/sootr/media/media_files/2025/12/02/mp-top-news-2-december-2025-12-02-07-48-16.jpg)
एमपी कैबिनेट की बैठक आज, अहम प्रस्तावों लग सकती है मुहर
मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक मंगलवार, 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह बैठक सुबह 10 बजे विधानसभा भवन में शुरू होगी, जहाँ कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही कई अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा होने की भी संभावना है।
एमपी विस शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन , फिर हंगामे के आसार
आज (2 दिसंबर) मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है। आज दो अहम बिलों पर चर्चा होगी। ये हैं, मध्यप्रदेश दुकान और स्थापना (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2025 और मध्यप्रदेश नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश, 2025। इस पर आज सदन में सरकार और विपक्ष के विधायक अपने विचार रखेंगे।
इसके अलावा, किसानों के मुद्दे पर फिर हंगामा हो सकता है। कांग्रेस विधायक आज फिर अतिवृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान के बारे में उठ सकते हैं, क्योंकि किसानों को राहत राशि नहीं मिली है। पहले दिन भी इस पर 5 घंटे तक लंबी चर्चा हुई थी।
मध्य प्रदेश सरकार लेगी 3,000 करोड़ का नया कर्ज, 49,600 करोड़ तक पहुंचा
शीतकालीन सत्र के दौरान मोहन सरकार आज 3 हजार करोड़ के कर्ज के लिए ऑक्शन करेगी, जिसका भुगतान कल सरकार को करना होगा। ये तीनों कर्ज आरबीआई के जरिए लिए जा रहे हैं। इनका ब्याज हर छह महीने में 3 जून और 3 दिसंबर को चुकाना होगा। इस कर्ज के बाद राज्य सरकार पर इस वित्तीय साल का कुल कर्ज 49,600 करोड़ तक पहुंच जाएगा।
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें...
एमपी के पुलिसकर्मियों के बच्चों की शिक्षा निधि 50% तक बढ़ी, 85% अंकों पर मिलेंगे 5000 रुपए
BHOPAL. पुलिस मुख्यालय मप्र ने अपने कर्मचारियों के बच्चों के लिए शिक्षा निधि (education fund) में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी शैक्षिक सत्र 2025-26 से लागू हो गई है। अब 11वीं और 12वीं कक्षा में 85% से अधिक अंक लाने पर 5 हजार रुपए दिए जाएंगे, जो पहले 4 हजार रुपए थी। इसके अलावा, स्नातक और मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए भी शिक्षा निधि बढ़ाई गई है। इससे पुलिसकर्मियों के बच्चों को बेहतर शिक्षा की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में होगा कोहरा-शीतलहर का डबल अटैक, जानें आज का मौसम
MP Weather Report : मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में मौसम आमतौर पर सूखा ही रहा। इंदौर जिले में शीतलहर का प्रभाव था। अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ, लेकिन कुछ संभागों के जिलों में यह सामान्य से कम रहे। इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से 1.5°C से 2.7°C तक कम रहे। शेष जिलों में तापमान सामान्य रहा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
धार में किसानों का आंदोलन स्थगित, कलेक्टर ने दिलाया मांगों को दिल्ली भेजने का भरोसा
DHAR. मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट टोल पर किसानों ने चक्काजाम किया। यह प्रदर्शन राष्ट्रीय मजदूर किसान महासंघ के नेतृत्व में हुआ। आंदोलन मंगलवार सुबह 5 बजे शुरू हुआ और दिनभर चला। किसान नेशनल हाईवे-52 पर सड़क पर बैठे रहे। शाम करीब 8 बजे धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी मयंक अवस्थी मौके पर पहुंचे।
किसान संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांगें प्रशासन के सामने रखीं। उन्होंने विधिवत ज्ञापन का वाचन किया। ज्ञापन सुनने के बाद कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने किसानों को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा, मांगें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पहुंचाई जाएंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की हंगामेदार शुरुआत, कफ सिरप कांड पर विपक्ष का प्रदर्शन
