/sootr/media/media_files/2025/01/30/ass9HXJYEbOPO30lWQz4.jpg)
भोपाल के बंगरसिया स्थित सिविल कॉलोनी में बुधवार-गुरुवार की रात लगभग 1:30 बजे सीआरपीएफ जवान रविकांत वर्मा ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद, उसने खुद पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 100 पर कॉल करके हत्या की जानकारी दी।
पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो जवान का शव खून से लथपथ पाया गया। वहीं, पत्नी का शव पास ही जमीन पर पड़ा था। जांच के दौरान पुलिस को पास ही पड़ी इंसाफ राइफल और आठ कारतूस मिले। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया है।
खबर यह भी- नक्सलियों ने जवान को मारी गोली, एयरलिफ्ट कर रायपुर लाए, एक नक्सली ढेर
पति ने खुद किया खुलासा
टीआई मनीष राज सिंह भदौरिया के अनुसार, जवान रविकांत वर्मा (35) और उनकी पत्नी रेनू वर्मा (32) के दो बच्चे हैं—ढाई साल की बेटी और 6 साल का बेटा। रविकांत ने पुलिस को कॉल करके बताया कि उसने अपनी पत्नी को गोली मार दी है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पत्नी को कितनी गोलियां लगी थीं। पत्नी की बॉडी में पीठ और पसली पर दो घाव थे।
खबर यह भी-जांजगीर-चांपा में शराब कैश कलेक्शन टीम से 78 लाख की लूट, गोली मारी
पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि दोनों बच्चे दूसरे कमरे में बैठकर बिलख रहे थे। पड़ोसियों के मुताबिक, अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़े की आवाजें सुनाई देती थीं। गोलियों की आवाज के बाद जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
खबर यह भी-BJP नगर महामंत्री ने की आत्महत्या, लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली
प्रारंभिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
इस मामले की जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद और जानकारी सामने आएगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार इस हत्या के पीछे की वजह क्या थी।
खबर यह भी- इंस्पेक्टर की ही रिपोर्ट नहीं लिखी, PHQ में खुद को मारी गोली
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक