पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमले की प्लानिंग कैसे हुई, जीतू यादव की यह रही भूमिका

4 जनवरी 2025 को पार्षद कमलेश कालरा के घर पर जीतू यादव उर्फ जाटव के समर्थकों ने हमला किया, जिसकी वजह से शहर में हड़कंप मच गया। हमले में शामिल 21 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि 6 अभी भी फरार हैं।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
JITU
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पार्षद कमलेश कालरा के घर पर चार जनवरी 2025 को जीतू यादव उर्फ जाटव के सर्मथक गुंडों ने हमला किया। इस दौरान उनकी हरकतों ने पूरे शहर को शर्मसार कर दिया। इस मामले में 21 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और 6 अभी फरार हैं। यानी अज्ञात 30-40 में से 27 को पुलिस चिन्हित कर सकी है। इस मामले में चार दिन पहले ही जिला कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चालान पेश हुआ है। इसकी करीब 400 पेज की पूरी कॉपी द सूत्र के पास एक्सक्लूसिव मौजूद है। इससे साफ हो रहा है कि हमले की प्लानिंग कैसे हुई और इसमें जीतू यादव की कैसी भूमिका थी। वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों को राजनीतिक प्रभाव वाला माना है। उल्लेखनीय है कि इस घटना में द सूत्र ने प्रमुखता से दबंगता से मुद्दा उठाने के बाद बीजेपी ने जीतू को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया और महापौर ने भी एमआईसी पद से हटा दिया, अब वह केवल निर्दलीय पार्षद हैं। 

इस तरह हुई जमा और की हमले की प्लानिंग

इस पूरे हमले की प्लानिंग और कहीं नहीं बल्कि जीतू यादव के पार्षद दफ्तर में हुई (उस समय तो वह एमआईसी मेंबर भी थे)। यह खुलासा खुद जीतू के ही रिश्तेदार अभिलाष उर्फ अभि यादव (जाटव) ने ही पुलिस को दिए बयान में किया है। उनके बयान में है कि चार जनवरी को मैं अपने घर पर था तभी मोबाइल पर वाट्सअप में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनी, इसमें पार्षद कमलेश कालरा द्वारा निगम अधिकारी यतींद्र यादव से बात करते हुए जीतू भैय्या के विषय में अनाप-शनाप बातें कर गालियां दी गई थी। मैंने मोबाइल से कृष्णा शर्मा, गोलू यादव, बंटी ठाकुर, दिलीप बसवाल, बंटी बोरूडे, सोनू सूरवीर, मिथुन डागर, पिंटू शिंदे, दीपू काकास नितिन अडागले, संतोष केमिया, सौरभ फरेता, देवेंद्र सरोज और अन्य 30-40 लोगों को जीतू भैय्या के ऑफिस पर दोपहर 12.30 बजे एकत्र किया। सभी को बताया कि पार्षद कालरा जीतू भैय्या को लेकर गालियां दे रहे हैं। फिर हम सभी एक बजे कालरा के घर के लिए निकले और अंदर घुस गए। फिर हम सभी जीतू भैय्या के ऑफिस के लिए निकल गए। 

ये भी खबर पढ़ें....  पार्षद कालरा बोले मुझे जीतू यादव से खतरा, वह आज नहीं तो कल बदला लेगा, गिरफ्तार करें उसे

अन्य साथियों ने भी यही बयान दिए

पुलिस द्वारा गिरप्तार किए गए 21 आरोपियों के बयान लगभग इसी तरह के हैं। यह सभी अभिलाष यादव के फोन पर जीतू यादव के दफ्तर में जमा हुए और फिर 7-8 गाड़ियों में भरकर कालरा के घर पर गए। यहां जो वीडियो बनाए गए वह पुलिस जांच में आया कि इन्हें आरोपियों ने अपने मोबाइल से डिलीट कर दिए हैं। इन मोबाइल की फॉरेंसिंक जांच हो रही है। यह लोग अपने साथ बेसबॉल, हॉकी, डंडे भी साथ लेकर गए थे और तोड़फोड़ की गई। 

