BHOPAL. मध्य प्रदेश में धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने धर्मांतरण के लिए ट्रेन से जा रहे 18 यात्रियों को गिरफ्तार किया। इस 18 लोगों को अलग-अलग स्टेशनों से पकड़ा गया है। यह हिंदू लोग छिंदवाड़ा से पातालकोट एक्सप्रेस में सवार हुए थे, जिन्हें जालंधर के चर्च में धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा था। इस गिरोह ने इन लोगों को लालच दिया था कि यदि वे ईसाई धर्म अपनाते हैं, तो उन्हें एक लाख रुपये, बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाई और विदेश में नौकरी का अवसर मिलेगा।
धर्मांतरण का खेल, ट्रेन से 18 लोगों को पकड़ा
दरअसल, छिंदवाड़ा से बड़ी संख्या में लोग बुधवार को लालच में आकर जालंधर जाने के लिए रवाना हुए थे। यह लोग गिरोह के लोगों के साथ पातालकोट एक्सप्रेस से रवाना हुए थे। मामले में बजरंग दल की सूचना के बाद रेलवे पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी कर दी। पुलिस ने सबसे पहले गंजबासौदा स्टेशन में ट्रेन से 11 लोगों को उतारा इसके लिए बाद बीना में 4 यात्रियों को पकड़ा।
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पातालकोट एक्सप्रेस के कोच एस-1 में कुछ यात्री और सवार हैं। इसके बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को 30 मिनट तक रोककर सघन जांच के बाद तीन यात्रियों को पकड़ा गया। पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ की और उनकी जानकारी के आधार पर आगे की जांच शुरू की।
ये खबर भी पढ़ें... एमपी में धर्मांतरण पर फांसी का प्रस्ताव, जानें अन्य राज्यों में क्या हैं कानूनी प्रावधान
बजरंग दल की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने भोपाल पुलिस को इस गिरोह के बारे में जानकारी दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि छिंदवाड़ा से बड़ी संख्या में गरीब और मजदूर वर्ग के लोग इस गिरोह के साथ जालंधर जा रहे थे। बताया गया कि छिंदवाड़ा के सेजनाथ सूर्यवंशी और विजय कुमार पातालकोट एक्सप्रेस से कई लोगों को लेकर पंजाब जा रहे है। सभी का रिजर्वेशन कराया गया है। इन लोगों को लोगों को धर्मांतरण के लिए जालंधर चर्च लेकर जाया जा रहा है। वहां लालच देकर इन लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... पंडित धीरेंद्र शास्त्री के गढ़ में धर्मांतरण का खेल, हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई बने 40 लोग, मचा हड़कंप
लोगों को ले जा रहे सेजनाथ और विजय गिरफ्तार
सूचना के बाद भोपाल पुलिस ने सक्रियता दिखाई लेकिन तब तक ट्रेन आगे निकल चुकी थी। इसके बाद मामले में गंजबासौदा पुलिस और जीआरपी को सूचना दी गई। फिर पुलिस ने गंजबासौदा स्टेशन पर ट्रेन को रोककर 11 लोगों की पहचान कर हिरासत में लिया, जिनमें आरोपी सेजनाथ सूर्यवंशी और विजय कुमार भी शामिल थे। पूछताछ के बाद और भी लोगों को पकड़ा गया।
ये खबर भी पढ़ें... MP में जंजीरों में कैदकर नाबालिग से मारपीट, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, पुलिस ने किया रेस्क्यू
एक लाख और विदेश में नौकरी का लालच
पूछताछ में छिंदवाड़ा के यात्रियों ने बताया कि उन्हें सेजनाथ और विजय कुमार नाम के दो लोगों ने धर्म परिवर्तन के फायदे के बारे में बताया था। इन आरोपियों ने उन्हें बताया था कि ईसाई धर्म अपनाने पर उन्हें एक लाख रुपये मिलेंगे और विदेश में नौकरी करने का अवसर मिलेगा। यही लोग जालंधर लेकर जा रहे थे। इसके पहले, उन्हें फिरोजपुर के चर्च भी भेजा गया था। फिलहाल पुलिस ने मामले में पूछताछ तेज कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें... प्रेमी के साथ मिलकर नाबालिग जैन बच्चे का धर्म परिवर्तन कराने वाली मां को 10 साल की सजा
5 पॉइंट में समझिए पूरा मामला
✅धर्मांतरण के लिए ट्रेन से जा रहे 18 लोग गिरफ्तार: मध्य प्रदेश पुलिस ने 18 यात्रियों को गिरफ्तार किया, जो धर्मांतरण के लिए छिंदवाड़ा से जालंधर जा रहे थे।
✅लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था: इन यात्रियों को एक लाख रुपये, अच्छे स्कूल में बच्चों की पढ़ाई और विदेश में नौकरी का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए भेजा जा रहा था।
✅बजरंग दल की सूचना पर पुलिस कार्रवाई: बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस को गिरोह की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए यात्रियों को पकड़ लिया।
✅गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार: सेजनाथ सूर्यवंशी और विजय कुमार नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने यात्रियों को धर्म परिवर्तन के लिए जालंधर भेजा था।
✅पुलिस की सघन पूछताछ जारी: पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की और आगे की जांच शुरू की है, जिसमें अधिक जानकारी सामने आने की संभावना है।धर्मां