इंदौर नगर निगम ने राजबाड़ा पर लगाए बकायादारों के नाम, पूर्व पार्षद अनवर डकैत भी शामिल

इंदौर नगर निगम ने संपत्तिकर बकायादारों के नाम सार्वजनिक करना शुरू किया। निगमायुक्त दिलीप यादव ने इस मुहिम की शुरुआत की और राजवाड़ा पर पोस्टर-बैनर लगाए गए।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
anwar-dakait
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर नगर निगम ने संपत्तिकर बकायादारों के नाम अब सार्वजनिक करना शुरू कर दिए हैं। इसके लिए निगमायुक्त दिलीप यादव ने नई मुहिम शुरू की। उन्होंने इंदौर के मध्य स्थल राजवाड़ा पर पोस्टर-बैनर लगवाए। इन पर नाम चस्पा करवा दिए गए। अभी यह मुहिम जोन 3 के तीन वार्ड को लेकर की गई है। इसमें वार्ड 56, 57 व 58 के बड़े बकायादारों के नाम चस्पा हुए हैं। 

पांच साल से टैक्स नहीं देने वालों के नाम

जोन 3 के एआरओ अनिल निकम ने बताया कि- संपत्तिकर को लेकर लगातार नोटिस दे रहे थे। लेकिन जमा नहीं कराने पर नाम सार्वजनिक हुए हैं। जोन 3 में करीब 60 बड़े बकायादार है जिनके नाम लगाए गए हैं। यह वह है जिन पर एक लाख व इससे अधिक की राशि बकाया है। निगमायुक्त की मंशा है कि लोग नेशनल लोक अदालत में आएं। वे संपत्तिकर और जलकर के सरचार्ज की छूट का लाभ उठाकर बकाया राशि जमा करें। यह उनकी लिस्ट है जिन्होंने पांच साल से टैक्स नहीं भरा है। 

इंदौर में SIR के कारण चोर गिरफ्तार, महाराष्ट्र से लेने आया था साल 2003 का डाटा

इंदौर रियल एस्टेट गिरा, कॉलोनी विकास आवेदन एक तिहाई हुए, रजिस्ट्री आय टारगेट से पीछे

इंदौर संभागायुक्त ने की कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की पार्षदी खत्म, 5 साल चुनाव भी नहीं लड़ पाएगा

पूर्व पार्षद कादरी का भी नाम

इस लिस्ट में पूर्व पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत और उसकी पत्नी जुलेखा बी का नाम भी है। लिस्ट के मुताबिक 3 लाख 66 हजार 622 रुपए का टैक्स बकाया इन पर बकाया है। हाल ही में संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने उन्हें पार्षद पद से हटाने और पांच साल तक निर्वाचन लड़ने से प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए थे। हालांकि अभी कादरी ने इस फैसले के खिलाफ राज्य स्तर पर अपील की है। 

मध्यप्रदेश: anwar qadri की पार्षदी बचाने पत्नी ने लगाई याचिका, लेकिन ये कर दी चूक, वापस ली

टैक्स जमा नहीं तो होगी कुर्की

इंदौर में 13 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन नगर निगम में हो रहा है। यह सभी बकायादार है। यदि आने वाले समय में राशि नहीं भरी जाती है तो फिर निगम और सख्ती करते हुए कुर्की की कार्रवाई करेगा।

मध्यप्रदेश इंदौर नगर निगम इंदौर anwar qadri अनवर कादरी उर्फ डकैत
Advertisment