इंदौर में रहेगा सीएम मोहन यादव का दौरा, स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल, धार में रहेंगे उमंग सिंघार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। वे अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार धार जिले के दौरे पर रहेंगे।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
cm-mohan-yadav-schedule-today-indore-umang-singhar-dhar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज, 21 दिसंबर का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है। वे इंदौर में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन भी मौजूद रहेंगे।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार धार में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आइए जानते हैं इनके आज के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से...

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का आज का कार्यक्रम-

सुबह 10 बजे वे इंदौर के समत्व में एक अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इसके बाद, 12:15 बजे वे इंदौर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

दोपहर 2:20 बजे वे उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन का स्वागत करेंगे।

इसके बाद, 2:50 से 3:50 बजे तक वे अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे।

शाम 6:15 बजे वे भोपाल लौटने के लिए रवाना होंगे।

ये खबर भी पढ़िए...ब्लाइंड बच्चों के धर्मांतरण का आरोप: चर्च में घमासान, हिंदू संगठनों ने किया विरोध

उपराष्ट्रपति का इंदौर दौरा

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन का आज एकदिवसीय इंदौर दौरा है। वे अटल फाउंडेशन के जरिए आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह कार्यक्रम इंदौर के डेली कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। उपराष्ट्रपति दोपहर 2 बजे इंदौर पहुंचेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...MP Weather Update : शीतलहर का ऑरेंज-येलो अलर्ट, हल्की बारिश का अनुमान, जानें मौसम का हाल

धार में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का दौरा

वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज धार जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे धामनोद में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही आम जन से मुलाकात भी करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी के सरकारी कर्मचारियों को राहत : प्रदेश में पांच कार्य दिवस की व्यवस्था बरकरार

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आज का कार्यक्रम

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आज का कार्यक्रम भी कई गतिविधियों से भरा है। वे सुबह 11:30 बजे धार के नालछा से धामनोद के लिए रवाना होंगे। यहां वे दोपहर 12:30 बजे से स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1:30 बजे वे धामनोद से सर्किट हाउस, धार के लिए रवाना होंगे। यहां वे दोपहर 2:30 बजे जनसामान्य से मुलाकात करेंगे। रात्रि का विश्राम वे सर्किट हाउस, धार में करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यान्ह भोजन पर संकट : चार माह की मजदूरी बकाया,11 लाख रसोइयों ने दी चूल्हा बंद हड़ताल की चेतावनी

CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आज का कार्यक्रम
Advertisment