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज, 1 दिसंबर से शुरू हो गया है। यह सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सरकार के खिलाफ कई मोर्चों पर तीखा विरोध जताया। खासतौर से छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत, सीहोर वीआईटी कॉलेज विवाद को लेकर विपक्ष हमलावर नजर आ रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में फूटा किसानों का गुस्सा, 4 हजार ने हाईवे किया जाम, कर्जमाफी, MPS समेत ये है मांग
मध्यप्रदेश के बड़वानी, धार, खरगोन और खंडवा के किसान आंदोलन (farmer protest today) कर रहे हैं। किसानों ने आज (1 दिसंबर) धार के खलघाट में नेशनल हाईवे-52 पर चक्काजाम कर दिया है। वो अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांगों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और कर्जमाफी जैसे मुद्दे शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
वीआईटी यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट का रवैया तानाशाह जैसा, आयोग की रिपोर्ट में खुलासा, सरकार ने थमाया नोटिस
BHOPAL. मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने वीआईटी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग की जांच रिपोर्ट के बाद जारी हुआ है। इस जांच रिपोर्ट में आयोग की टीम ने वीआईटी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP में नवंबर की सर्दी ने तोड़े कई रिकॉर्ड, भोपाल में 84 सालों में नहीं हुआ ऐसा, दिसंबर में और बढ़ सकती है ठंड
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : मध्य प्रदेश में अबकी बार नवंबर में रिकॉर्ड सर्दी पड़ी है। भोपाल में रात का तापमान 5.2 डिग्री तक पहुंच गया। यह पिछले 84 साल में सबसे कम था। इंदौर में 25 साल की सबसे ज्यादा ठंड रिकॉर्ड हुई। दिसंबर का महीना भी ऐसा ही रहने वाला है। मौसम विभाग ने यही अनुमान जताया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अनसूटेबल कॉलेज के छात्रों ने हाईकोर्ट को गलत जानकारी देकर ली राहत, प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों ने दायर की PIL
JABALPUR. निजी नर्सिंग कॉलेजों से जुड़े विवादास्पद मामले में सोमवार को बेहद चौंकाने वाला आरोप सामने आया है। एक जनहित याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि छात्रों ने राहत लेने के लिए कोर्ट में गलत जानकारी दी थी। साथ ही स्टेट नर्सिंग काउंसिल पर भी आरोप लगे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आईएएस संतोष वर्मा के समर्थन में अनुसूचित जाति समाज, ब्राह्मण समाज पर FIR और पुतला दहन की मांग
मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति समाज IAS अफसर संतोष वर्मा के समर्थन में आ गया है। संतोष वर्मा अजाक्स (AJAKS) के प्रांत अध्यक्ष भी हैं। आज डॉ. अंबेडकर जनकल्याण समिति ने प्रेस वार्ता की है। उन्होंने ब्राह्मण समाज को एक चेतावनी दी है। उनका कहना है कि बेवजह बयान को विवादित बनाकर जातिगत तनाव पैदा करने की कोशिश न करें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राष्ट्रीय खिलाड़ियों को एमपी की नौकरियों में नहीं मिलेंगे बोनस अंक, ओलंपिक जाओ तो बात बने…
BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन रोचक मामला सामने आया। नीमच से भाजपा विधायक दिलीप सिंह परिहार ने अपनी ही सरकार की खेलनीति पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने खिलाड़ियों की उपेक्षा और पलायन को लेकर सरकार पर आरोप लगाया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में PUBG की लत ने ले ली पत्नी की जान, पति बना हैवान, जानें क्या है पूरा मामला
REWA. मध्य प्रदेश के रीवा जिले में खौफनाक वारदात हुई है। पत्नी ने पति को मोबाइल पर पबजी गेम खेलने से मना किया। इस बात पर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पति दिनभर पबजी गेम खेलता रहता था। पत्नी ने उसे गेम छोड़कर काम करने की सलाह दी थी। इसी बात पर नाराज होकर उसने पत्नी की हत्या कर डाली। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर SIR में 1.84 लाख मतदाताओं की मैपिंग नहीं, नोटिस से मिलेगा मौका
INDORE. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के लिए SIR की समयावधि सात दिन बढ़ा दी है। इंदौर जिले में एसआईआर को लेकर काफी तेज़ गति से काम किया गया। कलेक्टर शिवम वर्मा ने इस काम की लगातार मॉनिटरिंग की है। नोडल अधिकारी आईएएस पवार नवजीवन विजय ने इसे प्राथमिकता में लिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/df4d9e45-dad.png)