गौ मांस खाने के लिए घर लाया हिंदू युवक, बजरंग दल के डर से लगा ली फांसी

बजरंग दल के कार्यकताओं ने दावा किया कि उन्हें लंबे समय से फरीद नगर के घरों से बीफ बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। उनका कहना है कि उन्होंने यहां से गौ मांस खरीद कर पुलिस को सूचना दी थी।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Beef Bhilai Hindu youth commits suicide the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बजरंग दल के डर से एक हिंदू युवक के फांसी लगाए जाने का मामला सामने आ रहा है। युवक खाने के लिए घर पर बीफ यानी गाय का मांस लेकर आया था। जानकारी के अनुसार भिलाई के फरीद नगर हड्डी गोदाम के पास लोकेश सोनी नामक युवक रहता था। परिजनों का कहना है कि वह अपने खाने के लिए बीफ लाया था। बजरंग दल के कार्यकताओं के डर से उसने फांसी लगा कर जान दे दी।

जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला

बजरंग दल का दावा- फरीद नगर में बिक रहा बीफ

फरीद नगर में रहने वाले संतोषी सोनी के अनुसार उनके जेठ का बेटा लोकेश सोनी (22) बीफ खाता था। इसके चलते वह कहीं से गौ मांस लेकर आया था। रविवार दोपहर अचानक से बजरंग दल के कार्यकर्ता उनके मोहल्ले में विरोध करने आ गए। दर्जनों की संख्या में नारेबाजी करने वाले लोगों को देखकर लोकेश डर गया।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

 

वह घर के अंदर घुस गया और खुद को कमरे में बंद करके फांसी लगा ली। विरोध करने पहुंचे बजरंग दल जिला संयोजक सौरभ देवांगन का कहना है कि उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि यहां पर गौ मांस बिक रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत सुपेला थाने में भी की है।

जहां न पहुंचे मुगल और अंग्रेज... वहां पहुंची साय सरकार

मृतक के घर से मिला मांस बीफ है या नहीं, इसकी जांच की जा रही

बजरंग दल के कार्यकताओं ने दावा किया कि उन्हें लंबे समय से यहां से घरों से बीफ बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। उनका कहना है कि रविवार को वे लोग खुद ग्राहक बनकर शिव मंदिर के पास फरीद नगर पहुंचे। यहां उन्होंने गौ मांस खरीदा। जब पूरी सच्चाई सामने आई तो उन्होंने इसका विरोध किया। वहीं, सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के अनुसार का कहना है कि मृतक के घर से मिला मांस बीफ है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

न्यायधानी में कई करोड़पति गिरफ्तार, प्लास्टिक क्वाइन से लगा रहे थे दाव

Bhilai News भिलाई न्यूज Durg-Bhilai News दुर्ग-भिलाई न्यूज beef issue in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में निकला बीफ मुद्दा छत्तीसगढ़ बीफ बेचने वाले पिटाई beef controversy Beef chhatisgarh durg bhilai news बीफ पर प्रतिबंध