आज विधानसभा में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक, साथ ही मंत्रियों के परफॉर्मेंस रिव्यू भी करेंगे सीएम

मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक मंगलवार (2 दिसंबर) को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह बैठक सुबह 10 बजे विधानसभा भवन में शुरू होगी।

author-image
Kaushiki
New Update
cm mohan yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंगलवार (2 दिसंबर) का दिन बैठकों और जरूरी समीक्षा कार्यों से भरा हुआ है। आज सुबह से शाम तक वह राज्य के प्रशासन और विकास कार्यों में व्यस्थ रहेंगे।

सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मध्यप्रदेश कैबिनेट की अहम बैठक सुबह 10 बजे विधानसभा में होगी। इस बैठक में राज्य से जुड़े कई बड़े और जरूरी प्रस्तावों पर फैसला लिया जाएगा।

इसके साथ ही वे मंत्रियों के परफॉर्मेंस रिव्यू की शुरुआत करेंगे। इसमें मंत्रियों और अधिकारियों का कामकाज देखा जाएगा ताकि विकास के कामों में तेजी लाई जा सके। इसके साथ ही कई अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा होने की भी संभावना है।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें...

image

मोहन की कैबिनेट बैठक

सीएम मोहन यादव सुबह 10 बजे विधानसभा भवन पहुंचेंगे। यहां वे राज्य के नीतिगत फैसलों पर मुहर लगाने के लिए कैबिनेट बैठक करेंगे।

इस बैठक में राज्य के आगामी विकास एजेंडे और जरूरी प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसके बाद सुबह 11 बजे वे विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में शामिल होंगे। 

ये खबर भी पढ़ें...

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

  • 10:00 AM: विधानसभा भवन में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

  • 11:00 AM: विधानसभा सदन की कार्यवाही में उपस्थित रहेंगे।

  • 02:00 PM: विधानसभा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।

  • 03:00 PM: स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।

  • 04:00 PM: नर्मदा घाटी विकास और जल संसाधन विभाग की समीक्षा करेंगे।

  • 04:30 PM: ऊर्जा विकास एवं नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।

  • 08:20 PM: समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहेंगे।

तो आज का दिन मुख्यमंत्री (cm mohan yadav) के लिए राज्य के विभिन्न विभागों की समीक्षा और जरूरी बैठकों में व्यस्त रहने वाला है।

मंत्रियों का परफॉर्मेंस रिव्यू

दोपहर से सीएम मोहन यादव विभागीय समीक्षा की जरूरी बैठकों का सिलसिला शुरू करेंगे। इस बैठक में वो मंत्रियों और अधिकारियों के प्रदर्शन का इवैल्यूएशन  करेंगे।

  • दोपहर 2:00 बजे: 

    सबसे पहले, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा होगी। ये गांवों के विकास और स्थानीय शासन के लिए जरूरी है। इस बैठक में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी उपस्थित रहेंगे।

  • दोपहर 3:00 बजे: 

    इसके बाद, स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा होगी। इसका उद्देश्य राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता और पहुंच को सुधारना है। विभागीय मंत्री उदय प्रताप सिंह इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

  • शाम 4:00 बजे: 

    तीसरी समीक्षा बैठक नर्मदा घाटी विकास और जल संसाधन विभाग की होगी। यह विभाग राज्य की जल सुरक्षा और सिंचाई परियोजनाओं के लिए अहम है। इसमें विभागीय मंत्री तुलसीराम सिलावट उपस्थित रहेंगे।

  • शाम 4:30 बजे: 

    दिन की अंतिम समीक्षा बैठक ऊर्जा, नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग की होगी। यह बैठक राज्य की बिजली आपूर्ति और हरित ऊर्जा के भविष्य पर केंद्रित होगी। इसमें विभागीय मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और राकेश शुक्ला उपस्थित रहेंगे।

  • शाम 08:20 बजे:

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन (सीएम मोहन यादव दौरा) यादव समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी जुड़े रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

लापरवाह इंजीनियरों पर कमिश्नर का एक्शन, भोपाल नगर निगम के 75 इंजीनियर्स को अनोखी सजा, बनाया BLO का सहायक

ये खबर भी पढ़ें...

पनवेल से आई मिट्टी से बनी रायपुर स्टेडियम की पिच, रोमांचक होगा IND vs SA ODI मुकाबला कल, बिक गए सारे टिकट

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में होगा कोहरा-शीतलहर का डबल अटैक, जानें आज का मौसम

सीएम मोहन यादव कैबिनेट बैठक सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम सीएम मोहन यादव दौरा मोहन की कैबिनेट बैठक cm mohan yadav
Advertisment