उज्जैन में रहेगा सीएम मोहन यादव का दौरा, विधानसभा सत्र को लेकर उमंग सिंघार करेंगे बैठक

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव 30 नवंबर को उज्जैन में सामूहिक विवाह महोत्सव में शामिल होंगे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विधानसभा सत्र को लेकर अहम बैठक करेंगे। जानें इन दोनों नेताओं के कार्यक्रमों की खास बातें...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
cm-mohan-yadav-visit-ujjain-umang-singhar-assembly-session-meeting
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव का आज, 30 नवंबर का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है। मुख्यमंत्री आज सुबह पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। इसके बाद वे उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

वहीं, दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बैठक करेंगे। आइए जानते हैं इन तीनों नेताओं के शेड्यूल और उनके कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से...

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों को अपने मन की बात कार्यक्रम के जरिए फिर संबोधित करेंगे। यह मन की बात कार्यक्रम का 128वां एपिसोड है। वहीं सुबह 11 बजे सीएम मोहन यादव इस कार्यक्रम को सुनेंगे।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

mp goverment two year

ये खबर भी पढ़िए...बढ़ते अपराधों पर एमपी सीएम मोहन यादव सख्त, भोपाल–इंदौर के पुलिस कमिश्नर बदलने की तैयारी

सामूहिक विवाह महोत्सव कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद सीएम उज्जैन के सामूहिक विवाह महोत्सव में शामिल होंगे। यहीं उनके बेटे अभिमन्यु और बहू इशिता के साथ सात फेरे लेंगे। यह शादी सादगी से होने वाली है, जो अब काफी चर्चा में है। महोत्सव में खास सजावट की गई है। वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों के लिए अलग बैठने की व्यवस्था भी की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: कौन हैं CM मोहन यादव की छोटी बहू डॉ. इशिता यादव, सामूहिक सम्मेलन में होगी शादी

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आज का कार्यक्रम

उमंग सिंघार की विपक्षी बैठक

विधानसभा सत्र को लेकर आज विपक्ष की अहम बैठक होने जा रही है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह शाम 7:30 बजे राजधानी भोपाल में होगी। इस बैठक में शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी। इसके साथ ही अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में नया सौरभ शर्मा! नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले– मंत्री के स्टाफ में पोस्टिंग रैकेट

ये खबर भी पढ़िए...शीतकालीन सत्र बढ़ाने की मांग: उमंग सिंघार बोले- जनता की आवाज दबाई नहीं, सुनी जानी चाहिए

MP News मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मन की बात सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आज का कार्यक्रम
Advertisment