/sootr/media/media_files/2025/10/10/cm-mohan-yadav-today-visit-ratlam-ujjain-umang-singhar-schedule-chhattisgarh-2025-10-10-08-48-41.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दोनों ही आज (10 अक्टूबर) अपने-अपने कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। जहां एक ओर मुख्यमंत्री मोहन यादव रतलाम और उज्जैन का दौरा करेंगे, वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आइए जानते हैं इनके आज के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से...
सीएम का रतलाम और उज्जैन दौरा
आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) रतलाम और उज्जैन जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान वे कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। साथ ही, जनता को करोड़ों की योजनाओं की सौगात भी देंगे।
ये खबर भी पढ़िए...कफ सिरफ से मौत का मामला : सीएम मोहन यादव ने तमिलनाडू सरकार को ठहराया जिम्मेदार
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सुबह 11:30 बजे- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुंबई से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
दोपहर 12:05 बजे- रतलाम में संघ शताब्दी सभागार का लोकार्पण करेंगे, जो रतलाम के सरस्वती शिशु मंदिर में तैयार किया गया है।
दोपहर 1:30 बजे- सीएम उज्जैन जिले के उन्हेल जाएंगे। यहां इंगोरिया उन्हेल मार्ग का भूमिपूजन करेंगे।
दोपहर 3:25 बजे- उज्जैन में अवंतिका विश्वविद्यालय में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
शाम 4:40 बजे- कालिदास अकादमी में दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
शाम 5:30 बजे- सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे और नवीन नाम पट्टिका का अनावरण करेंगे।
छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे उमंग सिंघार
वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। उनका कार्यक्रम बिलासपुर जिले में आयोजित होगा। यहां वे संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही, आगामी योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आज का कार्यक्रम
सुबह 05:00 बजे- उमंग सिंघार बिलासपुर छत्तीसगढ़ भवन पहुंचेंगे।
दोपहर 12:00 बजे- संगठन सृजन अभियान के तहत पत्रकारवार्ता करेंगे, जो जिला कांग्रेस कार्यालय बिलासपुर में होगी।
दोपहर 01:00 बजे- सकरी और तखतपुर विधानसभा क्षेत्रों के ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संगठन सृजन के संबंध में चर्चा करेंगे।
शाम 04:00 बजे- कोटा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा और जनसामान्य से मुलाकात करेंगे।
रात्रि- उमंग सिंघार बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में रात्रि विश्राम करेंगे।