न्यायधानी में कई करोड़पति गिरफ्तार, प्लास्टिक क्वाइन से लगा रहे थे दाव

Bilaspur gambler arrested : रसूखदार बड़े-बड़े दाव लगाने के लिए प्लास्टिक क्वाइन का उपयोग कर रहे थे। होटल ईस्ट पार्क से 350 प्लास्टिक क्वाइन जब्त किए गए हैं। 

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Bilaspur gambler arrested the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bilaspur gambler arrested : न्यायधानी में रसूखदार जुआ खेलते गिरफ्तार हुए हैं। इन्होंने नामी होटल में जुए की फड़ जमा रखी थी। जानकारी के अनुसार पकड़े गए जुआरियों में पीडब्ल्यूडी ठेकेदार और बार संचालक शामिल हैं। इन करोड़पति जुआरियों के पास 3 लाख 50 हजार रुपए जब्त किए गए हैं।

जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला

प्लास्टिक क्वाइन से लगा रहे थे बड़े-बड़े दाव

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने छापा मारकर 10 रसूखदार जुआरियों के साथ ही होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस को रविवार रात सूचना मिली थी कि शहर के बीच स्थित होटल ईस्ट पार्क के रूम नंबर 405 में जुए की फड जमी है।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों सहित होटल मैनेजर याशीर इकबाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्लास्टिक क्वाइन यानी टोकन का उपयोग कर जुआ खेल रहे थे। जुआरियों के कब्जे से 3 लाख 50 हजार 300 रुपए और ताश की गड्डी के साथ ही प्लास्टिक क्वाइन के 350 नग को जब्त किए हैं। 

मुसलमानों के मकानों पर चला बुलडोजर... अभी 182 घर टूटेंगे

 

FAQ

बिलासपुर में जुआ खेलने वाले कौन-कौन से लोग गिरफ्तार हुए हैं ?
बिलासपुर में जुआ खेलने वाले 10 रसूखदार जुआरी गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें पीडब्ल्यूडी ठेकेदार और बार संचालक शामिल हैं।
पुलिस ने कहां और किस होटल में जुए के फड़ पर छापा मारा था ?
पुलिस ने बिलासपुर के होटल ईस्ट पार्क के रूम नंबर 405 में जुए के फड़ पर छापा मारा था।
पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से कितनी राशि और अन्य सामान जब्त किए ?
पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 3 लाख 50 हजार 300 रुपए, ताश की गड्डी, और 350 प्लास्टिक क्वाइन जब्त किए।

जहां न पहुंचे मुगल और अंग्रेज... वहां पहुंची साय सरकार

ये आरोपी पकड़े गए  

1.तेजश्वर वर्मा, निवासी अशोक नगर सरकंडा 
2. किशोर कुमार, निवासी बोदरी चकरभाठा   
3. रमेश अग्रवाल, निवासी साकेत अपार्टमेंट अग्रेसन चौक 
4. सुनील कुमार, चांटीडीह सरकंडा 
5. पारूल राय, PWD ठेकेदार खोली 
6. हरवंश लाल, निवासी दयालबंद 
7. शारदा मिश्रा, निवासी मंगला चौक 
8. याशीर इकबाल, निवासी परिजात हाइट
9. केशव प्रसाद लहरे, निवासी रामालाइफ सकरी 
10. प्रशांत नारंग, निवासी 27 खोली 
11. राजेद्र कुमार, निवासी शुभम विहार

बिलासपुर न्यूज जुआरी गिरफ्तार bilaspur news in hindi bilaspur crime news in hindi Bilaspur News bilaspur crime news छत्तीसगढ़ न्यूज बिलासपुर