/sootr/media/media_files/2025/11/25/crime-rising-madhya-pradesh-criminals-bolder-than-ever-2025-11-25-12-14-03.jpeg)
MP Crime News:मध्य प्रदेश में इन दिनों अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसा लगता है, जैसे यहां के बदमाशों ने नियम और कानून को कोई तवज्जो ही नहीं दी है। कभी दिन-दहाड़े अपहरण की घटनाएं सामने आ रही हैं। तो कभी बेटियों के खिलाफ दरिंदगी की शर्मनाक वारदातें।
मारपीट, चोरी और दबंगई तो मानो अब राज्य में रोज का ही हिस्सा बन चुकी हैं। अब तो ऐसा लगता है कि हर गली में एक नया "मुन्ना भैया" उभर रहा है। ये अपराधी अब किसी मुद्दे पर बहस नहीं करते, बस सीधा ठोकने की मानसिकता रखते हैं।
अफसर भी इनसे बच नहीं पा रहे, क्योंकि अब ये बदमाश तो अफसरों को भी नहीं बख्श रहे हैं। खासकर, वीवीआईपी इलाकों में चोरी और छिनतई की घटनाएं बढ़ रही हैं।
अब बात करते हैं कुछ ताजा घटनाओं की, जिनसे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि यहां अपराधियों का कितना हौंसला बढ़ चुका है।
6 साल की मासूम से दरिंदगी, आरोपी अबतक फरार
रायसेन जिले में एक 6 साल की बच्ची से शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाला आरोपी सलमान (23) तीन दिन बाद भी पकड़ से बाहर है। बच्ची को गंभीर हालत में भोपाल के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस की लगातार नाकाम कोशिशों से लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
सोमवार को रायसेन, बाड़ी और चिकलोद में बाजार पूरी तरह से बंद रहे। हजारों लोग सड़क पर उतर आए, रैली निकाली और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की।
दोपहर में मंडीदीप के सतलापुर चौराहे पर 5,000 से ज्यादा लोग जमा हो गए और नेशनल हाईवे-46 को जाम कर दिया। इसका असर भोपाल के मिसरोद और टोल नाके तक पड़ा, जहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। भोजपुर और बांगरसिया रोड पर भी ट्रैफिक घंटों तक थम गया, जिससे लोग परेशान हो गए।
/sootr/media/post_attachments/5ff0b993-ceb.png)
खबरें ये भी...
कटनी में भाजपा नेता नीलेश रजक की हत्या, बीच सड़क पर गोली मारकर भागे नकाबपोश बाइक सवार
WhatsApp की बड़ी सुरक्षा चूक: Meta की लापरवाही से 350 करोड़ यूजर्स का मोबाइल नंबर लीक
मैं आईजी का बेटा हूं, कोई कुछ नहीं कर सकता
भोपाल न्यूज: 20 नवंबर को राजधानी भोपाल में 15 बदमाशों ने एक परिवार पर हमला किया और तोड़फोड़ की। हमलावर ने धमकी दी कि "मैं आईजी का बेटा हूं, कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता।"
पहले सिर्फ आईजी के बेटे का नाम सामने आया था। इस मामले में अब ब्यावरा के एसडीओपी प्रकाश शर्मा के बेटा सुयश शर्मा का नाम भी सामने आ रहा है।
/sootr/media/post_attachments/21bf2bb1-6dd.png)
पुलिस ने न तो उसका नाम एफआईआर में डाला और न ही उसे गिरफ्तार किया। पुलिस कह रही है कि सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही है। सवाल ये उठ रहा है कि क्या पुलिस बिगड़े हुए बेटों को बचाने की कोशिश कर रही है।
शाहपुरा थाना के एसआई हरीश गुजरभोज ने कहा कि मामले में 7 और आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। मारपीट साबित होने पर बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
राजपूत परिवार ने दलित की बिंदोली रोकी
इधर रतलाम में दलित परिवार की बेटी की बिंदोली जैसे ही राजपूत समाज के घरों के पास पहुंची। आरोप है कि समाज के लोग उन्हें रोकने के लिए सामने आ गए।
(रतलाम न्यूज) वे बिंदोली के रास्ते में खड़े हो गए और कहा कि तुम्हारी बिंदोली गांव में नहीं निकलेगी।
सूचना मिलने के बाद बड़ावदा थाना प्रभारी (एमपी पुलिस) स्वराज डाबी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में बिंदोली को निकाला गया। यह घटना सोमवार रात की है।
/sootr/media/post_attachments/48001718-0fd.png)
खबरें ये भी...
रिटायर्ड असिस्टेंट फूड ऑफिसर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, पीड़िता ने पुलिस को दिए सबूत
जबलपुर के स्कूल में छात्राओं को दिया गया डेट रेप ड्रग! दो छात्राओं की हालत बिगड़ी
IG के मोबाइल लूटकर भागे थे बदमाश
कुछ दिन पहले भोपाल से एक हैरान करने वाली खबर आई थी। शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चार इमली वीवीआईपी इलाके में कुछ बदमाशों ने राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के एक बड़े अधिकारी को निशाना बना लिया था।
इंटेलिजेंस आईजी डॉ. आशीष के दो मोबाइल फोन बाइक पर आए अज्ञात बदमाशों ने झपट्टा मारकर छीन लिए थे।
/sootr/media/post_attachments/9fa59098-5d3.png)
यह घटना रात करीब 10 बजे की है, जब डॉ. आशीष अपनी पत्नी के साथ डिनर के बाद टहल रहे थे। उसी दौरान बाइक पर आए बदमाश तेजी से पास आए और दोनों फोन छीनकर फरार हो गए। इतना तेज़ हमला हुआ कि न तो अधिकारी और न ही उनकी पत्नी कुछ समझ पाए। ये घटना राजधानी के सबसे सुरक्षित इलाके में हुई, जिसे वीवीआईपी ज़ोन माना जाता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us