/sootr/media/media_files/2026/01/11/custom-duty-theft-indore-dri-arrest-4-18-crore-2026-01-11-14-43-53.jpg)
News In Short
- आरोपी ने टीवी के पार्ट्स मंगवाने के नाम पर कस्टम ड्यूटी की चोरी की।
- यह माल गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से मंगवाया गया था।
- आरोपी को DRI इंदौर ने गिरफ्तार कर जिला कोर्ट में पेश किया।
- DRI के तर्क सुनने के बाद उसे 14 दिन की जेल भेजा गया।
News In Detail
INDORE. इंदौर डायरेक्टोरेट आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। डीआरआई ने कस्टम ड्यूटी चोरी में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अंबर भारद्वाज, पिता सुरेंद्र भारद्वाज, उम्र 39 साल, मूल रूप से दिल्ली निवासी है।
DRI इंदौर के जरिए दर्ज केस में पाया गया कि अंबर ने फर्म मेसर्स अंशिका इंटरप्राइजेस के जरिए एलईडी, एलसीडी टीवी के पार्ट्स जैसे डिस्प्ले पैनल, टीकान, पीसीबी आयात किए थे। ये गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से आयात कर मंगवाए गए थे। इसमें इन पार्ट्स को अलग श्रेणी में दिखाकर कस्टम ड्यूटी की चोरी की गई।
जांच में 4.18 करोड़ की मिली चोरी
यह चोरी जांच में अब तक 4.18 करोड़ की सामने आ चुकी है। जांच अभी जारी है। जिला कोर्ट में DRI की ओर से सीनियर स्टेंडिंग काउंसिल प्रसन्ना प्रसाद, विशेष लोक अभियोजक चंदन एरन ने पक्ष रखा।
इसके बाद इंदौर जिला कोर्ट ने 24 जनवरी तक जेल भेजने के आदेश दिए। वहीं सुनवाई में DRI के क्षेत्राधिकार का मुद्दा भी उठाया गया। इस पर एजेंसी ने बताया कि 31 मार्च 2022 के नोटिफिकेशन के तहत वह देश में कहीं भी जांच कर सकते हैं।
केस किस कोर्ट में पेश होगा, इसके लिए अगली सुनवाई में एजेंसी के जरिए तर्क रखे जाएंगे। अन्यथा संबंधित क्षेत्र के कोर्ट में केस पुटअप किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...
इंदौर में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष उदय चिब के बयान पर बवाल: जिन्ना को 'जी' कहने पर छिड़ी सियासी जंग
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर के नाम पत्र, उधर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आखिर आ रहे इंदौर
इंदौर भागीरथपुरा पर दो ACS आए, लेकिन मौतों के आंकड़े सब एक-दूसरे पर डाल रहे
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us