आपका पांच साल का बेटा रेप केस में आरोपी, बुरहानपुर में पुलिसकर्मी को फोन कर ठगों ने मांगे 1.70 लाख रुपए

बुरहानपुर के एक कॉन्स्टेबल को नकली पुलिस अधिकारी का कॉल आया। कॉलर ने उनके 5 साल के बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी दी। ठगों ने 1.70 लाख रुपए मांगे। कॉन्स्टेबल ने सूझबूझ से फ्रॉड को पहचान लिया। उसने लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक भी किया।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
burhanpur police constable metter

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Burhanpur. बुरहानपुर ट्रैफिक थाने में तैनात आरक्षक आशीष तोमर के साथ एक अजीब घटना हुई। शनिवार को ड्यूटी के दौरान उन्हें एक वॉट्सएप कॉल आया जो पूरी तरह से फर्जी था। कॉल करने वाले शातिर शख्स ने खुद को पुणे पुलिस का बड़ा अधिकारी बताकर बात शुरू की।

उसने आरक्षक के बेटे को एक गंभीर रेप केस में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया। इस मामले से बचाने के नाम पर ठग ने कॉन्स्टेबल आशीष तोमर से सीधे 1 लाख 70 हज़ार रुपए की मांग कर डाली।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

यह खबरें भी पढ़ें...

एमपी सरकार के 2 साल पूरे, भोपाल-इंदौर हाईवे पर बनेगा विक्रमादित्य द्वार, सीएम ने किया भूमिपूजन

अपनी ही सरकार पर बरसीं एमपी की विधायक उमा देवी खटीक, दो मंत्रियों की कर दी शिकायत

5 साल के बेटे को बताया रेप का आरोपी

आरक्षक आशीष तोमर ने अपनी सूझबूझ से इस फर्जी कॉल को पल भर में ही पहचान लिया। उन्हें यह सुनकर हंसी आ गई कि उनका पांच साल का बेटा भला पुणे जाकर किसी रेप केस में कैसे फंस सकता है। कांस्टेबल ने तुरंत पहचान लिया कि उसके साथ साइबर फ्राड की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने वहीं सड़क पर मौजूद आम जनता को भी इस ठगी के तरीके के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि कैसे ये अपराधी लोगों को डराते हैं और फिर पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं।

बुरहानपुर के कांस्टेबल के साथ घटी घटना को ऐसे समझें 

  • बुरहानपुर के कॉन्स्टेबल आशीष तोमर को नकली पुलिस अधिकारी बनकर एक शातिर ठग ने वॉट्सएप कॉल किया और उन्हें धमकी दी।
  • कॉलर ने कॉन्स्टेबल के 5 साल के बेटे को एक झूठे रेप केस में फंसाने की बात कही और तुरंत ₹1.70 लाख रुपये की माँग की।
  • कॉन्स्टेबल आशीष तोमर ने तुरंत पहचान लिया कि यह एक साइबर फ्रॉड है, क्योंकि उनका बेटा बहुत छोटा है और वह ठगी का शिकार होने से बच गए।
  • आरक्षक ने ऑन द स्पॉट लोगों को इस प्रकार के फर्जी कॉल से बचने के लिए साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 के बारे में जागरूक किया।
  • यह घटना बताती है कि डर दिखाकर पैसे ऐंठने वाले अपराधियों से बचने के लिए हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए और तथ्यों की जांच करनी चाहिए।

लोगों को बताया फ्रॉड से बचने का तरीका

आरक्षक आशीष तोमर ने मौके पर ही लोगों को साइबर क्राइम से बचने का तरीका बताया। उन्होंने सभी को समझाया कि इस तरह के अनजान कॉल या धमकियों से बिलकुल भी नहीं घबराना चाहिए। उन्होंने लोगों को साइबर क्राइम का हेल्पलाइन नंबर 1930 भी नोट करवाया।

आशीष ने कहा कि किसी भी तरह का ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तुरंत आधे से एक घंटे के भीतर फोन करें। अगर यह मुमकिन न हो, तो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन की हेल्प डेस्क से संपर्क करना सबसे सही है।

कॉन्स्टेबल ने लाउडस्पीकर पर सुनवाई पूरी बातचीत

आरक्षक आशीष तोमर ने बताया कि उन्हें कॉल तब आया जब वह इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर चालानी कार्रवाई कर रहे थे। मोबाइल नंबर 9921556568 से अचानक कॉल आया और कॉलर ने कहा, "आपका बेटा रेप केस में फंस गया है।" 

यह सुनकर उन्हें हंसी आ गई, क्योंकि उनका बेटा केवल 5 साल का हैं। उन्होंने तुरंत खुद को संभाला और सामने खड़े एक चार पहिया वाहन चालक को रोक लिया। उन्होंने लाउडस्पीकर ऑन करके गाड़ी में बैठी सवारियों को पूरी बातचीत सुनवाई ताकि सब लोग इस ठगी को समझ सकें।

burhanpur police constable
Photograph: (the sootr)

यह खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में कांग्रेस के प्रदर्शन पर FIR; अमित पटेल, विपिन वानखेड़े व अन्य बने आरोपी

भोपाल एम्स की नामी डॉक्टर ने किया सुसाइड अटेम्प्ट, लगाया जहरीला इंजेक्शन, सीपीआर देकर बचाया

कॉन्स्टेबल का परिवार और कॉलर का झूठ

आरक्षक आशीष तोमर ने बताया कि उनके परिवार में 5 साल का बेटा और तीन साल की बेटी है। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बुरहानपुर में रहते हैं।

यह कॉल आने पर उनके मोबाइल की स्क्रीन पर आईजी रैंक के अधिकारी का फोटो लगा हुआ था, जिससे उन्हें शक हो गया। उन्होंने सोचा कि आईजी रैंक के बड़े अधिकारी भला सीधे मुझसे बात क्यों करेंगे, वे तो एसपी से बात करेंगे। इसलिए वह तुरंत समझ गए कि यह कॉल पूरी तरह से फर्जी है और ठगी करने की कोशिश हो रही है।

साइबर क्राइम नकली पुलिस बुरहानपुर ऑनलाइन फ्रॉड कॉन्स्टेबल आशीष तोमर
Advertisment