यह 21 आरोपी हुए गिरफ्तार, इसमें 14 आदतन गुंडे

पुलिस द्वारा चालान में 21 आरोपियों की गिरफ्तारी बताई गई है। साथ ही इनके आपराधिक रिकॉर्ड बताए गए हैं। इसमें से 14 आदतन गुंडे थे, यानी यह गुंडे कोई भी बड़ी वारदात कर सकते थे। इसमें कई आर्म्स एक्ट के आरोपी होकर आदतन हथियार अपने साथ रखते हैं। इन पर जुआ एक्ट, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, आबकारी एक्ट जैस कई केस दर्ज हैं। किसी पर 18 तो किसी पर 13 तक अपराध दर्ज हैं। 

ये भी खबर पढ़ें....  जीतू यादव पर पुलिस की मेहरबानी पर विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य का तंज

यह हैं गिरफ्तार 21 आरोपी

  • कृष्णा शर्मा पिता जितेंद्र शर्मा
  • अरूण दानीवर पिता बाबूलाल दानीवर
  • नवीन आर्य पिता सुरेश चंद्र आर्य (पांच केस)
  • ललित गोंग़ड़े पिता सुरेश गोंगड़े (सात केस)
  • विनय भरदेला पिता जयप्रकाश भरदेला (सात केस)
  • पिंटू उर्फ पुष्कर रावेरकर पिता राजू रावरेकर
  • दीपक उर्फ दीपू काका पिता पन्नालाल जरिया (जाटव)- 8 केस
  • नितिन पिता रामा अड़ागले (तीन केस)
  • दीपक उर्फ दीपू वर्मा पिता राजेश वर्मा (13 केस)
  • नितिन उर्फ बंटी पिता सुभाष भोरूड़े (चार केस)
  • विशाल पिता कैलाश गोस्वामी
  • संतोष पिता मोहन केमिया
  • धीरज पिता शिवजीत शिंदे
  • शैलेंद्र उर्फ पिंटू शिंदे पिता श्रवण कुमार (पांच केस)
  • अभिजीत उर्फ गोलू पिता अशोक आदिवाल (18 केस)
  • सौरभ पिता राजकुमार फरेता (तीन केस)
  • धीरज उर्फ नत्थू हेडउ पिता खेमचंद (दो केस)
  • देवेंद्र उर्फ कल्लू सरोत पिता लक्ष्मीशंकर (6 केस)
  • दिलीप बसवाल पिता रमेशचंद्र बसवाल (3 केस)
  • घनश्याम उर्फ बंटी ठाकुर पिता हरिसिंह भदौरिया
  • अभिलाष उर्फ अभि यादव पिता रामनारायण यादव (तीन केस)

यह हैं फरार 6 आरोपी

घनश्याम उर्फ घन्ना पिता रामलाल राय, नवीन पता राजेंद्र शर्मा, मिथुन पिता करण डागर, सोनू पिता वीरेंद्र सिंह बेस, आशीष पिता असोक मालसवीय, संपत पिता नेमीचंद यादव 

ये भी खबर पढ़ें.... जीतू यादव के करीबी गुंडे दिलीप बेसवाल और बंटी ठाकुर गिरफ्तार, दो दिन की रिमांड पर

अब जीतू यादव की भूमिका पुलिस ने क्या मानी

इस पूरे मामले में पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को लेकर कागजों पर कहा है कि आरोपी और साथीगण राजनीतिक प्रभाव वाले व्यक्ति हैं। इन्हें अत्यधिक कठिनाई से गिरफ्तार किया गया है। इनकी आपराधिक घटना से पूरे समाज में आक्रोश है। इनके आतंक के कारण सभी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने खुलेतौर पर चालान में लिखा है कि जीतू यादव संदेही है। इसी कारण से जीतू यादव और कालरा के बीच की ऑडियो की जांच के लिए (जो कालरा ने पुलिस को पैन ड्राइव में उपलब्ध कराई है) वाइस सेंपलिंग की गई। जो 29 जनवरी को जांच के लिए भोपाल भेजी गई है। लगभग सभी आरोपियों के बयान में आया है कि पूरे हमले की प्लानिंग जीतू यादव के पार्षद कार्यालय में ही की गई। वहीं पर सभी जमा हुए और हमला करने के बाद फिर वहीं पर लौटे। हालांकि, किसी भी आरोपी ने मुख्य आरोपी और उनके रिश्तेदार अभिलाष यादव ने सीधे तौर पर यह कहीं बयान नहीं दिया है कि उन्हें हमले के लिए जीतू यादव ने कहा था। यही कहा गया कि कालरा ने जीतू भैय्या के लिए गलत बोला है और उनके घर पर चलना है। अब अभि को यह करने के लिए जीतू ने बोला कि नहीं यह पुलिस की रिपोर्ट में कहीं नहीं है। पुलिस ने अभि और जीतू के बीच की कॉल डिटेल भी नहीं निकाली है, जिससे यह लिंक साबित हो सके कि घटना के पहले और बाद में दोनों के बीच चर्चा हुई कि नहीं। वहीं सभी आरोपियों के मोबाइल से वीडियो और अन्य डेटा डिलीट मिले हैं।

कालरा ने बयान में लिया जीतू का नाम

वहीं कालरा ने अपने बयान में साफ कहा है कि यह पार्षद जीतू यादव के लोग हैं और भविष्य में भी कभी भी मेरे साथ और परिवार के सात गंभीर घटना कर सकते हैं जान से मार सकते हैं। कालरा ने ही कई आरोपियों की वीडियो देखकर पहचान की है और बताया कि अक्सर यह लोग निगम परिसर में जीतू के साथ आते-जाते रहते हैं। 

जीतू से बुलवाया संगठन गया चूल्हे में जैसे सभी वाक्य

उधर, वाइस सैंपलिंग के दौरान जीतू यादव और कालरा के बीच के तीन ऑडियो जीतू को सुनवाए गए और इन तीनों रिकॉर्डिंग में जो शब्द जीतू ने बोले हैं, वह सभी 24 जनवरी को बुलवाए गए और इसकी रिकॉर्डिंग को सेव कर भोपाल में जांच के लिए भेजा गया है। इस रिपोर्ट पर ही तय होगा की जीतू को संदेही से मुख्य आरोपी बनाया जाना है या नहीं। 

यह अहम बातें बुलवाई गई

  • हेलो मेरा नाम कैसे लिया अपन ने
  • संगठन वंग्ठन गया चूल्हे में, संगठन अपनी जगह और मैं मेरी जगह, मेरा नाम कैसे लिया अपन ने
  • अपनी औकात है ऐसी बात करने की मेरे से
  • तू रूक जा मैं बात करता हूं तुझसे वहीं आकर
  • कमलेश जी आपके पास दो चारे हैं, एक तो आप तत्काल वीडियो बनाकर डालो... और दूसरा जीवन भर मेरे को झेलने के लिए तैयार रहना
  • देखिए बाजार में मेरी इज्जत खराब हुई है मेरे लोग सर पर उठाए बैठे हैं पूरा मामला
  • दो हजार लोग हैं मेरे मैं किस-किसको समझाऊंगा
  • जिस दिन मेरा आमना-सामना होगा उस दिन आपको पता चल जाएगा आपने क्या गलती करी है।  मेरे लोगों से तो रोज ही सामना होगा आपका
  • तो फिर आपकी इच्छा, जीवन भर झेलने के लिए तैयार रहना रखो फोन
  • तु सिर्फ संगठन का हमारा पार्षद है इसलिए तेरी इज्जत रह गई है अभी तक नहीं तो मैं बताता तो क्या

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज इंदौर न्यूज इंदौर पुलिस इंदौर समाचार MP बीजेपी पार्षद जीतू यादव मध्य प्रदेश समाचार पार्षद कमलेश कालरा पार्षद जीतू यादव बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा