नक्सलियों ने जवान को मारी गोली, एयरलिफ्ट कर रायपुर लाए, एक नक्सली ढेर

Naxalite encounter Gariaband district : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की बात सामने आई है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Naxalite encounter Gariaband district the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Naxalite encounter Gariaband district : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सोमवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की बात सामने आई है। एनकाउंटर में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ है। जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। मामला मैनपुर थाना इलाके का है। 

जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला


छिपे हो सकते हैं इलाके में और नक्सली

घायल जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हेलीकॉप्टर से राजधानी रायपुर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर स्थित इस क्षेत्र में सुबह से ही दोनों राज्यों के सुरक्षा बलों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है। जवान क्षेत्र में सर्चिंग अभियान पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला किया।

गौ मांस खाने के लिए घर लाया हिंदू युवक, बजरंग दल के डर से लगा ली फांसी

 

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मैनपुर पहुंच गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं।

पहली बार महिलाएं तय करेंगी किसे मिलेगी मेयर की चेयर

 

चार दिन पहले ही 18 नक्सलियों को मार गिराया गया

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 16 जनवरी को मुठभेड़ हुई थी। इसमें 18 नक्सली मारे गए। इनमें SCM ( सेंट्रल कमेटी मेंबर ) दामोदर भी मारा गया। दामोदर पर 50 लाख का इनाम घोषित था। फोर्स ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं, जिसमें 10 की पहचान कर ली गई है। मरने वालों में 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इन पर कुल 59 लाख रुपए का इनाम था। 6 नक्सलियों के शव को खुद नक्सल संगठन के लोग साथ लेकर चले गए।

मुसलमानों के मकानों पर चला बुलडोजर... अभी 182 घर टूटेंगे

CGPSC घोटाले में CBI ने सोनवानी, गोयल के खिलाफ 2000 पेज में सौंपे सबूत

Naxalite Encounter Gariaband News गरियाबंद न्यूज छत्तीसगढ़ नक्सल हमला Naxalite encounter in Bijapur गरियाबंद न्यूज इन हिंदी Gariaband District Case नक्सली एनकाउंटर Chhattisgarh Naxalite encounter Naxalite encounter case छत्तीसगढ़ नक्सल न्यूज छत्तीसगढ़ नक्सल एरिया