/sootr/media/media_files/2025/12/28/cm-mohan-yadav-samuhik-vivah-indore-sanwer-message-against-extravagance-2025-12-28-14-51-24.jpg)
पूरी खबर को 5 पॉइंट में समझें...
सीएम मोहन यादव ने सांवेर में 251 जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
सीएम ने कहा कि बड़े लोगों का नाटक देखकर छोटा आदमी कर्ज के जाल में फंसता है।
शादी के खर्चों को बचाकर बच्चों के करियर पर लगाने की सलाह दी।
मौत के बाद होने वाले भंडारों और मृत्यु भोज का विरोध किया।
महाराज उत्तम स्वामी ने कन्यादान को मोक्ष का मार्ग बताया।
अपने बेटे की शादी सामूहिक विवाह में करने वाले सीएम डॉ. मोहन यादव रविवार को सांवेर क्षिप्रा पहुंचे। उन्होंने इंदौर के पास आयोजित हुए इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सभी बड़े लोगों को नसीहत देकर कहा कि शादी जैसे आयोजनों में बेवजह के दिखावे से बचना चाहिए।
जब बड़े आदमियों के ऐसे नाटक छोटा आदमी देखता है तो कष्ट होता है। उन्होंने साफ कहा कि बेवजह के खर्चें रोके जाएं और मौत-मैय्यत के भी भंडारों पर होने वाले खर्च नहीं करें।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/28/whatsapp-imag-2025-12-28-14-41-23.jpeg)
बच्चों को पढ़ाओ, इन खर्चों से कोई मतलब नहीं
आयोजन में 251 वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह एक आनंद है सामूहिक विवाह का। इसमें संतों का भी आशीर्वाद मिल रहा है, सरकार भी साथ है। यह सामूहिक समरसता है जिसमें सभी समाज के लोग शामिल हो रहे हैं। मंत्री हो या सीएम हो, बड़े उद्योगपति क्यों दिखावा करें।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/28/whatsapp-image-20-2025-12-28-14-42-01.jpeg)
हम सभी को ऐसे सामूहिक विवाह आयोजन का आनंद लेना चाहिए। जब छोटा आदमी बड़े लोगों के ऐसे नाटक देखता है तो उसे कष्ट होता है। वह भी दिखावा करने के लिए कर्ज लेता है और खुद को कष्ट में डालता है। इन सभी से बचना चाहिए। बेहतर है खर्चे रोको और बच्चों को पढ़ाओ बढ़ाओ।
मौत-मैय्यत के भंडारों में भी खर्च नहीं हो
सीएम ने आह्वान किया कि बेवजह के खर्चो से बचा जाए। शादी के खर्चे हो या फिर मौत-मैय्यत के भंडारे, नुक्ता इन सभी से बचना चाहिए। ऐसे सामूहिक विवाह के आनंद लिया जाए। मैं सभी की जीवन मंगल की कामना करता हूं। माता-पिता की सेवा करें और समाज सेवा करें।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/28/whatsapp-image-2025-2025-12-28-14-42-49.jpeg)
महाराज उत्तम स्वामी ने भी दिया आशीर्वाद
आयोजन में उत्तम स्वामी महाराज ने भी आर्शीवाद दिया। उन्होंने कहा कि कन्यादान मोक्ष का मार्ग आसान करता है। ऐसे आयोजन कल्याणकारी होते हैं। आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद थे। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री तुलसीराम सिलावट, आयोजक दिलीप अग्रवाल व अन्य खास लोग भी उपस्थित थे। इसके पूर्व सभी ने पीएम की मन की बात का आयोजन भी सुना।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us