेंगे।

वे आज हिरोगंगा उद्गम स्थल पर आदिवासी जन जागृति झंडा दिवस और पुनेम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही, वे वहां भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इसके बाद दोपहर 3:00 बजे वे रजोला मुंडारा से रवाना होकर शाम 4:30 बजे वापस भोपाल पहुंचेंगे।

दिल्ली दौरे पर जीतू पटवारी

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज (27 जनवरी) दिल्ली दौरे पर रहेंगे। उनके तय कार्यक्रम के मुताबिक, वे पूरे दिन दिल्ली में ही रहकर जरूरी शासकीय कार्यों को निपटाएंगे।

साथ ही वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। इससे पहले वे इंदौर में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होकर दिल्ली पहुंचे थे।

ये खबरें भी पढ़ें...

Bank Strike: बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों की हड़ताल आज, यह भी चाहते हैं 5 डे वर्किंग

गणतंत्र दिवस पर न्याय व्यवस्था में नई शुरुआत: जस्टिस संजीव सचदेवा ने दिखाई चलित न्यायालय को हरी झंडी

महाकाल गर्भगृह प्रवेश का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती

एमपी और राजस्थान में कड़ाके की ठंड, बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी, छत्तीसगढ़ में मौसम रहेगा शुष्क

सीएम मोहन यादव नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जीतू पटवारी मोहन कैबिनेट की बैठक आज एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम मोहन कैबिनेट बैठक सीएम मोहन यादव दौरा
Advertisment