आज दिल्ली-आगरा दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, धार में उमंग सिंघार, मुरैना जाएंगे पटवारी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली-आगरा दौरे पर रहेंगे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार धार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मुरैना में अपने-अपने कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
cm-mohan-yadav-schedule
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज (21 सितंबर) दिल्ली-आगरा दौरे पर रहेंगे। वे दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद आगरा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार धार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मुरैना दौरे पर रहेंगे। आइए जानते हैं इन तीनों नेताओं के शेड्यूल और उनके कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से...

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 7 बजे भोपाल के अटल पथ, स्मार्ट सिटी रोड से मैराथन नमो युवा रन–नशा मुक्त भारत (Marathon Namo Yuva Run – Nasha Mukt Bharat) रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर चुके हैं।

  • सुबह 9:50 बजे वे भोपाल से आगरा के लिए रवाना होंगे।

  • सुबह 10:50 बजे आगरा जिले के ग्राम बांकदाखास में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

  • दोपहर 12:40 बजे वे आगरा से वृंदावन धाम (Vrindavan Dham), मथुरा जाएंगे।

  • दोपहर 1:10 बजे केशव धाम (Keshav Dham), केशव नगर कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

  • दोपहर 3:50 बजे दिल्ली पहुंचेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेसी आएं तो चप्पल... सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर क्यों बोला हमला ?

सीएम के दिल्ली दौरे पर एक नजर

सीएम मोहन यादव दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री निगम-मंडल की नियुक्तियों को लेकर बड़े नेताओं से चर्चा कर सकते हैं। वहीं, संगठन विस्तार पर जारी कवायद को लेकर विचार-मंथन करेंगे। साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी दिल्ली में बड़े नेताओं से चर्चा हो सकती है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: जीतू पटवारी ने लगाए आरोप, बीजेपी के मंत्री ही कर रहे सीएम मोहन यादव को हटाने की साजिश

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आज का कार्यक्रम

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) आज सुबह 11 बजे धार जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। यहां वे जिला समन्वय समिति (District Coordination Committee) की बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान सिंघार संगठनात्मक रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर ट्रक हादसे में घायल 17 साल की संस्कृति को मुंबई एयरलिफ्ट करेंगे, सीएम डॉ. मोहन यादव के आदेश

ये खबर भी पढ़िए...एमपी के मंत्री हैं मछली परिवार के मददगार... जीतू पटवारी का बड़ा आरोप, सीएम को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज का कार्यक्रम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का आज ग्वालियर और मुरैना दौरा है।

  • वे सुबह 5:40 बजे भोपाल से वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) से ग्वालियर के लिए रवाना हुए।

  • सुबह 9:40 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे।

  • पूर्वाह्न 11:00 बजे ग्वालियर से प्रस्थान करेंगे।

  • दोपहर 12:00 बजे मुरैना (जीवाजी गंज) पहुंचकर संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) की सभा और जिला स्तरीय किसान खेत न्याय यात्रा (District-level Kisan Khet Nyay Yatra) में शामिल होंगे।

  • शाम 6:45 बजे जी.टी. एक्सप्रेस (GT Express) से भोपाल लौटेंगे और रात 12:30 बजे पहुंचेंगे।

सीएम मोहन यादव नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज का कार्यक्रम सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आज का कार्यक्रम मध्यप्रदेश MP News CM Mohan Yadav Umang Singhar Jitu Patwari
Advertisment