मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि सरकार छोटे किसानों को प्रति हेक्टेयर बोनस राशि देने पर जल्द ही फैसला लेगी। यह सहायता उन किसानों के लिए होगी जिनकी फसलों की सरकारी खरीद नहीं हो पाती और जो अपनी फसल अपने स्तर पर बेच देते हैं।
छोटे किसानों को मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि खास रूप से वे किसान जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या जिन्हें फसल का सही दाम नहीं मिल पाता, उन्हें यह राशि का फायदा मिलेगा। ओला, पाला और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसल नुकसान के मामलों में भी सरकार ने जिला स्तर पर जरूरी निर्देश जारी किए हैं, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
संकल्प पत्र में किया था वादा
सीएम ने बताया कि बीजेपी के संकल्प पत्र में किसानों की आय बढ़ाने के लिए बोनस देने का वादा किया गया था। अब सरकार इस दिशा में काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को फसल के सही दाम मिल सके, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
धान खरीदी की तारीख में बदलाव
सीएम ने यह भी कहा कि किसानों को धान बेचने के लिए अभी न लाने की सलाह दी गई है। सरकार इसे आने वाली तारीख में एडजस्ट करने की योजना बना रही है। यह फैसला किसानों को परेशानी से बचाने के लिए लिया गया है।
/sootr/media/media_files/2024/12/18/NBzkOBp79aszKoPYeGEF.jpg)
फसलों के नुकसान को लेकर जताई चिंता
मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओला, पाला, ठंड और अन्य मौसम संबंधित घटनाओं से फसलों के नुकसान को लेकर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि किसान यदि संकट में हैं तो कलेक्टर के माध्यम से उन्हें राहत प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने बोरवेल खुले न रखने की सलह दी है।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें