निगम आयुक्त और ida सीईओ बैठक से नदारद, इंदौर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

कलेक्टोरेट में हर सप्ताह सोमवार को सुबह 10:30 बजे सभी विभागों की समीक्षा बैठक होती है। इस बैठक में कलेक्टर के पास आई सारी शिकायतों और शासन के निर्देशों के क्रियान्वयन की स्थिति देखी जाती है साथ ही अगले सप्ताह के टारगेट भी तय होते हैं l मध्यप्रदेश

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
INDORE

बैठक में नहीं पहुंचने पर कलेक्टर हुए नाराज।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को एक बार फिर समय अवधि बैठक में नगर निगम इंदौर की कमिश्नर और इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के सीईओ को बैठक में नहीं आने पर नाराजगी वाला पत्र भेजा है l कलेक्टर ने अपने पत्र में साफ लिखा है आप समयावधि बैठक में अनुपस्थित रहते हैं इससे आपके विभाग की समीक्षा नहीं हो पाती है l 

कलेक्टर ने यह दिए साथ में निर्देश

कलेक्टर ने साथ ही पत्र में निर्देश दिए हैं कि इन बैठक में आप अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें या अपने किसी प्रतिनिधि को आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश देंl 

इंदौर में मिलावटखोरों के खिलाफ यह वाट्सएप नं. 9406764084 सेव कर लीजिए

राज्य सेवा परीक्षा मेंस 2023 की तारीख नहीं बढ़ेगी, आयोग का फैसला

हर विभाग प्रमुख को आना जरूरी होता है

उल्लेखनीय है कि कलेक्टोरेट में हर सप्ताह सोमवार को सुबह 10:30 बजे सभी विभागों की समीक्षा बैठक होती है। इस बैठक में कलेक्टर के पास आई सारी शिकायतों और शासन के निर्देशों के क्रियान्वयन की स्थिति देखी जाती है साथ ही अगले सप्ताह के टारगेट भी तय होते हैं l सीएम हेल्पलाइन पर भी निगम औरआईडीए से जुड़ी काफी शिकायतें आती हैं, लेकिन विभाग प्रमुखों के नहीं आने से ये समस्याएं काफी समय से सुलझ नहीं रहीं हैं, आखिरकार कलेक्टर आशीष सिंह ने नाराजगी वाला पत्र जारी कर दिया हैl

इंदौर कलेक्टर निगम आयुक्त