कोर्ट परिसर में मारपीट: व्यापारी ने केस की मांगी फाइल तो वकील ने पीटा

महेश लाठी ने आरोप लगाया है कि वह एसबीआई बैंक के सामने अपनी टेबल पर अपने सहयोगी धर्मनारायण जोशी के साथ बैठे थे। तभी प्रकाश सिसौदिया वहां आए और अपनी फाइल की मांग करने लगे। वकील ने उन्हें समझाया कि फाइल ऑफिस में है और सोमवार को मिल जाएगी।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
कोर्ट

The Sootr

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जिला कोर्ट में एक व्यापारी जब अपने केस की फाइल लेने वकील के पास पहुंचा तो वकील ने बाद में आने का कह दिया। इस बात पर दोनों पक्षों में जमकर बहस होने के बाद मारपीट भी हो गई। यही, नहीं बीच–बचाव करने वाले वकील का मोबाइल तोड़ दिया। मामले में एमजी रोड़ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

यह है मामला

व्यापारी प्रकाश सिसौदिया शनिवार की शाम को जिला कोर्ट में वकील महेश लाठी के पास पहुंचे। प्रकाश ने वकील से अपने केस की फाइल मांगी। इस पर वकील ने कहा कि आज शनिवार है और वह फाइल उनके ऑफिस में है। वे सोमवार को आ जाएं। इसके बाद उन्हें फाइल मिल जाएगी। प्रकाश को लगा कि महेश उसकी फाइल देना नहीं चाहते हैं और बात को टाल रहे हैं। इस पर प्रकाश ने उनसे कहा कि वे सीनियर वकील आशुतोष मोदी से बात कर लें।

यह खबर भी पढ़ें... Indore में चल रही थी पुलिसवालों की ट्रेनिंग | 60 से 80 फीसदी लाए नंबर। जानें क्या है मामला

दूसरे वकील से बात कराने से शुरू हुआ विवाद

जब प्रकाश ने महेश से अपने सीनियर वकील से बात करने का कहा तो वह भड़क गए। इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और हाथापाई हो गई। प्रकाश का आरोप है कि वकील और उनके साथी ने उन्हें लात-घूंसों से मारा है। इसके कारण उनकी आंख और मुंह पर चोटें आईं और खून निकलने लगा।

वकील ने भी व्यापारी पर लगाए मारपीट के आरोप

वहीं, दूसरी ओर वकील महेश लाठी ने भी व्यापारी प्रकाश सिसौदिया के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। महेश लाठी ने आरोप लगाया है कि वह एसबीआई बैंक के सामने अपनी टेबल पर अपने सहयोगी धर्मनारायण जोशी के साथ बैठे थे। तभी प्रकाश सिसौदिया वहां आए और अपनी फाइल की मांग करने लगे। वकील ने उन्हें समझाया कि फाइल ऑफिस में है और सोमवार को मिल जाएगी। इस पर प्रकाश नाराज हो गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। 

यह खबर भी पढ़ें..डेकोरेशन करने वाले ने स्कूल संचालिका और शिक्षिका को बनाया बंधक, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

बीच-बचाव करने आए वकील का मोबाइल तोड़ा

वकील महेश का आरोप है कि प्रकाश ने उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी और उनका हाथ मोड़ते हुए मारपीट की। जब धर्मनारायण जोशी ने बीच-बचाव किया, तो प्रकाश ने उनका मोबाइल छीनकर जमीन पर फेंक दिया, जिससे मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह खबर भी पढ़ें...हिंदूवादी सुमित हार्डिया व्यापारी को धमक रहे थे, जूनी इंदौर पुलिस ने की FIR

कोर्ट में मारपीट का मामला पहला नहीं है

इंदौर जिला न्यायालय में मारपीट किए जाने का मामला पहला नहीं है। सालभर पहले भी एक आरोपी की पेशी को लेकर कोर्ट नंबर 7 के बाहर दो पुलिसकर्मी भिड़ गए थे। एसआई और सिपाही ने महिला जज के सामने ही एक-दूसरे को लात-घूंसों से पीट दिया था। कोर्ट ने दोनों पर केस दर्ज करने के आदेश दिए बाद में दोनों ने माफी मांगी। इसके चलते हिदायत देकर उन्हें छोड़ा गया।

यह खबर भी पढ़ें... पंढरीनाथ टीआई सहित जवानों की ट्रेनिंग शुरू, परीक्षा में लाने होंगे 50 प्रतिशत अंक

MP News Indore News Indore Court Case advocate Thana MARPIT