/sootr/media/media_files/2025/12/13/vikramaditya-gate-2025-12-13-19-20-23.jpg)
BHOPAL. एमपी सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर विक्रमादित्य प्रवेश द्वार का भूमिपूजन सीएम मोहन यादव ने किया। द्वार भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर बनेगा। यह द्वार उज्जैन के विक्रमादित्य द्वार जैसा होगा।
सीएम ने फंदा का नाम हरिहर नगर रखने की घोषणा की। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने मृत्यु भोज और शादी में फालतू पैसा खर्च न करने की नसीहत दी है।
सिंहासन पर बैठेगी विक्रमादित्य की प्रतिमा
इस प्रवेश द्वार की कुल चौड़ाई 30 मीटर होगी। इसमें 5 मीटर का सेंट्रल वर्ज ग्रीनरी होगा। यह सिक्स लेन रोड पर तीन पिलरों पर बनेगा। बीच वाले पिलर के ऊपर विक्रमादित्य की प्रतिमा सिंहासन पर बैठेगी। बाहर के दोनों पिलरों पर हाथ की प्रतिमाएं लगेंगी।
दो पिलरों के बीच में झालर भी होगी। भोपाल के प्रमुख प्रवेश मार्गों के नाम महापुरुषों से होंगे। सीएम डॉ. मोहन ने 7 महीने पहले समरधा में भूमि पूजन किया था।
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...
ये भी पढ़ें...सिंहस्थ 2028 में शिप्रा के पवित्र जल से ही होगा स्नान, सीएम मोहन यादव ने बताया दो साल का रिपोर्ट कार्ड
सीएम ने बदला इस गांव का नाम
मुख्यमंत्री ने तूमड़ा हाईस्कूल की बिल्डिंग के लिए 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। फंदा में कॉलेज की बिल्डिंग के लिए भी राशि देने को कहा। धामनिया में उद्योग केंद्र बनाने की बात की। फंदा का नाम बदलकर हरिहर नगर रखने की भी घोषणा की।
इसस पहले कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा ने फंदा का नाम हरिहर नगर करने की मांग की। उन्होंने कहा, फंदा किसी फंदे की तरह लगता है।" साथ ही, सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल तूमड़ा में कॉलेज की बिल्डिंग बनाने की मांग की। उन्होंने बड़ा तालाब के गहरीकरण की भी मांग रखी।
शादी में जमीन-जायदाद मत मिटाना
शादी में जमीन-जायदाद मत मिटाना, सामूहिक विवाह सम्मेलन में करना। अपने परिवार को शक्तिशाली बनाओ। मैंने भी अपने बच्चों की शादी विवाह सम्मेलन से की। अपने परिवार में दो पैसे आएं, तो बचाओ। अनावश्यक दिखावा मत करो।
क्या बोले सीएम मोहन यादव
सीएम डॉ. मोहन ने कहा, आज का दिन अद्भुत है। आज बाबा महाकाल के इतिहास की शुरुआत हुई। विक्रमादित्य ने दो हजार साल पहले भारत को बचाया। उन्होंने तलवार के बल से रोम तक को खदेड़ा। विक्रमादित्य के विषय में जितना कहा जाए कम है। उनके जीवन में जनता भगवान थी। विक्रमादित्य की वीरता को पड़ोसी देशों ने भी माना। सोमनाथ का ध्वस्त मंदिर विक्रमादित्य ने बनवाया।
ये भी पढ़ें...सरकार के 2 साल पूरे होने पर सीएम मोहन यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मध्यप्रदेश उत्सव का भी करेंगे शुभारंभ
कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम ने कहा, कांग्रेस को सुख रास नहीं आता। वे कहते हैं कि योजना में मिले पैसे से माताएं दारू पीती हैं। कांग्रेस छोटे मन के हैं। इन्हें चुनाव के समय सबक सीखना चाहिए। राजधानी में अलग-अलग द्वार बनाए जाएंगे। भगवान श्री कृष्ण और सुदामा भी प्रदेश में पढ़े। सीएम ने कहा, कभी मित्रता मत छोड़ना। पीठ पीछे मदद कर, उसे एहसास मत होने देना। नदियों के प्रबंधन के लिए हम हर राज्य से जुड़ रहे हैं। नदी संरक्षण होगा और कई समस्याओं का हल होगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/1bf02302-168.jpg)