कांग्रेस बोली इंदौर मेट्रो के काम को अब बंद करें, बाकी राशि से फ्लाईओवर बनाओ

इंदौर मेट्रो की पार्किंग समस्या पर कैलाश विजयवर्गीय ने सवाल उठाए हैं। इसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं। इंदौर शहर अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने मेट्रो प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मेट्रो की बढ़ी लागत से 600 फ्लाईओवर बनाए जा सकते हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
congress-indore-metro-work-stop
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर मेट्रो की पार्किंग समस्या नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उठाई है। इसके बाद कांग्रेस ने कई आरोप लगाए हैं। इंदौर शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे ने शनिवार को मेट्रो को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि अब जहां तक मेट्रो का काम हो गया, बहुत है, इसे यहीं रोक दिया जाए। बाकी राशि से फ्लाईओवर बना दिए जाए।

शहर में बन जाएंगे 600 ब्रिज

चौकसे ने कहा कि जो मेट्रो की लागत पहले 7500 करोड़ आंकी गई थी। वह 12 हजार करोड़ पहुंच गई है। अभी तो केवल एयरपोर्ट से खजराना तक ही बनी है। खजराना से एयरपोर्ट तक बनने में सालों लग जाएंगे। लागत 20 हजार करोड़ से अधिक हो जाएगी। इस राशि से तो इंदौर में 600 फ्लाईओवर बन जाएंगे। इससे पूरे शहर की ट्रैफिक समस्या 100 सालों के लिए खत्म हो जाएगी। 

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में 500 करोड़ लैंटर्न प्रोजेक्ट में बिल्डर शरद डोसी और नेताओं को बड़ा झटका

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर जिला प्रशासन के खिलाफ बड़ी साजिश, छवि खराब करने SIR से जोड़ 18 माह पुराना वीडियो किया वायरल

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज की 500 करोड़ की जमीन पर रिट अपील भी हाईकोर्ट से खारिज

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में बिल्डर्स से फर्जी जमीन सौदों से करोड़ों की अजीब ठगी, हुआ केस

दूसरा बीआरटीएस बन जाएगा मेट्रो प्रोजेक्ट

इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि MP सरकार की इंदौर मेट्रो योजना दूसरा BRTS साबित होगी। इस समय शहर को मेट्रो रेल की आवश्यकता नहीं है। इंदौर का मेट्रो रेल प्रोजेक्ट एक अनाथ बच्चा बन गया है। 

पूरे प्रोजेक्ट को जिस कंसलटेंट ने बनाया है उसने केवल और केवल भ्रष्टाचार करने पर ध्यान दिया है। इससे बड़ा मजाक क्या हो सकता है कि मेट्रो के स्टेशन के पास में गाड़ियों की पार्किंग का कोई स्थान नहीं है।

चौकसे ने कहा कि शहर का मध्य क्षेत्र अभी वैसे ही यातायात से टाइट पैक है। इसमें अब कहीं कोई जगह नहीं बच रही है। ऐसे में इस क्षेत्र में मेट्रो को लाने का विचार करना और कोशिश करना इस शहर के नागरिकों के साथ ज्यादती है। आने वाले समय में इस मेट्रो रेल को रिंग रोड पर एक कोने से दूसरे कोने तक जोड़ने के लिए चलाया जाना चाहिए।

4 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी

👉 नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर मेट्रो की पार्किंग समस्या पर चिंता जताई है। इसके बाद कांग्रेस ने मेट्रो के खिलाफ आरोप लगाए हैं।

👉 इंदौर के कांग्रेस शहर अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने मेट्रो परियोजना की लागत और इसके प्रभाव पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मेट्रो को यहां तक रोक दिया जाए और बाकी पैसे से फ्लाईओवर बनाए जाएं।

👉 चौकसे ने बताया कि मेट्रो का अनुमानित खर्च 7500 करोड़ से बढ़कर 12,000 करोड़ हो गया है। एयरपोर्ट से खजराना तक मेट्रो का काम पूरा हुआ है। खजराना से एयरपोर्ट तक मेट्रो के निर्माण में और वर्षों लगेंगे।

👉  चौकसे ने मेट्रो को लेकर कहा कि यह प्रोजेक्ट इंदौर बीआरटीएस जैसा साबित होगा। उनका मानना है कि इस समय इंदौर में मेट्रो की कोई आवश्यकता नहीं है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर इंदौर मेट्रो इंदौर बीआरटीएस चिंटू चौकसे
Advertisment