BHOPAL. मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के सागर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Chief Minister Dr. Mohan Yadav ) के कार्यक्रम में प्रशासन को भीड़ जुटाने का फंडा मिल गया है। बताया जा रहा है कि जिले के कॉलेजों में शिक्षक, विद्यार्थियों को धमकी दे रहे हैं कि जो छात्र बुधवार को पीटीसी ग्राउंड ( PTC Ground ) पर होने वाले सीएम के कार्यक्रम में नहीं आएगा, उसे परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही कक्षा में भी उपस्थिति शून्य घोषित कर नियमित विद्यार्थियों को स्वाध्यायी कर दिया जाएगा। अनुपस्थित छात्र कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें। जो विद्यार्थी सीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे उन्हें परीक्षा में अतिरिक्त अंक देने का प्रलोभन भी दिया गया है। आपको बताते चलें कि बुधवार यानी आज प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव नए विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने सागर आ रहे हैं।
सागर में नए विवि के लिए आज सीएम मोहन करेंगे भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (बुधवार को) सागर आएंगे। यहां पर वो पीटीसी ग्राउंड में रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय (Rani Avanti Bai lodhi University ) का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद वे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर भी जाएंगे। जनसंपर्क अधिकारी मनोज नेमा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 12:00 बजे हेलीकॉप्टर से सागर के समीप बड़तूमा में संत रविदास मंदिर और संग्रहालय के समीप हेलीपैड आएंगे। मुख्यमंत्री यहां निर्माणाधीन संत रविदास मंदिर- संग्रहालय के निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पीटीसी ग्राउंड पर आयोजित वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर का भूमि पूजन कर जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 1.50 बजे हेलीकॉप्टर से धार के लिए रवाना होंगे।
ये खबर भी पढ़िए..मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स आज से हड़ताल पर
छात्रों को कॉलेज प्रशासन की धमकी
कॉलेज के छात्रों से कहा गया कि प्राचार्य के आदेश हैं कि प्रोजेक्ट और वायवा ( Project and Viva ) से संबंधित जरूरी जानकारी बुधवार सुबह 11 बजे बस स्टैंड के पास दी जाएगी। जो छात्र अनुपस्थित रहेंगे उन्हें प्रायोगिक परीक्षा व प्रोजेक्ट के वायवा में शामिल नहीं किया जाएगा। बीए फर्स्ट ईयर सोशलॉजी के ग्रुप में लिखा गया कि सागर कलेक्टर व प्राचार्य के सख्त निर्देश हैं कि सीएम के कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी उपस्थित रहें। जो अनुपस्थित रहेंगे उन नियमित विद्यार्थियों की कक्षा में उपस्थिति शून्य करके स्वाध्यायी कर दिया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर लिखित में अटेंडेंस ली जाएगी। हिन्दी साहित्य थर्ड ईयर के विद्यार्थियों से कहा गया कि सभी विद्यार्थियों को सीएम के कार्यक्रम में आना जरूरी है। जो नहीं आएगा उस पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अतिरिक्त संचालक का धमकी से इनकार
वहीं इस पूरे मामले में अतिरिक्त संचालक जीपी चौधरी ( Additional director GP Chaudhary ) का कहना है कि मैं मामले में संज्ञान लेता हूं, साथ ही उन्होंने धमकी से इनकार किया हैं। अतिरिक्त संचालक ने कहा है कि सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी भी कॉलेज में छात्र को धमकी नहीं दी जा रही, ऐसा नहीं हो सकता। यदि ऐसा विद्यार्थियों के साथ हो रहा है तो मैं मामले को तुरंत संज्ञान में लेता हूं।
ये खबर भी पढ़िए...RGPV घोटाला: टेंडर ना निकालना पड़े इसलिए 5 लाख से बड़ा काम ही नहीं किया