मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की हंगामेदार शुरुआत, कफ सिरप कांड पर विपक्ष का प्रदर्शन

MP विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड और वीआईटी यूनिवर्सिटी विवाद पर हंगामा मच गया। विपक्ष ने एमपी सरकार को इन मामलों में जमकर घेरा।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
mp vidhansabha winter session congress pradarshan

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज, 1 दिसंबर से शुरू हो गया है। यह सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सरकार के खिलाफ कई मोर्चों पर तीखा विरोध जताया। खासतौर से छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत, सीहोर वीआईटी कॉलेज विवाद को लेकर विपक्ष हमलावर नजर आ रहा है। 

कफ सिरप से बच्चों की मौत, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को बताया 'पूतना', MP  विधानसभा के पहले दिन कांग्रेस का आक्रामक प्रदर्शन - children die from cough  syrup ...

छिंदवाड़ा कफ सिरप से बच्चों की मौत पर प्रदर्शन

विपक्ष का बड़ा मुद्दा छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड है। इसमें 22 बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उनके समर्थक विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं। वे सरकार से जवाब मांग रहे हैं कि कैसे इस कफ सिरप के सेवन से इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई।

यह खबरें  भी पढ़ें...

एमपी में फूटा किसानों का गुस्सा, 4 हजार ने हाईवे किया जाम, कर्जमाफी, MPS समेत ये है मांग

एमपी में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज, सीएम मोहन यादव ने किया शुभारंभ, ये है पूरा शेड्यूल

बच्चों के पुतले और कफ सिरप लेकर पहुंचे थे कांग्रेसी

विधानसभा के पहले दिन कांग्रेस के विधायक, नेता प्रतिपक्ष के साथ बच्चों के पुतले लेकर पहुंचे थे। ये पुतले डॉल जैसे थे और काले कपड़ों में पूतना की तरह दिख रहे थे। कांग्रेसी विधायक हाथों में बैनर-पोस्टर भी ले कर आए। उनका कहना था कि कफ सिरप मामले की निष्पक्ष जांच हो और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

कांग्रेस के विधायकों का आरोप था कि सरकार मुख्य आरोपियों को बचाने में लगी हुई है। उन्होंने विधानसभा के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन किया और इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की।

सीहोर वीआईटी विश्वविद्यालय का विवाद

विपक्ष ने सत्र में सीहोर स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी विवाद को लेकर भी हमलावर है। इसका मुद्दा विधानसभा में गूंजने की संभावना है। विपक्ष का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं। लेकिन सरकार मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।  

सरकार पर घोटाले और तानाशाही के आरोप

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर घोटालों और तानाशाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार विधायकों के सवाल बदल रही है, ताकि वह घोटालों से बच सके। सिंघार ने स्मार्ट मीटर और बिजली बिलों को लेकर भी सरकार पर हमला किया। उनका कहना था कि ये कदम आम जनता पर आर्थिक बोझ डाल रहे हैं।

खरीफ खरीदी में गड़बड़ी पर चर्चा

विपक्ष ने खरीफ खरीदी में गड़बड़ियों का मुद्दा भी विधानसभा में उठाया। कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने आरोप लगाया कि पिछले दो सालों में खरीफ फसलों की खरीद में बड़े घोटाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि करीब 52 करोड़ रुपए का गबन हुआ है। सरकार ने इसे स्वीकार किया कि उपार्जन के दौरान गड़बड़ियों की जांच हो रही है। 

यह खबरें  भी पढ़ें...

एमपी में आवासहीन परिवारों को पक्के मकान के लिए मिलेगा लाल-पीला पट्टा, प्रदेशभर में मेगा सर्वे 13 दिसंबर तक

एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट होगा पेश

विधानसभा में पहले दिन 14 लोगों को श्रद्धांजलि

विधानसभा सत्र की शुरुआत बहुत भावुक माहौल में हुई। पहले दिन 14 दिवंगत हस्तियों और शहीदों को याद किया गया।

सदन ने 10 नवंबर 2025 को दिल्ली में लालकिले के पास हुए कार विस्फोट के पीड़ितों और 19 नवंबर 2025 को राजनांदगांव में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए हॉक फोर्स इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक साथ खड़े होकर सभी को श्रद्धांजलि दी। जिन पूर्व विधायकों को याद किया गया, उनमें इंदर सिंह गोठी, राधेश्याम शुक्ल, डॉ. सूर्यप्रकाश सक्सेना, रजनी उपासने, चंद्र कुमार भनोत, बनवारीलाल अग्रवाल, शंकरलाल तिवारी और लोरेन बी. लोबो प्रमुख थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शीतकालीन सत्र मध्य प्रदेश विधानसभा वीआईटी यूनिवर्सिटी छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड
Advertisment