कांग्रेस की 27 जनवरी को महू में हो रही जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली और सभा के लिए नेताओं का जमावड़ा लगातार हो रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी का कार्यक्रम आ गया है। उधर कांग्रेस ने रैली में खलल डालने के आरोप लगाए हैं।
यह रहेगा सभा का शेड्यूल-
- सुबह 11:10 से दोपहर 12:40 बजे तक- Delhi - Indore स्पेशल फ्लाइट से आएंगे
- दोपहर 12:55 से 13:20 बजे तक- Indore - Indore - Mhow, वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड हेलीकॉप्टर से जाएंगे
- दोपहर 13:30 से 15:30 बजे तक- Public Meeting – जय बापू, जय भीम, जय संविधान जनसभा, महू, मध्यप्रदेश
- दोपहर 15.30 से 15:45 बजे तक- वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड से अंबेडकर स्मारक तक सड़क मार्ग से जाएंगे
- दोपहर 15:45 से शाम 16:15 बजे तक- भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
- शाम 16.15 से 16:30 बजे तक- अंबेडकर स्मारक से वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड हेलिपैड तक सड़क मार्ग से जाएंगे
- शाम 16.35 से 16.55 बजे तक- महू से इंदौर एयरपोर्ट तक हेलीकॉप्टर से जाएंगे
- शाम 17:15 से 18.45 बजे तक- इंदौर से दिल्ली स्पेशल फ्लाइट से जाएंगे
कांग्रेस ने लगाए रैली रुकवाने की साजिश के आरोप-
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सेवादल इंदौर विवेक खंडेलवाल और सूचना अधिकार प्रकोष्ठ अध्यक्ष गिरीश जोशी ने आरोप लगाए कि आरटीओ द्वारा रैली के लिए की गई बसों को रोका जा रहा है और धमकाया जा रहा है। कई बस मालिकों ने हमे बुक की गई बसों को देने से मना कर दिया है जिससे हम ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को सभा के लिए नहीं ले जा सके। बसें अधिग्रहित करना, हितग्राहियों को धमकी देना ये काम असामाजिक तत्व करते हैं। बाबा साहेब के अपमान के विरोध में की जाने वाली रैली को रोकने के लिए बीजेपी की वर्दी पहने आरटीओ कहते है- बाबा साहेब की जन्मस्थली तुम्हारी बस गई तो परमिट खत्म कर दिया जाएगा। बाबा साहेब के प्रति बीजेपी की सोच दर्शाती है कि दलित,आदिवासियों के अपमान की लड़ाई लड़ने वालों को ये मनुवादी सोच से दबाएंगे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें