कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी के खिलाफ रिश्तेदार और कंपनी डायरेक्टर संजय कलवानी की शिकायत, धमकी देकर कराए साइन

केमको च्यू फूड्स ग्रुप के कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी और उनके भाई विजय जैसवानी पर एक नया आरोप सामने आया है। क्या है पूरा मामला चहिए आपको बताते हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
confessionary-businessman-sanjay-jaiswani-faces-allegations-from-relative-director-sanjay-kalvani-over-fraud-and-threats
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केमको च्यू फूड्स ग्रुप के मालिक और मंत्री के करीबी कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी और मास्को के गौरव अहलावत के बीच करोड़ों के कंपनी घोटाले के बीच में अब नया खुलासा हुआ है। इस खुलासे से साफ होता है कि जैसवानी और उनका भाई विजय जैसवानी व अन्य सहयोगी इस पूरे कांड में शामिल हैं। जैसवानी के रिश्तेदार और जीआरवी बिस्किट कंपनी सहित ग्रुप की अन्य कंपनियों में डायरेक्टर संजय कलवानी ने यह शिकायत की है। शिकायत में साफ लिखा है कि इन्होंने ही मास्को निवासी गौरव अहलावत की जीआरवी बिस्किट कंपनी स्टांप पेपर पर फर्जी हस्ताक्षर के जरिए हड़पी।

पुलिस कमिश्नर और सीएम हेल्पलाइन दोनों जगह

कलवानी ने पहले 21 जुलाई को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की और फिर अब मंगलवार 29 जुलाई को पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के पास जनसुनवाई में भी लिखित शिकायत की है। इस शिकायत में है कि - यह शिकायत मैं संजय कलवानी पुत्र आनंद कलवानी कर रहा हूं। मैं साल 2019 से जीआरवी बिस्किट प्रा.लि. में डायरेक्टर के रूप में हूं। यह कंपनी केमको च्यू फूड्स प्रा.लि. के लिए उत्पाद बनाती है। मेरे बहनोई संजय जैसवानी और उनके भाई विजय जैसवानी की यह कंपनी है। जून 2024 से जुलाई 2025 के दौरान मुझे और मेरे परिवार को संजय जैसवानी, विजय जैसवानी और केमको च्यू फूड्स प्रा.लि. के सहयोगियों द्वारा जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसी धमकियों से कोरे कागज पर भी हस्ताक्षर करवाए गए। इसी आधार पर केमको ने अवैध रूप से जीआरवी का अधिग्रहण कर लिया। मुझे धमकियां देकर चुप रहने को मजबूर किया जा रहा है और लगातार धमकियां दी जा रही हैं।

संजय जैसवानी से जुड़ी ये खबर शॉर्ट में समझें

  1. धमकियां और फर्जी हस्ताक्षर: संजय जैसवानी और उनके भाई विजय जैसवानी पर आरोप है कि उन्होंने संजय कलवानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दीं और कोरे कागजों पर फर्जी हस्ताक्षर कराए।

  2. कंपनी का अवैध अधिग्रहण: धमकियों के जरिए केम्को च्यू फूड्स ने जीआरवी बिस्किट कंपनी का अवैध रूप से अधिग्रहण कर लिया।

  3. आरोपी और सहयोगी: संजय कलवानी ने संजय जैसवानी, विजय जैसवानी, यतेंद्र जोशी, निशित नाहर और अन्य के खिलाफ शिकायत की है, जिन्होंने धमकी देकर कानूनी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए।

  4. मामला पुलिस और कोर्ट में: कलवानी ने पुलिस कमिश्नर और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई, और कोर्ट ने इस मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश दिए थे।

  5. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल: यह मामला अब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में चल रहा है, जहां धोखाधड़ी के आरोपों पर कानूनी कार्रवाई हो रही है।

इन सभी के नाम भी बताए कलवानी ने

संजय जैसवानी, विजय जैसवानी के साथ ही कलवानी ने इस घटना में यतेंद्र जोशी, निशित नाहर, कृष जैसवानी, तरुण जैसवानी, नितिन जीवनानी और दिनेश मनवानी के खिलाफ भी शिकायत की है। यह भी कहा गया है कि धमकी देकर कानूनी दस्तावेज व कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करवाए गए, यतेंद्र जोशी ने मेरे आधार पर स्टांप पेपर खरीदे और हस्ताक्षर करवाए। इन पर जोशी और नाहर के भी हस्ताक्षर थे।

कलवानी इन कंपनियों में हैं डायरेक्टर

कलवानी जैसवानी के केमको ग्रुप की केमको कोरुगेशन प्रा.लि., होपवेल बार्टर प्रा.लि., झिलमिल कोमोडिटीज प्रा.लि., सायनास्योर सप्लायर्स प्रा.लि., फिनफुलफिल सॉल्यूशंस प्रा.लि. और जीआरवी बिस्किट प्रा.लि. में डायरेक्टर हैं।

मंत्री के करीबी संजय जैसवानी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

मंत्री के करीबी कारोबारी जैसवानी धोखे से ली कंपनी को गिरवी रख ले रहे 116 करोड़ का लोन

मंत्री के करीबी कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी सहित 14 को NCLT से नोटिस

संजय जैसवानी पर FIR कराने वाले अहलावत मास्को लौटे बोले सुरक्षा को खतरा

संजय जैसवानी के लिए पुलिस ने FIR में किया खेल, कोर्ट से फटकार

यह है पूरा कांड

सितंबर 2024 में सीए निशित नाहर ने थाने में शिकायत की कि उसे बंधक बनाकर संजय जैसवानी व अन्य ने मारपीट की। इसके कुछ दिन बाद रशियन नागरिकता वाले गौरव अहलावत के साथ भी यही कांड हुआ और उन्हें घर में बंधक बनाकर उनके सारे दस्तावेज, लैपटॉप आदि ले लिए गए। बाद में अहलावत ने आरोप लगाए कि जैसवानी ने यह किया है और मेरी कंपनी जीआरवी बिस्किट में शेयर होल्डिंग बदल दी और कंपनी हड़प ली। इसके बाद पुलिस में कई बार गए लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। लंबी लड़ाई के बाद कोर्ट ने जैसवानी व अन्य पर 10 गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश दिसंबर 2024 में दिए। लेकिन हाईकोर्ट से जैसवानी व अन्य को राहत मिल गई। इन्होंने अहलावत पर आरोप लगाए कि कंपनी से कर्ज लिया था और इसके बदले यह शेयर होल्डिंग बदली है। धोखाधड़ी अहलवात ने की और एक केस में पुलिस में अहलावत के खिलाफ भी केस दर्ज हो गया। इसके बाद वह मास्को चले गए। लेकिन कानूनी लड़ाई जारी है। पूरे मामले में केस नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में चल रहा है। लेकिन अब कंपनी के डायरेक्टर कलवानी ने ही खुलासा कर दिया है कि यह पूरी धोखाधड़ी जैसवानी, उनके भाई व रिश्तेदारों, सहयोगियों ने मिलकर की है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

संजय जैसवानी की धमकी | केम्को ग्रुप | कन्फेक्शनरी केम्को इंडस्ट्री | कन्फेक्शनरी केम्को | रश्यिन नागरिक गौरव अहलावत‍  Indore News

Indore News कन्फेक्शनरी केम्को केम्को ग्रुप कन्फेक्शनरी केम्को इंडस्ट्री संजय जैसवानी की धमकी रश्यिन नागरिक गौरव अहलावत कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह