New Update
/sootr/media/media_files/GXFUezCFE9RSGbUPCJqO.jpg)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
देश में लोकसभा चुनाव 2024 ( lok sabha election 2024 ) का दौर चल रहा है। एक तरफ भाजपा का 400 पार का दावा है तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन भी आत्मिश्वास के घोड़े पर सवार है। इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस ( mp congress ) आने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। 15 जून से पार्टी ने कांग्रेस मंथन कार्यक्रम शुरु करने का ऐलान कर दिया है। सोमवार (20 मई) को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिए गया। साथ ही कई योजनाओं पर कार्य हुआ। नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने के बाद अब कांग्रेस आत्मविश्वास से अगले चुनावों की रणनिती पर काम करने वाली है। पार्टी ने साथ छोड़ गए नेताओं को भी बधाई दी है।
कांग्रेस महासचिव एवं मप्र के प्रभारी जितेन्द्र सिंह ( jitendra singh ) ने कांग्रेस कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक की जानकारी साझा की। उन्होंने भाजपा पर चुनाव प्रचार का स्तर गिराने का आरोप लगाया। कांग्रेस की तरफ से शासन, प्रशासन और चुनाव आयोग को भाजपा कार्यकर्ता के जैसे काम करने की बात भी कही गई। हालांकि पार्टी ने यह भी भरोसा दिखाया कि मध्य प्रदेश में उनके लिए सकारात्मक परिणाम आने वाले हैं।
ये खबर भी पढ़िये...
Jitu Patwari बोले- श्वेत पत्र लाए सरकार, जनता से वादे नहीं किए पूरे
लोकसभा चुनाव के परिणाम किसके पक्ष में जाते हैं यह तो 4 जून को ही पता चलेगा। उसके पहले ही कांग्रेस पार्टी ने आने वाले चुनावों की तैयारी करने की योजना बना ली है। पार्टी ने 15 जून से प्रदेश भर में मंथन कार्यक्रम चलाने का ऐलान कर दिया है। इस कार्यक्रम के तहत बड़े नेता ब्लॉक स्तर जाकर संगठन को मजबूत करने मीटिंग करेंगे। इसके बाद प्रदेश स्तर पर रणनीतियां बनेगी।
ये खबर भी पढ़िये...
राहुल गांधी बोले- तो 4 जुलाई से महिलाओं के अकाउंट में पैसे आने लगेंगे, टकाटक- टकाटक- टकाटक
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ( jitu patwari ) ने समीक्षा बैठक के बाद पार्टी छोड़ गए भितरघातियों को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा- जो भाजपा में चले गए उनका धन्यवाद, भगवान उनका सम्मान बचा रहे, मंच पर कुर्सी मिल जाए यही हमारी उनके लिए शुभकामनाएं हैं।
जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर भी निशाना साधा और कहां कि वे अभी तक चुनाव से बाहर नहीं आए हैं। साथ ही उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर फिजूल के खर्च करने और जनता से किए हुए वादे न निभाने का आरोप भी लागाया है।