ऐसे करें CUET (PG) 2025 की तैयारी, तीन शिफ्ट में 13 मार्च से परीक्षा

एनटीए द्वारा सीयूईटी-पीजी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट) 2025 की परीक्षा 13 मार्च से आयोजित की जा रही है। एग्जाम की डिटेल सीयूईटी-पीजी/एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर. एनटीए द्वारा सीयूईटी-पीजी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट) 2025 की परीक्षा 13 मार्च से आयोजित की जा रही है। एग्जाम की डिटेल सीयूईटी-पीजी/एनटीए आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। 1 अप्रैल तक संचालित होने वाली ये परीक्षा कंप्यूटर पर आधारित टेस्ट है। यह परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी और 157 सब्जेक्ट्स के लिए कुल मिलाकर 43 शिफ्ट्स में परीक्षा होगी और हर शिफ्ट में परीक्षाएं 90 मिनट यानी 1:30 घंटे में कराई जाएगी

ये खबरें भी पढ़े : CUET-PG 2025 : रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी से तो 13 मार्च से शुरू होगी परीक्षा

परीक्षा की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स

सबसे पहले सीयूईटी पीजी की परीक्षा पैटर्न के बारे में जानें
-सीयूईटी पीजी सिलेबस को समझना जरूरी
-प्रमुख कोचिंग संस्थानों की अध्ययन सामग्री का इस्तेमाल करें
-पाठ्यपुस्तकों के अंत में दिए गए तार्किक तर्क प्रश्नों को हल करें
-पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें
-साप्ताहिक रूप से मॉक टेस्ट लें
-टाइम मैनेजमेंट और स्पीड के लिए मॉक टेस्ट और प्रीवियस ईयर पेपर हल करें
-अपने स्ट्रांग एरियाज पर फोकस करें
-रेगुलर रिवीजन करें
-परीक्षा की तैयारी के बीच अपना ख्याल रखें
-समय से खाना, पूरी नींद लें, और खेल-कूद के लिए भी समयनिकालें

ये खबरें भी पढ़ें :NTA CUET Exam 2024 : बालियां, बाजू, गॉगल्स की EXAM सेंटर में नो एंट्री

सीयूईटी परीक्षा क्या है?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) हर साल दो महत्वपूर्ण परीक्षाएं आयोजित करता है। सीयूईटी यूजी और सीयूईटी पीजी। ये दोनों परीक्षाएं कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के रूप में जानी जाती हैं, जिनके माध्यम से विभिन्न राज्य और केंद्रीय विश्विद्यालयों में दाखिला प्राप्त किया जा सकता है। सीयूईटी यूजी से ग्रेजुएशन प्रोग्राम्स में प्रवेश तो मिलता ही है साथ ही सीयूईटी पीजी परीक्षा के माध्यम से मास्टर डिग्री के लिए विवि में प्रवेश मिलता है।

ये खबरें भी पढ़े : CUET-PG 2025 का एग्जाम डेट जारी, यहांं देखिए सेंटर के नाम और कोड नंबर

इन तीन शिफ्ट में होगी एक्जाम

पहली शिफ्ट : सुबह 9 से 10:30 बजे तक
दूसरी शिफ्ट : दोपहर 12:30 से 2 बजे तक 
तीसरी शिफ्ट : शाम 4 से 5:30 बजे तक होगी

ये खबरें भी पढ़े : CUET UG 2024 फाइनल आंसर-की जारी, इस लिंक से करें चेक

चार लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने किया अप्लाई

सीयूईटी पीजी 2025 की एग्जाम 157 सब्जेक्ट्स के लिए होगी। इसके लिए 4 लाख 12 हजार 024 कैंडिडेट्स ने अप्लाय किया है। सभी कैंडिडेट्स को पिछले सालों की ही तरह 4 सब्जेक्ट्स के लिए एग्जाम देने का ऑप्शन दिया गया था।

MP News मध्य प्रदेश CUET PG 2025 CUET PG exam date released CUET PG 2025 exam date released