सीएम मोहन यादव उज्जैन को देंगे 355 करोड़ की योजनाओं की सौगात, आगर मालवा दौरे पर रहेंगे जीतू पटवारी

मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन में 355 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आगर मालवा के दौरे पर रहेंगे। आइए जानते हैं इन दोनों नेताओं के आज के शेड्यूल के बारे में विस्तार से...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
cm-mohan-yadav-congress-president-jeetu-patwari-programs-27-september
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश की राजनीति में आज (27 सितंबर) का दिन काफी हलचल से भरा रहने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दोनों ही इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन में 355 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आगर मालवा में जरूरी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आइए जानते हैं इन दोनों नेताओं के आज के शेड्यूल के बारे में विस्तार से...

उज्जैन को देंगे करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की यह यात्रा उज्जैन के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। वे कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण कार्य की शुरुआत करेंगे। इसकी लागत लगभग 134 करोड़ 97 लाख रुपए है। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में सीएम यादव जनसभा को संबोधित करेंगे और उज्जैन के विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा करेंगे। इसके अलावा, कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण के साथ-साथ शहर में कई अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया जाएगा। इनमें विभिन्न ब्रिज, एक नया विश्रामगृह, नवीन सर्किट हाउस, और शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर में बालक-बालिका छात्रावास का निर्माण शामिल है।

सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान: लाड़ली बहना को भाई दूज से मिलेंगे 1500 रुपए

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

आज, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में विकास कार्यों की एक महत्वपूर्ण श्रृंखला की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री अपने दौरे की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से करेंगे, जो सुबह 11 बजे जगदीशपुर में आयोजित होगा। इसके बाद, सीएम यादव दोपहर 12:05 बजे भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होंगे और 1 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके इस दौरे का मुख्य आकर्षण 355 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन होगा। इसमें कलेक्टर कार्यालय भवन का भूमिपूजन शामिल है।

सीएम यादव की यात्रा का आखिरी पड़ाव इंदौर होगा, जहां वे रात 8 बजे राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान समारोह (National Lata Mangeshkar Award Ceremony) में शिरकत करेंगे। इस समारोह में उनकी उपस्थिति कई सम्मानित व्यक्तित्वों के साथ होगी।

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेसी आएं तो चप्पल... सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर क्यों बोला हमला ?

स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा सुधार

इसके अतिरिक्त, सीएम डॉ. यादव सिविल अस्पताल भवन (Civil Hospital building) का भी शिलान्यास करेंगे। इससे उज्जैन के स्वास्थ्य क्षेत्र को बड़ा लाभ मिलेगा। इस अस्पताल का निर्माण स्थानीय निवासियों के लिए चिकित्सा सेवाओं की पहुंच को और बेहतर बनाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: जीतू पटवारी ने लगाए आरोप, बीजेपी के मंत्री ही कर रहे सीएम मोहन यादव को हटाने की साजिश

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर ट्रक हादसे में घायल 17 साल की संस्कृति को मुंबई एयरलिफ्ट करेंगे, सीएम डॉ. मोहन यादव के आदेश

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज का कार्यक्रम

वहीं, आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) भी सक्रिय रहेंगे। वे आज आगर मालवा के दौरे पर रहेंगे। यहां वे मां बगलामुखी की पूजा अर्चना (prayer to Maa Baglamukhi) करेंगे। पूजा के बाद, जीतू पटवारी आगर मालवा से इंदौर के लिए रवाना होंगे। यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।

मध्यप्रदेश MP News जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी Jitu Patwari CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज का कार्यक्रम सीएम मोहन यादव
Advertisment