कांग्रेस पार्षद रूबीना ने अपनी पार्टी को घेरा, बोली- मुसलमानों के लिए खड़े नहीं होते नेता, सभी ने मुंह में जमाया दही

इंदौर में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और अन्य कांग्रेसी पार्षदों ने बीजेपी की निगम परिषद के तीन साल पूरे होने पर हमला किया। कांग्रेसी पार्षद रूबीना इकबाल खान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर हमला किया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
congress-councilor-rubina
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: इंदौर में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और अन्य कांग्रेसी पार्षदों ने बीजेपी की निगम परिषद के तीन साल पूरे होने पर हमला किया। इस दौरान कांग्रेसी महिला पार्षद रूबीना इकबाल खान ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर हमला कर दिया।

रूबीना ने लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी से लेकर दिग्विजय सिंह, विधायक जयवर्धन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी तक के नाम लिए। खुलकर कहा कि सभी को मुसलमानों के वोट तो खूब चाहिए, लेकिन उनके लिए खड़े नहीं होते, मुंह में दही जमा रखा है। 

राहुल, प्रियंका, दिग्गी सभी ने मुंह में दही जमा रखा

वार्ड 39 इंदौर की पार्षद रूबीना इकबाल खान ने पहले तो बात बीजेपी की और कहा कि यह सबसे बुरी परिषद साबित हुई है। इसके बाद वह कांग्रेस पर आ गई। उन्होंने कहा कि हम केवल बीजेपी पर आरोप लगा नहीं सकते हैं, कांग्रेस के लिए भी कहना है। 

मेरा कांग्रेस पार्टी से सवाल है, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी से और पूरी पार्टी से क्या भैय्या मुसलमान केवल खाली वोट देने के लिए है क्या, उनके वोट ले लो तुम लपक-लपक के और उनके लिए कोई अपशब्द  बोलता है तो ऐसी पत्रकार वार्ता लेकर उनकी खिंचाई करना चाहिए कि गलत बोल रहे हो यह सब। इससे मैं बड़ी आहत होती हूं। 

मेरा पहले भी सवाल था प्रियंका गांधी जी को, और दिग्विजय सिंह जी, जयवर्धन जी को इन बातों पर बोलना चाहिए, कि कोई भी पूरे समाज को गलत नहीं बोल सकते हैं। रूबीना ने कहा कि मुसलमान कहां जाएं, जब हम उनके लिए खड़े रहते हैं तो क्या हम केवल वोट लेने के लिए हैं। बड़े सारे नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दिग्वजिय सिंह, जयवर्धन सिंह सभी को आपत्ति लेना चाहिए। पता नहीं क्यों कांग्रेस चुप है, लेकिन यह सही है कि मुंह में दही तो जमा रखा है नेताओं ने। 

ये भी पढ़ें...कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की रिपोर्ट के लिए कलेक्टर, सीपी को संभागायुक्त का रिमांइडर, इधर MIC में प्रस्ताव पास

ये भी पढ़ें...इंदौर के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर दोगुना हुआ इनाम, हाईकोर्ट में पड़ चुकी है फटकार

पंडित धीरेंद्र शास्त्री, प्रज्ञा ठाकुर को भी घेरा

इसके साथ ही रूबीना खान ने बागेशवर धाम यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री और हाल ही में मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी हुई पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि अभी सोशल मीडिया पर लगातार देखा जा रहा है कि मुसलमानों को लेकर किस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें...कांग्रेस पार्षद अनवर डकैत की पार्षदी खत्म करने संभागायुक्त ने पुलिस आयुक्त और कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट

धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि दुर्गा बनो, काली बनो, मगर बुर्का वाली मत बनो। बुर्का वाली में क्या खराबी है। आप उनसे तुलना क्यों कर रहे हो, बुर्का वालियों को क्यों घसीट रहे हो। आप यह तालीम दो कि दुर्गावाली बनो, काली बनो यानी मजबूत बनो, लेकिन बुर्का वाली ने क्या बिगाड़ा है। 

धीरेंद्र शास्त्री को तो माफी मांगना चाहिए। वह क्या लव जिहाद कर रही है। यदि एक-दो या कुछ लोग लव जिहाद कर रहे हैं तो पूर समाज खराब नहीं हो जाता है। एक प्रज्ञा ठाकुर कह रही है कि हरे रंग से निकलता है आतंकवाद, अब रंगों को बांटना शुरू कर दिया है। पहले जेल में थी बाहर आकर फिर वही बांटने-काटने की बात शुरू कर दी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News मध्यप्रदेश राहुल गांधी कांग्रेस दिग्विजय सिंह इंदौर प्रियंका गांधी जीतू पटवारी धीरेंद्र शास्त्री विधायक जयवर्धन सिंह चिंटू चौकसे कांग्रेस पार्षद