सीएम मोहन यादव की नसीहत- मंत्री हो या सीएम, उद्योगपति शादियों में खर्च का दिखावा नहीं करे, मौत-मैय्यत के भंडारे भी हो बंद

सीएम मोहन यादव ने सांवेर में सामूहिक विवाह के दौरान फिजूलखर्ची और दिखावे के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि बड़े लोगों के भव्य आयोजनों को देखकर आम आदमी कर्ज लेकर दिखावा करता है। इससे उसे कष्ट होता है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
cm-mohan-yadav-samuhik-vivah-indore-sanwer-message-against-extravagance
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को 5 पॉइंट में समझें...

  • सीएम मोहन यादव ने सांवेर में 251 जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

  • सीएम ने कहा कि बड़े लोगों का नाटक देखकर छोटा आदमी कर्ज के जाल में फंसता है।

  • शादी के खर्चों को बचाकर बच्चों के करियर पर लगाने की सलाह दी।

  • मौत के बाद होने वाले भंडारों और मृत्यु भोज का विरोध किया।

  • महाराज उत्तम स्वामी ने कन्यादान को मोक्ष का मार्ग बताया।

अपने बेटे की शादी सामूहिक विवाह में करने वाले सीएम डॉ. मोहन यादव रविवार को सांवेर क्षिप्रा पहुंचे। उन्होंने इंदौर के पास आयोजित हुए इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सभी बड़े लोगों को नसीहत देकर कहा कि शादी जैसे आयोजनों में बेवजह के दिखावे से बचना चाहिए।

जब बड़े आदमियों के ऐसे नाटक छोटा आदमी देखता है तो कष्ट होता है। उन्होंने साफ कहा कि बेवजह के खर्चें रोके जाएं और मौत-मैय्यत के भी भंडारों पर होने वाले खर्च नहीं करें। 

WhatsApp Image 2025-12-28 at 2.03.02 PM

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर माहेश्वरी कॉलेज प्रिंसिपल पद से हटाए गए राजीव झालानी मुश्किल में, बाउंडओवर का भी नोटिस

बच्चों को पढ़ाओ, इन खर्चों से कोई मतलब नहीं

आयोजन में 251 वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह एक आनंद है सामूहिक विवाह का। इसमें संतों का भी आशीर्वाद मिल रहा है, सरकार भी साथ है। यह सामूहिक समरसता है जिसमें सभी समाज के लोग शामिल हो रहे हैं। मंत्री हो या सीएम हो, बड़े उद्योगपति क्यों दिखावा करें।

WhatsApp Image 2025-12-28 at 2.03.43 PM

ये खीर भी पढ़िए...भोपाल-इंदौर रूट के ड्राइवरों की सेहत रिपोर्ट में चौकाने वाले खुलासे, हर 10 में से 3 ड्राइवर की आंखें कमजोर

हम सभी को ऐसे सामूहिक विवाह आयोजन का आनंद लेना चाहिए। जब छोटा आदमी बड़े लोगों के ऐसे नाटक देखता है तो उसे कष्ट होता है। वह भी दिखावा करने के लिए कर्ज लेता है और खुद को कष्ट में डालता है। इन सभी से बचना चाहिए। बेहतर है खर्चे रोको और बच्चों को पढ़ाओ बढ़ाओ। 

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर कलेक्टर आफिस के बाद अब बीईओ कार्यालय में डेढ़ करोड़ से अधिक का गबन, शिक्षा की रकम पर डाका

मौत-मैय्यत के भंडारों में भी खर्च नहीं हो

सीएम ने आह्वान किया कि बेवजह के खर्चो से बचा जाए। शादी के खर्चे हो या फिर मौत-मैय्यत के भंडारे, नुक्ता इन सभी से बचना चाहिए। ऐसे सामूहिक विवाह के आनंद लिया जाए। मैं सभी की जीवन मंगल की कामना करता हूं। माता-पिता की सेवा करें और समाज सेवा करें।

WhatsApp Image 2025-12-28 at 2.03.43 PM (1)

ये खबर भी पढ़िए...सतना में रहेगा सीएम मोहन यादव का दौरा, 652 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात, दिल्ली जाएंगे पटवारी

महाराज उत्तम स्वामी ने भी दिया आशीर्वाद

आयोजन में उत्तम स्वामी महाराज ने भी आर्शीवाद दिया। उन्होंने कहा कि कन्यादान मोक्ष का मार्ग आसान करता है। ऐसे आयोजन कल्याणकारी होते हैं। आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद थे। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री तुलसीराम सिलावट, आयोजक दिलीप अग्रवाल व अन्य खास लोग भी उपस्थित थे। इसके पूर्व सभी ने  पीएम की मन की बात का आयोजन भी सुना।

सीएम मोहन यादव नरेंद्र सिंह तोमर पीएम की मन की बात मंत्री तुलसीराम सिलावट सामूहिक विवाह कार्यक्रम क्षिप्रा हेमंत खंडेलवाल उत्तम स्वामी महाराज
Advertisment