घर में चोर यह लेकर घुसा, पूर्व क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी बाहर निकलते तो मुश्किल में पड़ जाते

हीरा नगर में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर चोरी हुई है। बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण और नकदी चुरा लिए। घटना के वक्त परिवार सो रहा था।

author-image
Vishwanath singh
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के पूर्व क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर हुई चोरी में वे बाल-बाल बच गए। चोर उनके कमरे के बाहर सब्बल लेकर खड़ा था। अगर वे कमरे से बाहर आ जाते, तो मुश्किल में पड़ सकते थे। हालांकि, चोर उनके घर से लाखों रुपए का कीमती सामान और नकदी भी चोरी कर ले गए। चोरों ने उनके घर पर तब धावा बोला, जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। कुछ आवाज़ सुनकर हिरवानी की नींद भी टूटी, लेकिन उन्हें लगा कि बेटा जागा होगा, इसलिए उन्होंने पहले तो कोई ध्यान नहीं दिया। लेकिन बाद में जब आवाज बंद नहीं हुई, तो उन्हें शक हुआ।

कपिल देव का दिया गिफ्ट भी ले गए

हीरा नगर में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर चोरी हुई है। बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण और नकदी चुरा लिए। घटना के वक्त परिवार सो रहा था। कुछ आवाज सुनकर हिरवानी की नींद टूट गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोर करीब 45 मिनट तक घर में ही रहे। आभूषण के साथ ही कपिल देव और अन्य शख्सियतों द्वारा दिए गए यादगार उपहारों को भी चुरा ले गए।

यह खबर भी पढ़ें... महू में कश्मीर स्टाइल में मुंह पर कपड़ा बांधकर पत्थरबाजी, गर्म पानी में मिलाई मिर्च

हाथ में सब्बल लिए दरवाजे पर ही खड़ा रहा चोर

उन्होंने पुलिस को बताया कि आवाज सुनकर उन्होंने दरवाजा खोलकर बाहर आने के बारे में भी सोचा, लेकिन एक बदमाश उनके कमरे के दरवाजे पर सब्बल लेकर खड़ा था। यह देखकर उन्होंने अपना फैसला बदल लिया। कमरे के बाहर से काफी देर तक खटपट की आवाज भी आती रही, लेकिन उन्हें लगा कि बेटा जागा होगा, क्योंकि उसे प्रैक्टिस पर जाना था। गनीमत रही कि आवाज सुनकर मैं बाहर नहीं आया, नहीं तो बदमाश हमला भी कर सकते थे।

यह खबर भी पढ़ें... MGM DEAN संजय दीक्षित रिटायर हुए तो साथ ले गए सरकारी लैपटॉप, कुसी, फ्रिज, एयर प्यूरीफायर

एक लाख से अधिक का सामान ले गए

नमिता (पत्नी, नरेंद्र हिरवानी) की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना रविवार की है। अलमारी में रखे सोने की दो अंगूठी, चांदी के कड़े, बच्चों के खेलने का चांदी का झुनझुना, चांदी की पायल, बिछिया (2 जोड़ी) और अन्य चांदी के जेवर चुरा लिए गए, जिनकी कीमत 1 लाख से अधिक है। 

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर पुलिस ने ड्रग तस्कर को हो टल में बनाया बंधक , फिर 20 लाख रुपए लेकर छोड़ा

यह खबर भी पढ़ें... हनी सिंह कंसर्ट की आय पर 'द सूत्र' सही साबित हुआ, निगम ने भेजा 50 लाख का नोटिस

MP News Indore News इंदौर क्राइम न्यूज Cricket police क्राइम न्यूज एमपी न्यूज हिंदी Narendra Hirwani नरेंद्र हिरवानी