राहुल-प्रियंका गांधी, खड़गे का ये शेड्यूल , कांग्रेस का आरोप- RTO बस मालिकों को धमका रहे

27 जनवरी को महू में आयोजित होने वाली जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली में कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी। इसे लेकर नेताओं का जमावड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी

राहुल गांधी (सफेद टी-शर्ट में) और प्रियंका गांधी (साड़ी में)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कांग्रेस की 27 जनवरी को महू में हो रही जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली और सभा के लिए नेताओं का जमावड़ा लगातार हो रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी का कार्यक्रम आ गया है। उधर कांग्रेस ने रैली में खलल डालने के आरोप लगाए हैं। 

खबर यब भी-राहुल जी! गुल्लक टीम से जो वादा किया, वो कब निभाएंगे, बच्चे आपकी राह देख रहे हैं...

यह रहेगा सभा का शेड्यूल-

  • सुबह 11:10 से दोपहर 12:40 बजे तक- Delhi - Indore स्पेशल फ्लाइट से आएंगे
  • दोपहर 12:55 से 13:20 बजे तक- Indore - Indore - Mhow, वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड हेलीकॉप्टर से जाएंगे
  • दोपहर 13:30 से 15:30 बजे तक- Public Meeting – जय बापू, जय भीम, जय संविधान जनसभा, महू, मध्यप्रदेश 
  • दोपहर 15.30 से 15:45 बजे तक- वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड से अंबेडकर स्मारक तक सड़क मार्ग से जाएंगे
  • दोपहर 15:45 से शाम 16:15 बजे तक- भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
  • शाम 16.15 से 16:30 बजे तक- अंबेडकर स्मारक से वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड हेलिपैड तक सड़क मार्ग से जाएंगे
  • शाम 16.35 से 16.55 बजे तक- महू से इंदौर एयरपोर्ट तक हेलीकॉप्टर से जाएंगे
  • शाम 17:15 से 18.45 बजे तक- इंदौर से दिल्ली स्पेशल फ्लाइट से जाएंगे

खबर यब भी-राहुल-प्रियंका गांधी महू से पीएम मोदी-शाह को घेरेंगे, सीएम मोहन इंदौर से देंगे जवाब

कांग्रेस ने लगाए रैली रुकवाने की साजिश के आरोप-

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सेवादल इंदौर विवेक खंडेलवाल और सूचना अधिकार प्रकोष्ठ अध्यक्ष गिरीश जोशी ने आरोप लगाए कि आरटीओ द्वारा रैली के लिए की गई बसों को रोका जा रहा है और धमकाया जा रहा है। कई बस मालिकों ने हमे बुक की गई बसों को देने से मना कर दिया है जिससे हम ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को सभा के लिए नहीं ले जा सके। बसें अधिग्रहित करना, हितग्राहियों को धमकी देना ये काम असामाजिक तत्व करते हैं। बाबा साहेब के अपमान के विरोध में की जाने वाली रैली को रोकने के लिए बीजेपी की वर्दी पहने आरटीओ कहते है- बाबा साहेब की जन्मस्थली तुम्हारी बस गई तो परमिट खत्म कर दिया जाएगा। बाबा साहेब के प्रति बीजेपी की सोच दर्शाती है कि दलित,आदिवासियों के अपमान की लड़ाई लड़ने वालों को ये मनुवादी सोच से दबाएंगे।

खबर यब भी-राहुल गांधी से 52 लाख रुपए की उधारी के दरबार के दावे को सज्जन सिंह वर्मा ने बताया झूठ

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

Indore News राहुल गांधी CONGRESS प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश भीम राव अंबेडकर महू मध्य प्रदेश समाचार