/sootr/media/media_files/2025/12/12/indore-congress-protest-2025-12-12-20-20-35.jpg)
Indore. इंदौर कलेक्टोरेट पर सोमवार को युवक कांग्रेस के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन को लेकर अब FIR दर्ज हो गई है। थाना पंढ़रीनाथ में कांग्रेस के कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह प्रदर्शन शहर में बढ़ते ड्रग्स कारोबार, खराब ट्रैफिक व्यवस्था की खामियों को लेकर हुआ था।
इन सभी के खिलाफ हुआ केस
FIR में लिखा है कि 8 दिसंबर को युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमित पटेल के नेतृत्व में इंदौर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान अमन पटवारी, विपिन वानखेडे, निखिल वर्मा, दानिश खान एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान इन लोगों के बैरिकेड के उपर चढकर कलेक्टर कार्यालय मे प्रवेश करने का प्रयास किया गया। आम मार्ग पर बाधा पैदा कर आमजन का रास्ता रोका।
इन धाराओं में हुआ केस
केस में लिखा है कि बिना मंजूरी के DJ वाहन MP04GA4853 और MP09KA5390 पर DJ साउंड सिस्टम से तेज आवाज में बजाया गया। पुलिस कमिशनर के प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन है। इन आरोपियों के विरुद्ध धारा 126(2), 223 बीएनएस 2023 का केस किया जाता है।
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...
इंदौर कांग्रेस ऑडियो कांड में चिंटू चौकसे ने दिग्विजय सिंह को दी सफाई, पर माफी नहीं
इन नेताओं ने किया था प्रदर्शन
युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमित पटेल के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ था। इसमें शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे, जिलाध्यक्ष विपिन वानखेड़े व अन्य नेता शामिल हुए। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेड लगा रखे थे। इस पर चढ़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान पहले हल्का लाठीचार्ज हुआ और जब नहीं हटे तो वाटर कैनन का उपयोग किया गया था।
इंदौर नगर निगम ने राजबाड़ा पर लगाए बकायादारों के नाम, पूर्व पार्षद अनवर डकैत भी शामिल
मौसम पूर्वानुमान (12 दिसंबर): मध्यप्रदेश-उत्तर भारत में ठंडी हवा का असर, दक्षिण में बारिश का अलर्ट
इसलिए किया गया आंदोलन
युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शहर में अपराध, नशे का कारोबार और भ्रष्टाचार बेकाबू हो चुके हैं। इसके बाद भी इंदौर पुलिस और प्रशासन सुस्त है। कार्यकर्ता हाथों में इंदौर में बढ़ते अपराध पर बढ़ती बेचैनी… अब जवाब चाहिए! तख्तियां लेकर पहुंचे थे।
युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमित पटेल ने कहा कि इंदौर में चोरी-लूट, महिलाओं की सुरक्षा, नशा माफिया और युवाओं की बढ़ती लत पर प्रशासन असफल है। उन्होंने नशा मुक्त इंदौर अभियान चलाने और नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/1bf02302-168.jpg)