इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर माहौल खराब करने की साजिश, गाय की पूंछ काटकर मंदिर में रखी

इंदौर में अनंत चतुर्दशी के मौके पर एक मंदिर की दीवार पर गाय की पूंछ काटकर रख दी गई, जिससे माहौल खराब करने की साजिश की गई। पुलिस और बजरंग दल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। मामले की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Anant Chaturdashi Indore

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर में गणेश चतुर्थी के अंतिम दिन जब अनंत चतुर्दशी पर जब पंरपरागत रूप से झांकिया निकलती है, ऐसे मौके पर माहौल खराब करने की साजिश हुई है। एक मंदिर की दीवार पर कुछ लोगों ने गाय की पूछं काटकर रख दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और बजरंग दल ने भी प्रदर्शन किया।

तुलसीनगर के सरस्वती मंदिर में हुआ

तुलसीनगर रहवासी संघ के अध्यक्ष राजेश तोमर ने कहा कि सुबह 8.20 बजे मंदिर के की दीवार पर पूंछ रखी थी, जिसमें से खून निकल रहा था। यह गाय की ही पूंछ लग रही थी। पुलिस को फोन किया तो मौके पर पुलिस आई और पूंछ को जांच के लिए ले गई है। यह पूरी तरह से त्योहार के समय माहौल खराब करने की साजिश है। 

ये खबरें भी  पढ़ें...

इंदौर के एमवाय अस्पताल में सफाई का ठेके वाली कंपनी एजाइल के फर्जी होने और 200 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप

गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप जैसा ही सलमान लाला, मौत के बाद भी समर्थक हीरो बता गैंग को बचाने में जुटे

शिलॉन्ग में हनीमून पर पत्नी सोनम रघुवंशी द्वारा पति राजा रघुवंशी की कराई गई हत्या में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

बजरंग दल बोला नहीं तो हम जवाब देंगे

वहीं इस मौके पर हिंदू संगठन बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंच गए। सह मंत्री  जिला विजय पटेल ने कहा कि यह विधर्मी मानसिकात के लोगों द्वारा की गई हरकत है। हमारे हिंदू त्योहार चल रहे हैं और इस दौरान यह जानबूझकर ऐसी हरकत की गई है।

पुलिस से हमारी मांग है कि वह सख्ती से इस पर कार्रवाई करे नहीं तो बजरं दल अपनी शैली में जवाब देगा। अनंत चर्तुदर्शी के मौके पर यह माहौल खराब करने की कोशिश है। उधर लसूडिया पुलिस जांच में लग गई है और सीसीटीवी फुटेज आदि निकाल कर पता किया जा रहा है कि किसके द्वारा हरकत की गई।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 trending Topics: इंदौर अनंत चतुर्दशी | गाय की पूंछ | इंदौर का तुलसी नगर

हिंदू त्योहार पुलिस जांच बजरंग दल इंदौर का तुलसी नगर गाय की पूंछ इंदौर अनंत चतुर्दशी अनंत चतुर्दशी