/sootr/media/media_files/2025/11/07/cm-mohan-yadav-schedule-today-mp-bhopal-vande-mataram-campaign-2025-11-07-09-51-16.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज (07 नवम्बर) का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है। वे राजधानी भोपाल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दिन ऐतिहासिक वंदे मातरम्@150 अभियान की शुरुआत भी होने जा रही है।
इसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्सव के रूप में मनाएगी। इस अभियान का उद्घाटन सीएम मोहन यादव भोपाल के शौर्य स्मारक से करेंगे। इसके साथ ही वे स्वदेशी मेला (Swadeshi Mela) का भी उद्घाटन करेंगे।
वंदे मातरम्@150 अभियान का महत्व
यह अभियान बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने के अवसर पर शुरू किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के सभी 10 संभागों में इसे एक उत्सव के रूप में मनाएगी।
इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रवाद को प्रोत्साहित करना है। आज के दिन भोपाल में इस अभियान का प्रारंभ होगा, जबकि अन्य शहरों में भी प्रदेश के मंत्री इस अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
MP के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम मोहन यादव आज देंगे जॉइनिंग लेटर
जानें कौन कहां होगा शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा, मध्यप्रदेश के अन्य मंत्रीगण भी राज्य के विभिन्न स्थानों पर इस अभियान में शामिल होंगे:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव - शौर्य स्मारक, भोपाल
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल - कलेक्टर कार्यालय, रीवा
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय - कलेक्टर कार्यालय, इंदौर
मंत्री राकेश सिंह - कलेक्टर कार्यालय, जबलपुर
मंत्री राव उदय प्रताप सिंह - कलेक्टर कार्यालय, नर्मदापुरम
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर - कलेक्टर कार्यालय, ग्वालियर
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत - कलेक्टर कार्यालय, सागर
मंत्री एंदल सिंह कंसाना - कलेक्टर कार्यालय, मुरैना
मंत्री दिलीप जायसवाल - कलेक्टर कार्यालय, शहडोल
मंत्री गौतम टेटवाल - कलेक्टर कार्यालय, उज्जैन
ये खबर भी पढ़िए...केंद्र का बड़ा फैसला: MP में 19 हजार अपात्रों को PDS से किया बाहर
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का कार्यक्रम इस प्रकार है-
सुबह 09:25 बजे सीएम मोहन यादव भोपाल के शौर्य स्मारक जाएंगे। यहां वे वंदे मातरम् के 150वें स्मरणोत्सव के आयोजन में शामिल होंगे।
इसके बाद, दोपहर 11:30 बजे वे भोपाल के समत्व भवन पहुंचेंगे। यहां सीएम महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 की भारतीय विजेता टीम की सदस्य क्रांति गौड़ का अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दोपहर 12:30 बजे सीएम कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में वन और स्वास्थ्य विभाग के चयनित लोक सेवकों को नियुक्ति पत्र वितरण देंगे।
इसके बाद, दोपहर 01:40 बजे सीएम मोहन यादव हमीदिया अस्पताल में नवीन कैथलैब यूनिट का उद्घाटन करेंगे।
शाम 04:30 बजे मुख्यमंत्री दोबारा समत्व भवन जाएंगे। यहां वे गीता जयंती एवं विक्रमोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे।
शाम 05:45 बजे भू-अर्जन नीति पर चर्चा बैठक आयोजित की जाएगी।
अंत में, शाम 07:45 बजे जहांगीराबाद के मोतिलाल विज्ञान आदर्श महाविद्यालय में स्वदेशी मेला का उद्घाटन होगा।
सीएम नव-नियुक्तों को देंगे ज्वाइनिंग लेटर
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) प्रदेश के 877 नव-नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को ज्वाइनिंग लेटर देंगे। यह कार्यक्रम भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। इसमें 543 वन रक्षक और वन क्षेत्रपाल और 334 विशेषज्ञ चिकित्सक और नर्सिंग ऑफिसर शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़िए...MP News: 55 करोड़ की वसूली के लिए गोपीकॉन की संपत्तियों पर जल निगम की नजर
स्वदेशी मेला का उद्घाटन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम को स्वदेशी मेला (Swadeshi Mela) का उद्घाटन करेंगे। यह मेला विशेष रूप से स्वदेशी उत्पादों और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन भोपाल के मोतिलाल विज्ञान आदर्श महाविद्यालय, जहांगीराबाद में होगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us